बगैर भत्ते के भारतीय महिला टीम फंसी, मिताली समेत अन्य खिलाड़ियों के खाते में रु. जमा कराए
खेल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम दैनिक भत्ता नहीं मिलने के कारण वेस्टइंडीज में फंस गई। शिकायत मिलने पर बीसीसीआई के नए अधिकारियों ने तुरंत मिताली राज समेत अन्य खिलाड़ियों के खाते में रुपए जमा कराए। भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी-20 की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है।
बीसीसीआई अधिकारी ने इस सबके लिए महिला क्रिकेट के प्रभारी सबा करीम को जिम्मेदार बताया। अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि मेरी गणना सही है, तो अनुमति लेने के लिए करीम को 23 सितंबर को पहला मेल भेजा गया था। इसके बाद 25 सितंबर को पहला और दूसरा रिमाइंडर 24 अक्टूबर को भेजा था। इसके बाद उन्होंने अनुमति के लिए सीएफओ को ईमेल भेजा।’’
‘खिलाड़ियों को कई तरह की परेशानियां हो सकती थीं’
अधिकारी ने कहा, ‘‘सीओए (प्रशासकों की समिति) के समय बहुत अच्छे काम हुए। इसके बावजूद हमें ऐसा दिन देखना पड़ा जब हमारी लड़कियां बिना पैसों के विदेश में मौजूद थीं। इसका कौन जि़म्मेदार है? यदि पूरी वित्तीय प्रक्रिया 18 सितंबर को शुरू की गई थी, तो दस्तावेजों के पूरा होने में 24 अक्टूबर तक का समय क्यों लगा? यदि इन नए पदाधिकारियों ने मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो हम लड़कियों को बिना भत्ते के कई तरह की परेशानियां हो सकती थीं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MZQkp1
Comments
Post a Comment