Posts

Showing posts from October, 2019

दिल्ली गैस चैंबर बनी: केजरीवाल; लिटन के बाद 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मास्क लगाकर अभ्यास किया

Image
खेल डेस्क. भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण के चलते स्टेडियम में मास्क पहनकर अभ्यास किया। गुरुवार को लिटन दास ने भी मास्क लगाकर प्रैक्टिस की थी। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली इस समय गैस चैंबर बन चुकी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया, जो बेहद खराब है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई। सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में 50 लाख से ज्यादा मास्क बांटे हैं। मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि वे प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें।’’ अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ‘‘हरियाणा की खट्टर और पंजाब की कैप्टन सरकार किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है। इसके कारण दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है। कल (गुरुवार) को लोगों ने यहां (दिल्ली में) पंजाब और हरियाणा भवन के सामने प्रद

1 नवंबर की सुबह बुध हो गया है वक्री, सभी राशियों पर होगा सीधा असर, किसे मिलेगा लाभ

Image
जीवन मंत्र डेस्क। 1 नवंबर की सुबह 4.35 बजे बुध ग्रह वृश्चिक राशि में वक्री हो गया है। वक्री रहते हुए ये ग्रह 7 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश करेगा। तुला शुक्र के स्वामित्व वाली ही राशि है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार 21 नवंबर को बुध फिर से मार्गी हो जाएगा। 5 दिसंबर से ये ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। बुध की वजह से व्यापार में होगी वृद्धि बुध करीब 36 दिनों तक वक्री रहेगा। इस ग्रह के वक्री होने से देश के व्यापार में वृद्धि होगी। मंदी का प्रभाव कम होगा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के योग भी बन सकते हैं। पूर्वोत्तर और पश्चिमी क्षेत्रों में वाद-विवाद हो सकते हैं। मध्य क्षेत्र में राजनीति में फेरबदल हो सकता है। कैसा रहेगा सभी राशियों पर वक्री बुध का असर मेष- इस राशि के लिए हानि के योग बन रहे हैं। इन्हें सावधान होकर काम करना होगा। वृषभ- इन लोगों को नौकरी में परेशानी हो सकती है। अधिकारियों के साथ तालमेल बनाने में कठिनाइयां हो सकती हैं। मिथुन- लाभ के योग बनेंगे। बुध के कारण इन लोगों को कार्यों में सफलता मिलेगी और

राजनीतिक विज्ञापनों को बंद करेगा ट्विटर, सीईओ जैक डोर्सी ने कहा- नए नियम 22 नवंबर से लागू होंगे

Image
गैजेट डेस्क. ट्विटर अब दुनियाभर में अपने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापन नहीं देगा। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने बुधवार रात 11 ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर राजनेताओं द्वारा दी जा रही गलत सूचनाओं पर चिंता जताते हुए यह फैसला लिया गया है। जैक डोर्सी ने कहा- 'आज के समय में विज्ञापन देने वालों के लिए इंटरनेट एक ताकतवर प्लेटफॉर्म बन गया है। लेकिन यह राजनीति के लिए घातक साबित हो सकता है। राजनीतिक विज्ञापनों से वोट को प्रभावित किया जाता है, जिससे करोड़ों लोगों की जिंदगियां प्रभावित होती हैं।' हालांकि, फेसबुक पहले ही साफ कर चुका है कि वह राजनीतिक विज्ञापनों को बंद नहीं करेगा। न ही प्रतिबंध लगाएगा। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा- 'राजनीतिक विज्ञापन राजस्व का प्रमुख स्रोत नहीं है। उनका मानना है कि इसके जरिए हर किसी को आवाज देना जरूरी है। लेकिन विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने से इससे केवल सत्ताधारियों को फायदा होगा।' उधर, अमेरिका की डेमोक्रेटिक नेता हिलेरी क्लिंटन ने राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन लगाने के ट्विटर के फैसले की सराहना की। उन्होंने फेसब

अयोध्या केस में फैसला आने की संभावना, इंदौर मैच के दौरान अतिरिक्त जवान तैनात होंगे

Image
खेल डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर को खेला जाएगा। इसी दौरान 17 नवंबर तक अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर इंदौर रेंज के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) वरुण कपूर ने टेस्ट के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का फैसला लिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम की दर्शक क्षमता 27 हजार है। एडीजीपी कपूर ने कहा, ‘‘यह मैच बहुत ही संवेदनशील समय में हो रहा है। पांच दिवसीय मैच के दौरान अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है। इसको ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जवान तैनात करने का फैसला कर लिया गया है। इन अतिरिक्त जवानों की व्यवस्था इंदौर संभाग के आठ जिलों से की जाएगी।’’ सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर एडीजीपी ने सायबर सेल को सोशल मीडिया पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। कपूर के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी व्यक्ति उन्माद फैलाने वाले पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi N

इंजीनियर ने कहा- चयनकर्ता अनुष्का को चाय परोसते हैं, रोहित बोले- उनके दिमाग में नहीं घुस सकता

Image
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने गुरुवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय चयनकर्ता भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोसने में व्यस्त थे। इंजीनियर ने चयनकर्ताओं की योग्यता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सभी ने मिलकर 10-12 टेस्ट मैच खेले हैं। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘सभी खबरें भद्दी, क्रूर और विद्वेषपूर्ण रही हैं। इसलिए आज मैंने अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि किसी के चुप रहने को उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए।’’ दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से इंजीनियर के आरोप पर सवाल पूछा गया तो वह भी भड़क गए। रोहित ने गुस्से के साथ कहा, “मैं फारुख इंजीनियर के दिमाग में तो नहीं घुस सकता कि वह क्या सोच रहे हैं। यह सवाल आप उनसे पूछिए कि वह ऐसा आरोप क्यों लगा रहे हैं।” ‘ऐसे व्यक्तियों के लिए दुख होता है’ आरोपों से गुस्साए चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इंजीनियर के बयान को घटिया बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस व्यक्ति के लिए दुख होता है जो घटिया बातों में उलझकर ऐसी बातें करता है। वह झूठे और तुच्छ आर

इंदौर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट का सबसे सस्ता टिकट 315 रुपए

Image
खेल डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 11 नवंबर से होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। एमपीसीए ने इस मुकाबले के टिकट रेट घोषित कर दिए हैं। दर्शक सभी टिकट ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकेंगे। केवल दिव्यांग दर्शकों को टिकट बॉक्स ऑफिस के माध्यम से खरीदने होंगे। मुकाबले का सबसे सस्ता टिकट 315 और सबसे महंगा टिकट 1845 रुपए होगा। दर्शक www.paytm.com और www.insider.in पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। विद्यार्थियों को टिकट पर विशेष छूट दी गई है और उनका सबसे सस्ता टिकट 262.50 रुपए होगा। अक्टूबर 2019 में भारत और न्यूजीलैंड टीमों के बीच हुए टेस्ट मैच के तुलना में इस बार टिकट की कीमत काफी कम है। उस दौरान सबसे सस्ता टिकट 400 और सबसे महंगा 3000 रुपए का था। टेस्ट सेंटर मिलने के बाद इंदाैर में यह दूसरा टेस्ट मैच है। पिछले टेस्ट में स्टेडियम में चारों दिन फुल रहा था। बांग्लादेश टीम की गिनती बड़ी टीमों में नहीं की जाती है, जिसके चलते इस बार टिकट रेट काफी कम रखे गए हैं। साउथ पवेलियनटिकट दर पवेलियन/गैलरी कीमत लोअर गैलरी 1476 अपर गैलरी 1845 ईस्ट स्टैंड (लोअर) 315 ईस्ट स

आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Image
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ दो मामलों में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट की तरफ से यह वारंट अखिलेश पति त्रिपाठी के कोर्ट में नहीं पेश होने पर जारी किया गया है। अखिलेश पर 2013 में दंगा फैलाने का आरोप है। इसके साथ ही अपने माता-पिता के नाम पर फर्जी मेडिकल बिल पास कराने का भी आरोप है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अखिलेश पति त्रिपाठी को अब गिरफ्तार भी कर सकती है। दरअसल, कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले में दोबारा सुनवाई होनी है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने 2013 में दंगे भड़काने की कोशिश की। मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई। दंगे फैलाने के मामले मे पुलिस की तरफ से तीन एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें गवाहों के अपने बयान से पलट जाने के बाद एक केस मे अखिलेश पति त्रिपाठी को कोर्ट ने बरी कर दिया था। वहीं, मेडिक्लेम घोटाले में भी पटियाला हाउस कोर्ट मे पेश होकर जमानत लेनी पड़ी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Non-bailable warrant issued against AAP MLA Akh

दिल्ली में 18 साल में 61 फीसदी बढ़ गया प्रदूषण, लाेगाें की उम्र 10 साल कम हो गई

Image
नई दिल्ली. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने यहां के लोगों की उम्र 10 साल कम कर दी है। पूरे उत्तर भारत में उम्र औसतन 7 साल कम हुई है। यह दावा शिकागो यूनिवर्सिटी की शोध संस्था एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट एट द यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो (ईपीआईसी) ने अपने विश्लेषण के जरिए किया है। गुरुवार को ईपीआईसी ने हिंदी वेबसाइट लॉन्च करते हुए यह विश्लेषण जारी किया। इस वेबसाइट (https://ift.tt/2wTrqjH) के माध्यम से कोई भी व्यक्ति दुनिया में जिस भी जगह रहता है, वहां उसकी औसत उम्र कितनी कम हुई है, यह जान सकता है। विश्लेषण के मुताबिक साल 1998 से 2016 के बीच गंगा के मैदानी इलाके (उत्तर भारत) में वायु प्रदूषण (हवा में पर्टीकुलेट मैटर यानी पीएम2.5 अाैर 10) 72 प्रतिशत बढ़ गया। इस पूरे इलाके में भारत की 40 प्रतिशत से अधिक आबादी रहती है। प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ने की वजह से उत्तर भारत के लोगों की औसत उम्र 7 साल कम हो गई। दिल्ली में यह 10 साल है। दरअसल 1998 मे दिल्ली में पर्टीकुलेट मैटर का प्रदूषण 70 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था जोकि 2016 में 113 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (61 फीसदी ज्यादा) हो गया। संस्था ने

पाकिस्तान के न्याेते पर उद्घाटन में जाने वालों को राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी

Image
नई दिल्ली.विदेश मंत्रालय ने गुरुवार काे कहा कि जाे लाेग करतारपुर काॅरिडाेर के लिए भारत के अाधिकारिक जत्थे का हिस्सा नहीं हैं या जिन्हें पाकिस्तान से न्याेता मिला है, उन्हें पाक जाने के लिए नियमानुसार राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी। मीडिया रिपाेर्ट्स में दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता नवजाेत सिंह सिद्धू 9 नवंबर को करतारपुर काॅरिडाेर के उद्घाटन पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का न्याेता स्वीकार कर चुके हैं। इस बारे में पूछने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि करतारपुर साहिब की यात्रा का मतलब पड़ोसी देश की यात्रा है। राजनीतिक हस्तियों एवं पाकिस्तान द्वारा आमंत्रित लोगों को यात्रा से पहले राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राजनीतिक हस्तियां या निमंत्रित लोग, जो सोचते हैं कि उन्हें राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी और उनके नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें इसका पता चल जाएगा। काेई अचरज वाली बात नहीं होनी है। मेरी समझ यह है कि ऐसी यात्राओं के लिए राजनीतिक मंजूरी लेने का सामान्य नियम लागू होगा।' उन्हाेंने बताया कि भारत ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने क

सचिन ने डे/नाइट टेस्ट को क्रिकेट के लिए अच्छा कदम बताया, बोले- ओस का असर दिखाई दे सकता है

Image
खेल डेस्क. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले भारतीय टीम के पहले डे/नाइट टेस्ट मैच को क्रिकेट के लिए एक अच्छा कदम बताया। उनके मुताबिक फ्लड लाइट में टेस्ट मैच होने पर फैन्स एकबार फिर क्रिकेट के पारंपरिक फॉर्मेट को देखने के लिए स्टेडियम तक आएंगे। हालांकि उनका कहना है कि ईडन गार्डन्स में होने वाला ये मैच तभी सफल होगा, अगर वहां ड्यू (ओस) का असर दिखाई ना दे। उनके मुताबिक ओस की वजह से नमी बढ़ने पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी समान रूप से परेशानी होती है। एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा, 'ये एक अच्छा कदम है लेकिन जब तक कि ओस परेशानी का कारण नहीं बनती, क्योंकि अगर ओस गिरने लगी तो फिर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स के लिए वहां कई परेशानियां खड़ी हो जाएंगी। क्योंकि गेंद अगर एकबार गीली हो जाती है तो ना तो फिर तेज गेंदबाज और ना ही स्पिनर्स उससे ज्यादा कुछ कर सकते हैं। कुल मिलाकर वहां गेंदबाजों की परीक्षा होने वाली है। लेकिन अगर वहां ओस नहीं मिली, तो ये निश्चित रूप से ये बेहद अच्छा साबित होगा।' डे/नाइट टेस्टमैच के दो पहलू बताए

नवंबर में आएगी देवउठनी एकादशी, तुलसी विवाह और पूर्णिमा, चातुर्मास होंगे समाप्त

Image
जीवन मंत्र डेस्क। 2019 का 11वां माह नवंबर शुरू हो गया है। इस माह में कई विशेष तिथियां आएंगी। हिन्दी पंचांग के अनुसार नवंबर में कार्तिक माह खत्म होगा और अगहन मास की शुरुआत होगी। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए किस तिथि पर कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं... शनिवार, 2 नवंबर को छठ पर्व है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और सूर्य की विशेष पूजा करने की प्राचीन परंपरा है। मंगलवार, 5 नवंबर को अक्षय नवमी है। इसे आंवला नवमी भी कहा जाता है। इस तिथि पर पानी में आंवले का रस मिलाकर स्नान करना चाहिए। आंवले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए। शुक्रवार, 8 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु विश्राम से जागेंगे और सृष्टि का संचालन संभालेंगे। देवउठनी एकादशी से सभी मांगलिक कर्म शुरू हो जाएंगे। इस दिन तुलसी विवाह करने की भी परंपरा है, तुलसी की पूजा करनी चाहिए। शनिवार, 9 नवंबर को चातुर्मास खत्म हो जाएंगे। मंगलवार, 12 नवंबर को कार्तिक माह की पूर्णिमा है। इस दिन नदियों में स्नान और दीपदान करने की परंपरा है। इस तिथि पर कार्तिक माह खत्म हो जाएगा। बुधवार, 13 नवंबर से नया हिन्दी

बांग्लादेश के लिटन दास ने मास्क लगाकर अभ्यास किया, गंभीर ने कहा- दिल्ली में मैच नहीं होना चाहिए

Image
नई दिल्ली. भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास ने गुरुवार को स्टेडियम में मास्क पहनकर प्रैक्टिस की। हालांकि, मुश्फिकुर रहिम और मुस्ताफिजुर रहमान टीम के अन्य खिलाड़ियों ने बगैर मास्क के अभ्यास किया। दिल्ली के कई इलाकों में इस समय वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया है। यह बेहद खराब स्थिति मानी जाती है। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि जब तक प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में नहीं आती, तब तक यहां कोई भी मैच नहीं होना चाहिए। गंभीर के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी मैच को दिल्ली से कहीं और शिफ्ट करने की मांग कर चुके। वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को ही कह दिया कि मैच अपने शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास करते हुए। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/349KEP0

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है सूरसम्हारम, 3 नवंबर को मनाया जाएगा

Image
जीवन मंत्र डेस्क. दक्षिण भारत में कार्तिक महीने की प्रतिपदा तिथि से षष्ठी तिथि (छठ) तक 6 दिवसीय उपवास किए जाते हैं। छठे दिन उपवास के समापन पर सूरसम्हारम पर्व मनाया जाता है। ये पर्व कार्तिकेय स्वामी यानी दक्षिण भारत में भगवान मुरुगन को समर्पित होता है। इस बार ये पर्व 3 नवंबर को पड़ रहा है। वहीं उत्तर भारत और अन्य राज्यों में इस षष्ठी तिथि कोस्कन्द षष्ठी व्रत किया जाता है।कार्तिक महीना भगवान कार्तिकेय के नाम पर है इसलिए इस महीने की षष्ठी तिथि और ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है। स्कन्द षष्ठी सूरसम्हारम पर्व को स्कन्द षष्ठी भी कहा जाता है। जो कि भगवान मुरुगन को समर्पित अत्यन्त महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे कन्द षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। स्कन्द षष्ठी पर्व तमिल हिन्दुओं द्वारा भी मनाया जाता है। स्कन्द षष्ठी का दिन चन्द्र माह के आधार पर तय किया जाता है तथा यह पर्व कार्तिक मास के छठे दिन आता है। स्कंद षष्ठी का व्रत और भगवान स्कंद की पूजा 3 नवंबर को की जाएगी। सूरसम्हारम पर्व कार्तिक माह के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से छठ तक 6 दिवसीय इस उत्सव का अन्तिम व सर्वाधिक महत्वपूर्ण दिवस सूर

अंक ज्योतिष के अनुसार आपके लिए कैसा रहेगा नवंबर माह का पहला दिन

Image
जीवन मंत्र डेस्क। शुक्रवार, 1 नवंबर का मूलांक 1 है और भाग्यांक 6 है। दिन अंक 6 और मासांक 2 है। न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार गणेश के अनुसार शुक्रवार को अंकों के विशेष योग रहेंगे। अंक 9 की अंक 2 और अंक 6 के साथ विरोधी युति बनी है। अंक 2 की अंक 1 के साथ प्रबल मित्र युति बनी है। अंक 6 की अंक 1 के साथ विरोधी युति है और अंक 2 के साथ मित्र युति बनी हुई है। अंकों के इन योगों की वजह से आपके लिए कैसा रहेगा नवंबर माह का पहला दिन शुक्रवार... अंक 1 ऑफिस के काम से संबंधित यात्रा हो सकती है। परिवार के लिए खास खर्च करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के मामले में संभलकर रहने की स्थिति रहेगी। क्या करें- विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। महत्वपूर्ण अंक- 3, महत्वपूर्ण रंग- पीला अंक 2 करियर के मामले में अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने की दिशा में आगे बढ़ने का समय आ गया है। अंतरंग संबंध सुख दे सकता है। मन प्रसन्न रह सकता है। क्या करें- सूर्य भगवान को जल में चावल डाल कर अर्घ्य अर्पित करें। महत्वपूर्ण अंक- 1, महत्वपूर्ण रंग- सुनहरा अंक 3 किसी निकट परिचित की मदद करना पड़ सकती है। कोई सुखद समाचार मिल सकता

इसे फेस्टिव सीजन श्याओमी ने बेचे कुल 1.2 करोड़ डिवाइस, पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ 85 लाख था

Image
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने इस फेस्टिव सीजन भारतीय बाजार में कुल 1.2 करोड़ डिवाइस बेचे। श्याओमी ने बताया कि 28 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच कंपनी ने भारत में स्मार्ट फोन, टीवी और अन्य गैजेट समेत कुल 1.2 करोड़ डिवाइस बेचे। कंपनी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस फेस्टिव सीजन में 40% ग्रोथ देखने को मिली। हेड ऑफ कैटेगरीज एंड ऑनलाइन सेल्स रघु रेड्डी ने बताया कि फेस्टिव सीजन हमेशा से ही श्याओमी के लिए सबसे बड़ा शॉपिंग सीजन रहा है, जिसे हम और हमारी टीम एमआई फैंस के साथ सेलिब्रेट करते हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी ने कुल 85 लाख स्मार्टफोन्स बेचे। इस साल सबसे ज्यादा डिमांडिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 रहा। कंपनी ने इस साल 6 लाख एमआई टीवी की बिक्री की। रेड्डी ने आगे बताया कि इस फेस्टिव सीजन हमे उम्मीद से ज्यादा सेल्स देखने को मिली। हमने अन्य प्लेटफार्म की तुलना में कहीं ज्यादा डिवाइस (1.2 करोड़) बेचे। पिछले साल हमने सिर्फ 85 लाख डिवाइस ही बेचे थे। श्याओमी डिवाइस में श्याओमी स्मार्टफोन समेत एमआई टीवी, एमआई इकोसिस्टम और एक्सेसरीज प्रोडक्ट शामिल है। कंपनी ने इन्हें एमआई ड

गूगल पे लाया बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर, फिंगरप्रिंट और फेस रिकॉग्नाइजेशन से होगा पेमेंट

Image
गैजेट डेस्क. गूगल अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म गूगल पे को पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बना दिया है। गूगल ने अपने ऐप में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर (2.100) वर्जन जोड़ दिया है। इस नए फीचर के बदौलत मनी ट्रांसफर करने के लिए यूजर को पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब पिन के अलावा फिंगरप्रिंट और फेस रिकॉग्नाइजेशन के जरिए भी ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड 10 डिवाइस में ही उपलब्ध है। इससे पहले गूगल पे यूजर ट्रांजेक्शन करने के लिए पिन का इस्तेमाल करते थे ताकि उनका ट्रांजेक्शन सुरक्षित रहे। लेकिन लेटेस्ट अपडेट में पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल ने ऐप में बायोमेट्रिक एपीआई का फीचर जोड़ा है जो पहले से तेज और सुरक्षित है। इसे पारंपरिक पिन सिक्योरिटी फीचर के रिप्लेसमेंट के तौर भी देखा जा रहा है। फिलहाल यह फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है। भारतीय यूजर्स को अभी भी यूपीआई पिन की मदद से ही पेमेंट करना होगा। यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड 10 डिवाइस में ही उपलब्ध है। एंड्रॉयड पुलिस कि रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही नए अपडेट को एंड्रॉयड 9 यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

शिव थापा और पूजा रानी ने ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में स्वर्ण जीता, आशीष को रजत पदक

Image
खेल डेस्क. भारत के बॉक्सर शिव शापा और पूजा रानी ने टोक्यो में गुरुवार को ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं, आशीष को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चार बार के एशियन पदक विजेता शिव ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में कजाखस्ता के राष्ट्रीय चैम्पियन और एशियन कांस्य पदक विजेता सानटाली टोलकायेव को 5-0 से हराया। वे राष्ट्रीय चैम्पियन हैं। शिव वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। दूसरी ओर, पूर्व एशियन गेम्स कांस्य पदक विजेता पूजा ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराया। उन्होंनेइस साल एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक भी अपने नाम किया था। वहीं, आशीष को 69 किलोग्राम भार वर्ग में जापान के सेवोन ओकाजावा ने हराया। निखत, सिमरनजीत, सुमित और वहलिंपुइया को कांस्य इससे पहले टूर्नामेंट में पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निखत जरीन ने 51 किलोग्राम और सिमरनजीत कौर ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था। पुरुषों में वहलिंपुइया 75 किलोग्राम और एशियन रजत पदक विजेता सुमित सांगवान ने 91वें किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। Download Dainik Bhaskar App to read Late

ब्रायन लारा ने कहा- स्टीव स्मिथ अच्छे लेकिन विराट कोहली लाजवाब; भारत को हराना मुश्किल

Image
खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज बताया। लारा के मुताबिक, स्टीव स्मिथ ने बैन के बाद जिस तरह टेस्ट क्रिकेट में वापसी की वो काबिल-ए-तारीफ है लेकिन कोहली का कोई जवाब नहीं। विंडीज के पूर्व कप्तान के मुताबिक, टीम इंडिया को घर में हराना पहले ही मुश्किल था लेकिन अब वो विदेश में भी सफलता हासिल कर रही है। हालांकि, वो अपने देश की क्रिकेट को लेकर खुश नहीं हैं। विराट बनाम स्टीव स्मिथ ‘खलीज टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में लारा ने क्रिकेट के कई मुद्दों पर बातचीत की। वर्तमान बल्लेबाजों पर उन्होंने कहा, “स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। बैन के बाद शानदार वापसी की। लेकिन, विराट कोहली लाजवाब हैं। उनकी तकनीक का कोई जवाब नहीं। उनकी बैटिंग देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लेकिन, यहां स्पर्धा भी है। केन विलियम्सन और जोए रूट जैसे शानदार बल्लेबाज भी खेल रहे हैं। स्मिथ की तकनीक अविश्वसनीय लगती है। लेकिन, वो लगातार इसी से रन बना रहे हैं।” भारतीय क्रिकेट का अच्छा दौर लारा वेस्ट इंडीज की टीम के प्रदर्शन से निराश हैं। लेकिन, टीम

बगैर भत्ते के भारतीय महिला टीम फंसी, मिताली समेत अन्य खिलाड़ियों के खाते में रु. जमा कराए

Image
खेल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम दैनिक भत्ता नहीं मिलने के कारण वेस्टइंडीज में फंस गई। शिकायत मिलने पर बीसीसीआई के नए अधिकारियों ने तुरंत मिताली राज समेत अन्य खिलाड़ियों के खाते में रुपए जमा कराए। भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी-20 की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है। बीसीसीआई अधिकारी ने इस सबके लिए महिला क्रिकेट के प्रभारी सबा करीम को जिम्मेदार बताया। अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि मेरी गणना सही है, तो अनुमति लेने के लिए करीम को 23 सितंबर को पहला मेल भेजा गया था। इसके बाद 25 सितंबर को पहला और दूसरा रिमाइंडर 24 अक्टूबर को भेजा था। इसके बाद उन्होंने अनुमति के लिए सीएफओ को ईमेल भेजा।’’ ‘खिलाड़ियों को कई तरह की परेशानियां हो सकती थीं’ अधिकारी ने कहा, ‘‘सीओए (प्रशासकों की समिति) के समय बहुत अच्छे काम हुए। इसके बावजूद हमें ऐसा दिन देखना पड़ा जब हमारी लड़कियां बिना पैसों के विदेश में मौजूद थीं। इसका कौन जि़म्मेदार है? यदि पूरी वित्तीय प्रक्रिया 18 सितंबर को शुरू की गई थी, तो दस्तावेजों के पूरा होने में 24 अक्टूबर तक का समय क्यों लगा? यदि इन नए पदाधिकारियों ने मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो हम ल

जो लोग अपनी सोच बड़ी रखते हैं, उन्हें जरूर मिलती है बड़ी कामयाबी

Image
जीवन मंत्र डेस्क। प्रचलित कथा के अनुसार पुराने समय में एक राजा अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए अपने राज्य में वेष बदलकर घूम रहे थे। राजा के साथ उनका मंत्री भी था। तभी कांटे वाली झाड़ियों की वजह से राजा कूर्ता फट गया। राजा ने मंत्री से कहा कि किसी दर्जी को तुरंत ढूंढो। मंत्री ने जल्दी ही एक दर्जी को ढूंढ लिया और उसे बताया की राजा प्रजा का हाल जानने निकले हैं और उनका कुर्ता फट गया है। तुम्हें उसे तुरंत सही करना है, जल्दी चलो। दर्जी अपने साथ सुई-धागा लेकर राजा के पास पहुंच गया। दर्जी ने बहुत ही अच्छी तरह राजा का कुर्ता सिल दिया। राजा उसके काम से बहुत खुश हुआ, क्योंकि कुर्ते में फटा हुआ हिस्सा अब दिख नहीं रहा था। प्रसन्न राजा ने दर्जी से कहा कि मांग लो जो तुम्हें चाहिए। दर्जी ने सोचा कि राजा से क्या मांगू। मेरा तो थोड़ा सा ही धागा लगा है। दो स्वर्ण मुद्राएं मांग लेता हूं, इससे ज्यादा तो इस छोटे से काम का पारिश्रमिक नहीं हो सकता है। दर्जी ने फिर सोचा कि कहीं राजा ये ना समझ ले कि इतने से काम की मैंने ज्यादा मुद्राएं मांग ली हैं, राजा मुझे सजा दे देगा। उसने राजा से कहा कि महाराज छोटा सा

बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर ने द्रविड़ से कहा- 12 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराएं

Image
खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन ने हितों के टकराव मामले में राहुल द्रविड़ को 12 नवंबर को बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। उन्होंने आगे की सुनवाई और स्पष्टीकरण के लिए पूर्व कप्तान बुलाया है। 46 साल के द्रविड़ के खिलाफ मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने हितों के टकराव का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद 26 सितंबर को पूर्व कप्तान ने मुंबई में निजी सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा था। द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख होने के साथ-साथ इंडिया सीमेंट्स समूह के उपाध्यक्ष भी हैं। इंडिया सीमेंट ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक भी है। वे एनसीए के प्रमुख बनने से पहले इंडिया-ए और इंडिया अंडर-19 टीम के कोच थे। द्रविड़ ने कहा था- इंडिया सीमेंट्स से अवैतनिक छुट्टी ली है बीसीसीआई के पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘जैन ने बुधवार रात द्रविड़ को पत्र लिखकर उन्हें नई दिल्ली में 12 नवंबर को सुनवाई के लिए पेश होने को कहा है। इस दौरान गुप्ता का पक्ष भी सुना जाएगा।’ द्रविड़ इस मामले में पहले ही अपन