सबसे तेज 11 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने बाबर आजम; पाक ने श्रीलंका को हराया

खेल डेस्क. पाकिस्तान के बाबर आजम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। बाबर ने यह उपलब्धि 71वें मैच में हासिल की। कोहली को यह मुकाम पाने में 82 मैच लगे थे। आजम के शतक और उस्मान शिनवारी के पांच विकेट के वजह से पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 67 रन से हरा दिया। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। तीन मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे हो गया है।

हाशिम अमला शीर्ष पर
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक लगाने वालों की सूची में दक्षिण अफ्रीका हाशिम अमला शीर्ष पर हैं। उन्होंने 64 इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की थी। दूसरे स्थान पर भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अमला से एक इनिंग ज्यादा खेलकर 11 शतक लगाए हैं। यानी उन्होंने कुल 65 इनिंग में यह सफलता प्राप्त की थी। अब बाबर आजम ने विराट कोहली (82 इनिंग्स) को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। वो एक कैलेंडर ईयर (वनडे) में 1000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 इनिंग खेलकर यह उपलब्धि प्राप्त की जबकि जावेद मियांदाद ने इसके लिए 21 इनिंग्स खेली थीं।

पाकिस्तान की आसान जीत
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान 1- 0 से आगे हो गया। सोमवार रात उसने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हराया। कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। बाबर आजम ने 115 और फखर जमान ने 54 रन बनाए। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 305 रन बनाए। जवाब में उस्मान शिनवारी की तेज गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम कुछ खास न कर सकी। एफजी जयसूर्या ने 96, शनाका ने 68 और डिसिल्वा ने 30 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम 46.5 ओवर में 238 रन पर ऑल आउट हो गई। शिनवारी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा और आखिरी वनडे 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाबर आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n9maWp

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला