Posts

Showing posts from March, 2020

क्रिकेट क्लब लंकाशायर के चेयरमैन की मौत; हंगरी की तैराक बोग्लार्का और ब्राजील के स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संक्रमित

Image
पाकिस्तान के स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान के बाद कोरोनावायरस (कोविड 19) के कारण खेल जगत में दूसरी मौत हुई है। यह दोनों घटनाएं इंग्लैंड में ही हुईं। इस बार लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस की मौत हो गई। वे 71 साल के थे। हांलाकि लंकाशायर ने बयान में उनके निधन का कारण नहीं दिया है, लेकिन क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी मौत कोरोनावायरस के कारण ही हुई है। हंगरी की तैराक बोग्लार्का कपास और ब्राजील में क्रूजीरो स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जोस दलाई रोचा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। लंकाशायर के मुख्यकारी अधिकारी अधिकारी डेनियल गिडने ने कहा- दोस्त डेविड हॉजकिस को खोकर पूरी तरह से टूट चुका हूं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉजकिस करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे। वे 1998 में लंकाशायर से जुड़े थे और अप्रैल 2017 से चेयरमैन पद पर कार्यरत थे। वे इससे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन भी रहे थे। दुनियाभर में 42 हजार से ज्यादा मौत दुनियाभर में कोरोनावायरस से 8 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन मे

भारतीय फुटबॉलर्स ने मदद का हाथ बढ़ाया; हॉस्पिटल के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पार्किंग और स्टोरेज स्पेस खोला

Image
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनियाभर में सभी खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में भारतीय फुटबॉलर्स ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की राशि जमा कराई है। इससे पहले क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, बीसीसीआई और गौतम गंभीर समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी मदद की है। वहीं, इंग्लैंड में एमसीसी ने हॉस्पिटल के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पार्किंग और स्टोरेज स्पेस खोल दिया है। नेशनल हेल्थ सर्विस का स्टाफ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं। यही कारण है कि जरूरत के समय में राष्ट्रीय टीम के हम सभी खिलाड़ी एक साथ आए हैं और हम सबने राशि दी है जो कि पीएम-राहत कोष भेजी गई है। हम यहां (ट्विटर पर) इसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं ताकि यह अन्य ऐसे लोग भी दान करें, जो सक्षम हैं।’’ मिडफील्डर हल्दर बच्चों को खाना खिला रहे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बच्चों को भोजन मुहैया करा रहे हैं। हल्दर ने क

रवींद्र जडेजा फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आए, कहा- यह मुझे हर समय पसंद आता है

Image
विश्व के सभी 195 देश को अपनी चपेट में चुके कोरोनावायरस के कारण भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान भारत समेत दुनियाभर में सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। ऐसे में सभी खिलाड़ी लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में हैं। इसी दौरान भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा मंगलवार को अपने फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आए। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि घुड़सवारी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। देश में कोरोना संक्रमण ने 29 राज्यों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले। देश में अब कोरोना के कुल केस 1397 हो गए हैं। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है। जडेजा ने लोगों से घर में रहने की अपील की रविंद्र जडेजा इससे पहले जिम में रनिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। तब उन्होंने ट्वीट किया था, रनिंग ही मेरी ताकत है। यह मेरे शरीर को हर समय स्वस्थ रखती है। साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लोगों से लॉकडाउन का

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अब 2022 में होगी, बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तारीख में बदलाव संभव

Image
खेल डेस्क. अमेरिका के यूजीन में अगले साल होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 2022 में होगी। टोक्यो ओलिंपिक की नई तारीख आने के बाद यह फैसला लिया गया। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 6 से 15 अगस्त तक होनी थी। जबकि टोक्यो गेम्स अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है। दोनों टूर्नामेंट की तारीख टकराने के कारण एथलेटिक्स की वर्ल्ड बॉडी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में कराने का फैसला किया। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा, ‘हम ओलिंपिक की नई तारीखों का स्वागत करते हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और स्पर्धा के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।’ वर्ल्ड एथलेटिक्स ने साथ ही कहा, ’हम कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन से भी चर्चा करेंगे क्योंकि बर्मिंघम में 2022 में 27 जुलाई से 7 अगस्त तक कॉमनवेल्थ गेम्स भी होने हैं।’ स्पेन में होगी बैडमिंटन चैम्पियनशिप बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि अगले साल स्पेन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदल सकती है क्योंकि उसी समय टोक्यो ओलिंपिक होना है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘हमें पता है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदलना जरूरी है। हम मेजबान स्पेन से बात कर जल

टी-20 वर्ल्ड कप टला तो अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल संभव, रद्द होने पर खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी

Image
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण टी-20 लीग आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। इस बीच बीसीसीआई अब अक्टूबर-नवंबर में लीग को आयोजित कराना चाह रही है। यह तभी संभव है जब अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप टल जाए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आयोजित करने पर विचार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है। इससे स्थिति बदल सकती है।’ अधिकारी ने कहा कि अगर आईसीसी मौजूदा स्थिति को देखकर वर्ल्ड कप टाल देती है, तभी हम इसके बारे में सोच सकते हैं। वर्ल्ड कप स्थगित करना अंतिम विकल्प होगा।’ आईपीएल नहीं हुआ तो सैलरी भी नहीं मिलेगी आईपीएल का मौजूदा सीजन नहीं हुआ तो खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी। फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट शुरू होने के एक हफ्ते पहले 15% सैलरी दी जाती है। 65% टूर्नामेंट के दौरान जबकि बाकी 20% टूर्नामेंट के अंत में दी जाती है। इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा कि आईपीएल के नहीं होने से भारी नुकसान होगा। इस कारण घर

त्रिपुरा में 14 एकड़ पर बनेगा देश का पहला मंदिर जहां होंगी 51 शक्तिपीठों की रिप्लिका

Image
भोपाल. आज चैत्र नवरात्र की महाष्टमी तिथि है। माता की आराधना चरम पर है। त्रिपुरा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुरसुंदरी मंदिर के पास ही दुनिया का पहला ऐसा मंदिर बन रहा है, जिसमें सारे 51 शक्तिपीठों की प्रतिकृति होगी। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से लगभग 3 किमी दूरी पर उदयपुर-मौजा रोड पर स्थिति फुलकुमारी गांव में लगभग 14.2 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। मंदिर निर्माण के लिए तय बजट लगभग 44 करोड़ रुपए का है। त्रिपुरा पर्यटन विभाग के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण स्वदेश दर्शन योजना के तहत किया जा रहा है। देवी पुराण के मुताबिक 108 शक्तिपीठ पूरी दुनिया में हैं, इनमें से 51 शक्तिपीठों को ग्रंथों में मान्यता दी गई है। ये 51 शक्तिपीठ अविभाज्य आर्यावर्त का अंग थे लेकिन अब विभाजन के बाद भारत में कुल 38 शक्तिपीठ हैं, नेपाल में 3, बांग्लादेश में 5, पाकिस्तान में 2 और श्रीलंका-तिब्बत में एक-एक शक्तिपीठ है। भारत में इस समय एक भी ऐसा मंदिर नहीं है, जहां सारे 51 शक्तिपीठों के दर्शन हो सकें। लगभग 8 महीने की प्लानिंग के

5 मिनट में पता लग जाएगी मरीज के दिल और फेफड़ों की हालत, डॉक्टर ऐप के जरिए कर निगरानी सकेंगे

Image
नई दिल्ली (अमित कुमार निरंजन). जानलेवा कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने के लिए दुनियाभर के मेडिकल साइंटिस्ट और टेक्निकल एक्सपर्ट तमाम प्रयासों में जुटे हुए हैं। देश में मानव संसाधन विकास मंत्रालय(एमएचआरडी) और अखिल भारतीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद(एआईसीटीई) द्वारा कोराना पर कराए गए आइडियाथॉन में कई इनोवेशन सामने आए। ये सभी साधन इजी टू यूज और इजी टू मूव हैं। मुंबई के एक स्टार्ट अप ने दिल की धड़कन और लंग्स में मौजूद फ्लूइड जांचने वाली डिवाइस बनाई है, जो कोरोना के लक्षणों की 90% तक सही जानकारी सिर्फ पांचमिनट में दे सकती है। वहीं, सेना के लिए रोबोट बनाने वाले पुणे के स्टार्टअप ने वेंटिलेटर की तरह ऑक्सीजन देने वाली इजी टू मूव डिवाइस बनाई है, जिसे अंबू एयर नाम दिया गया है। एमएचआरडी के इनोवेशन सेल डायरेक्टर डॉ मोहित गंभीर ने बताया कि आइडियाथॉन में आए इनोवेशन के बारे में डीएसटी और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट बोर्ड से जानकारी साझा की गई है। उन्होंने इनपर काम भी शुरु कर दिया है। ईजी टू यूज और ईजी टू मूव हैं: ये इनोवेटिव मेडिकल इंस्ट्रूमेंट मुंबई स्थित अभया इन्फॉर्मेशनटेक्नॉलॉजी एलएलपी स्टार्टअप के सीईओ तर

विशेषज्ञ बोले- जांच के मामले में भारत बहुत पीछे, शायद इसीलिए संक्रमितों की संख्या कम

Image
(पवन कुमार). देश में काेराेनावायरस के मरीजाें की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन जांच का दायरा नहीं बढ़ रहा है। सरकार ने जांच के जो मानक तय किए हैं, उनके मुताबिक भी शत-प्रतिशत जांच नहीं होरही है। विशेषज्ञों के अनुसार सरकार का अगर यही रवैया रहा, तो आने वाले समय में भीषण नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।21 दिन का लॉकडाउनतभी कारगर होगा, जब कोरोना के संदिग्धों की बड़ी संख्या में जांच की जाएगी। सर गंगाराम अस्पताल के सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार सिंह कहते है कि एक पाॅजिटिव मरीज भी लॉकडाउन तोड़ता है तो समाज में बीमारी फैला देगा। सरकार जांच की क्षमता बढ़ाए। उनकी भी जांच करे, जिनके किसी के संपर्क में आने की आशंका है। इटली, स्पेन, फ्रांस और दक्षिण कोरिया में अधिक से अधिक जांच के बाद पाॅजिटिव लोगोंकोअलग किया जा रहा है, ताकि वायरस पर अंकुश लगे। इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बैलियरी साइंसेज के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने भी अधिक से अधिक जांच की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के 80% से ज्यादा मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। लेकिन यदि मरीज को बीमारी का पता नहीं होगा,

देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बोले- संसाधनों और पैसों की कोई कमी नहीं, संक्रमण से नुकसान देखकर मन दुखी है

Image
नई दिल्ली. एक तरफ भारत समेत विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। देश के सभी 29 राज्यों को इस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं रात 8.30 के आसपास स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के कुल 1397 केस होने की जानकारी दी है। फिलहाल 124 लोग स्वस्थहोकर घर लौट चुके हैं। वहीं अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी। इसी मुद्दे पर देश के स्वास्थ्य मंत्री ने चिंता जताई है। उन्होंने दैनिक भास्कर को मामले से संबंधित एक इंटरव्यू भी दिया है। एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि संसाधनों और पैसों की कोई कमी नहीं है। संक्रमण की वजह से जो नुकसान हुआ है, उससे ज्यादा मन दुखी है। वहीं सरकार और राज्य सरकारें इस मामले में गंभीरता से विचार कर सुरक्षात्मक कदम उठा रही हैं। दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने बीमारी से संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए। पढ़ें इंटरव्यू...... प्रश्न 01-कोविड-19 पर नियंत्रण के प्रयास पर लोगों ने संतोष जताया है। लोग जानना चाहते हैं कि क्या भारत ने प्रोएक्टिव कदम उठाए हैं? उत्तर- हमने पोलियो को न केवल भारत बल्कि समूचे दक्षिण एशिया से सम

महीने के पहले दिन ठीक नहीं है ग्रहों की स्थिति, 7 राशियों को रहना होगा संभलकर

Image
जीवन मंत्र डेस्क. 1 अप्रैल, बुधवार यानी आज चंद्रमा आर्द्रा नक्षत्र में रहेगा। जिससे मुसल नाम का अशुभ योग बन रहा है। वहीं चंद्रमा मिथुन राशि में राहु के साथ रहेगा। जिससे कुछ लोगों के लिए दिन तनावभरा हो सकता है। आज कई लोगों को परिवार और सेहत के साथ ही आर्थिक मामलों को लेकर चिंता हो सकती है। एस्ट्रोलॉजर बेजानदारूवाला के अनुसार 12 में से 7 राशियों को दिनभर संभलकर रहना होगा और अन्य 5 राशियों को सितारों का साथ मिलेगा। एस्ट्रोलॉजर बेजानदारूवाला के अनुसार आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष - पॉजिटिव - आपका रिश्ता वापस सामान्य हो जाएगा, और आप के परिवार के बीच आपसी गर्मजोशी होगी। जैसे-जैसे महीने आगे बढ़ेगा, प्रेम संगतता बेहतर होती जाएगी और आपके परिवार के साथ एक अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपके पारिवारिक जीवन के लिए यह दिन सामान्य रहने वाला है। नेगेटिव - घर-परिवार वालों के साथ आपको समय बिताने का अवसर मिलेगा। लेकिन ये समय नाकाफी हो सकता है। इस समय माता जी आपका विशेष ख़्याल रखेंगी। अगर आप घर से दूर हैं तो उन्हें आपकी चिंता भी सता सकती है। ऐसे में उन्हें रोज़ाना फोन करें और अपना हालचाल भी बताएँ। लव

रामनवमी 2 नवंबर को, पुत्रकामेष्टि यज्ञ से हुआ था श्रीराम का जन्म

Image
जीवन मंत्र डेस्क. हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाता है। ग्रंथों के अनुसार त्रेतायुग में इस तिथि पर पुनर्वसु नक्षत्र में श्रीराम का जन्म हुआ था। इस बार ये महापर्व 2 अप्रैल, गुरुवार को मनाया जाएगा।श्रीराम के जन्म समय के दौरान ग्रहों की स्थिति शुभ स्थिति और दुर्लभ योग भी बन रहे थे। इस दिन पांच ग्रह अपनी उच्च राशि में स्थित थे। सूर्य, मंगल, बृहस्पति, शुक्र और शनि के उच्च राशि में स्थित होने से राजयोग और पंचमहापुरुष योग भी बने थे। इन ग्रहों के शुभ प्रभाव से त्रेता युग में राजा दशरथ के यहां भगवान विष्णु के अवतार यानी मर्यादा पुरुषोत्तम के रुप में ज्ञानी, तेजस्वी और पराक्रमी पुत्र का जन्म हुआ। राम जन्म की कथा पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम का अवतार त्रेता युग में हुआ था। अयोध्या के राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया और यज्ञ से प्राप्त खीर की। दशरथ ने अपनी प्रिय पत्नी कौशल्या को दे दिया। कौशल्या ने उसमें से आधा हिस्सा कैकेयी को दिया इसके बाद दोनों ने अपने हिस्से से आधा-आधा खीर तीसरी पत्नी सुमित्रा को दे दिया। इस खीर के सेवन से चै

महीने के पहले दिन अपना नजरिया सकारात्मक रखने, कन्फ्यूजन से दूर रहने और सफलता मिलने के संकेत

Image
जीवन मंत्र डेस्क. बुधवार, 1 अप्रैल 2020 को महीने के पहले दिन 12 में से 7 राशियों के लिए टैरो कार्ड्स अपना नजरिया सकारात्मक रखने, कन्फ्यूजन से दूर रहने और सफलता मिलने के संकेत दे रहे हैं। वहीं, 5 राशियों के लिए दिन सामान्य या मिलेजुले परिणाम देने वाला रहेगा। मेष राशि वालों के लिए अपनी इच्छाओं को दूसरों पर ना थोपने की सलाह, वृष राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण फैसलों को कुछ समय टालने के संकेत, मिथुन राशि वालों के लिए पुराने प्रोजेक्ट पूरे होने का है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से। मेष - Three of Coins आज का दिन आपके लिए अपना नजरिया दुरूस्त करने का है। यदि आपके पक्ष में कुछ काम नहीं हो रहा है, तो आपको दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता है। अपनी इच्छाओं को दूसरों पर थोपने की कोशिश ना करें। कुछ परेशानियां आपके सामने आज हो सकती हैं लेकिन आप इनसे आसानी से निपट पाएंगे। दिन कुल मिलाकर आपके लिए कुछ चुनौतियों के साथ सकारात्मक है। वृषभ - The Sun आज का दिन आपके लिए हर तरह की दुविधा से बचकर काम करने का है। आपका दिमाग आपके रास्ते में आने वाले हर विचार और निर्णय को

इस महीने ठीक नहीं रहेगी ग्रहों की स्थिति, 7 राशियों को रहना होगा संभलकर

Image
जीवन मंत्र डेस्क. अप्रैल में सिर्फ 2 ही ग्रह राशि बदलेंगे। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्रा के अनुसार इस महीने बुध कुंभ से मीन राशि में जाएगा और सूर्य मीन से मेष में प्रवेश करेगा। इनके अलावा मंगल, बृहस्पति, शुक्र, शनि और राहु-केतु की राशियों में बदलाव नहीं होगा। इस कारण पिछले कुछ दिनों से परेशान चले रहे लोगों की स्थिति में बदलाव नहीं हो पाएगा और 12 में से 7 राशियों के लिए समय अशुभ रहेगा। वहीं अन्य 5 राशियों के लिए समय ठीक नहीं रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. मिश्रा के अनुसार 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये महीना मेष - इस महीने आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। महत्वपूर्ण लेन-देन हो सकता है। काम की जल्दबाजी करने से बचना होगा। वरना गड़बड़ भी हो सकती है। भूमि, भवन आदि की खरीदी-बिक्री करते समय सावधानी रखें। आपके साथ धोखा होने की भी संभावना है। इस महीने आपकी इनकम भी बढ़ सकती है। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार भी महीने के अंत में मिल सकता है। माता-पिता की मदद से जमीन या भवन संबंधी फायदा भी आपको मिल सकता है। वृष - इस महीने आपको सरकारी काम में किसी की मदद मिल सकतीे है। ऑफिस में अधीनस्थ कर्

पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली ने कहा- रोहित मेरे आदर्श, उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं

Image
खेल डेस्क. पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली ने कहा है कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा उनके आदर्श हैं और वे उनकी तरहबल्लेबाजी करना चाहते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हैदर भारतीय बल्लेबाज की तारीफ कर रहे हैं। हैदर ने कहा- रोहित का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। मैं अपने खेल मैं यही चाहता हूं। हाल में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफऱ ने भी कहा था कि मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में रोहित की खेल को लेकर समझ सबसे अच्छी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज हैदर ने हाल ही में हुए पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेलते हुए 9 मैच में 239 रन बनाए थे।हैदर ने 7 फर्स्ट क्लास मैच में 645 रन, जबकि 15 टी-20 में 301 रन बनाए हैं।इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने उनकी तुलना बाबर आजम और विराट कोहली से की थी। इस पर हैदर ने कहा था कि वे चाहते हैं कि लोग उनकी तुलना हमवतन बाबर आजम से करे न कि भारतीय कप्तान से। रमीज ने कहा- हैदर को बल्लेबाजी में निरंतरता लानी होगी रमीज के मुताबिक, हैदर को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और अपने प्रदर्शन में

इन 6 सस्ते स्मार्टफोन में खेल सकते हैं पबजी जैसे हैवी गेम्स, 15 हजार से कम है इनकी कीमत

Image
गैजेट डेस्क. गेमिंग फोकस्ड स्मार्टफोन की बात करें तो यह काफी महंगे होते हैं। इनके लिए 35 हजार से 40 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन हर गेमिंग लवर इन्हें अफॉर्ड नहीं कर पाता। ऐसे में अगर आप एक ऐसे गेमिंग फोन की तलाश में है जो सस्ता भी हो और गेमिंग के लिए बढ़िया हो तो हम 15 हजार से कम कीमत के कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए है, जिनमें आप पबजी जैसे गेम आसानी से खेल सकते हैं... श्याओमी पोको F1, कीमत 14990 रुपए वैसे को यह स्मार्टफोन मार्केट में थोड़ा पुराना है लेकिन अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बदौलत यह आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है। पोको एफ1 के 6 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14990 रुपए है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है और एड्रिनो 630 जीपीयू है जिसकी बदौलत आसानी से हैवी गेम्स खेले जा सकते हैं। बेसिक स्पेसिफिकेशन प्रोसेसर ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845, एड्रिनो 630 जीपीयू रैम 6GB स्टोरेज 64GB/128GB कैमरा 12MP+5MP (रियर), 20MP (फ्रंट) डिस्प्ले 6.2 इंच बैटरी 4000 एमएएच रेडमी नोट 8 प्रो, शुरुआती कीमत 13999 रुपए इस फोन में गेमिं

अप्रैल में 9 में से 6 ग्रह नहीं बदलेंगे राशि, 13 अप्रैल को होगा सूर्य का राशि परिवर्तन

Image
जीवन मंत्र डेस्क. ज्योतिष में नौ ग्रह बताए गए हैं, ये सभी नौ ग्रह 12 राशियों विचरण करते रहते हैं। ग्रहों की स्थिति का हमारे जीवन पर सीधा असर होता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए अप्रैल 2020 में ग्रहों की कैसी स्थिति रहेगी और ग्रहों के अशुभ असर से बचने के लिए लिए कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं... सूर्य- ग्रहों का राजा सूर्य माह की शुरुआत में मीन राशि में है। 13 अप्रैल को ये ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेगा। इसी के साथ खरमास भी समाप्त हो जाएगा। चंद्र- मिथुन राशि के चंद्र के साथ अप्रैल की शुरुआत होगी। 2 अप्रैल की सुबह ये ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेगा। 4 तारीख की दोपहर सिंह राशि में जाएगा। इसके बाद हर ढाई दिन में ये ग्रह राशि बदलेगा। मंगल- इस माह मंगल मकर राशि में रहेगा। बुध- अभी ये ग्रह कुंभ राशि में है। 7 अप्रैल को ये ग्रह मीन राशि में जाएगा। 24 अप्रैल को बुध मेष राशि में प्रवेश करेगा। गुरु- देवताओं के गुरु बृहस्पति मकर राशि में ही रहेगा। शुक्र- पूरे माह ये ग्रह वृष राशि में रहेगा। शनि- शनि अप्रैल माह में मकर राशि में रहेगा। राहु-केतु- ये

अप्रैल में आएगी राम नवमी और अक्षय तृतीया, इन तिथियों पर करें विष्णुजी की विशेष पूजा

Image
जीवन मंत्र डेस्क. नए माह अप्रैल में भगवान विष्णु के अवतार श्रीराम और परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इन तिथियों भगवान विष्णु को पीले वस्त्र अर्पित करना चाहिए। जानिए इस माह में कब कौन सी खास तिथि आएगी और इन तिथियों पर कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं... > बुधवार, 1 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। इस दिन दुर्गा माता को लाल फूल और लाल चुनरी चढ़ाएं। व्रत करें। गरीब व्यक्ति को दान करें। > गुरुवार, 2 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का अंतिम है। इसी दिन श्रीराम नवमी भी मनाई जाएगी। गुरुवार को दुर्गा मां की पूजा के साथ ही कन्याओं को दान-दक्षिणा जरूर दें। इसी तिथि पर श्रीरामचरित मानस की जयंती भी मनाई जाती है। श्रीराम के साथ ही भगवान विष्णु और श्रीरामचरित मानस की विशेष पूजा करें। श्रीहरि को पीले वस्त्र चढ़ाएं। > शनिवार, 4 अप्रैल को कामदा एकादशी है। इस तिथि विष्णुजी के लिए व्रत करें। सूर्यास्त के बाद तुलसी पूजा करें। > सोमवार, 6 अप्रैल को भगवान महावीर की जयंती है। इस तिथि पर महावीर स्वामी का अभिषेक करें। > मंगलवार, 7 अप्रैल को व्रत की पूर्णिमा है। इसके बाद बुधवा

देवी महागौरी की पूजा से खत्म होते हैं पाप और बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा

Image
जीवन मंत्र डेस्क. चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा की पूजा महागौरी स्वरूप में की जाती है। मार्कंडेय पुराण के अनुसार शुभ-निशुम्भ से पराजित होकर देवतागण गंगा के तट पर जिस देवी की प्रार्थना कर रहे थे वह महागौरी हैं। देवी महागौरी के अंश से ही कौशिकी का जन्म हुआ जिसने शुम्भ निशुम्भ के प्रकोप से देवताओं को मुक्त कराया। यह देवी गौरी शिव की पत्नी हैं। इन्ही की पूजा शिवा और शाम्भवी के नाम से भी की जाती है। गोस्वामी तुलसीदास के अनुसार इन्होंने शिवजी को प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या का संकल्प लिया था। जिससे इनका शरीर काला पड़ गया था। इनकी तपस्या से प्रसन्न होकर जब शिव जी ने इनके शरीर पर पवित्र गंगाजल डाला तब वह विद्युत के समान पूरी तरह कांतिमान और गौर हो गया। तभी से इनका नाम महागौरी पड़ा। देवी महागौरी का स्वरूप देवी महागौरी का रंग अत्यंत गौरा है। इनकी उम्र आठ वर्ष बताई गई हैं। इनकी चार भुजाएं हैं। वाहन बैल है। देवी के दाहिने ओर के ऊपर वाले हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले हाथ में त्रिशूल है। बाएं ओर के ऊपर वाले हाथ में डमरू और नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा है। इनका स्वभाव अति शांत है।

वॉर्नर ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्थन में सिर मुंडवाया, कोहली और स्मिथ को चुनौती दी

Image
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्थन में मंगलवार को अपना सिर मुंडवा लिया। उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करने के साथ लिखा- कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के समर्थन में मैंने अपना सिर मुंडवाने का फैसला लिया। मैंने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के वक्त ऐसा किया था। वीडियो शेयर करने के साथ ही वॉर्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और साथी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को यह चैलेंज दिया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोनावायरस को 11 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today डेविड वॉर्नर आईपीएल मेें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ULYCU4

2020 का चौथा माह, जन्म तारिख के आधार आपके लिए कैसा रहेगा 30 अप्रैल तक का समय

Image
जीवन मंत्र डेस्क. 2020 का चौथा माह अप्रैल कुछ लोगों के लिए सफलता लेकर आ रहा है, जबकि कुछ लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार अंक ज्योतिष से भी भविष्य से जुड़ी बातें मालूम की जा सकती हैं। जानिए आपके लिए ये माह यानी 30 अप्रैल तक का समय कैसा रह सकता है... जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10,19 या 28 है सुख-सुविधाओं पर खर्च होगा। घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। धन संबंधी नई योजनाओं पर काम करना पड़ सकता है। थकान हो सकती है। जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है पुरानी योजनाओं में सुधार करना पड़ सकता है। व्यापार के लिए समय धैर्य से काम करने का है। नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। जिन लोगों की जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है सोच-समझकर काम करेंगे तो अच्छा रहेगा। यात्रा से बचें। मित्रों की मदद से परेशानियां हल हो सकती है। लाभ के अवसर मिल सकते हैं। जीवन साथी की मदद मिलेगी। जिन लोगों की जन्म तारीख 4,13, 22 या 31 है वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन आपके काम आ सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चि

BS6 हुंडई वरना लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.31 लाख रुपए, सेगमेंट की पहली कार जिसमें है वायरलेस चार्जिंग समेत 8 नए फीचर्स

Image
ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी पॉपुलर सेडान का वरना का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट 15.10 लाख रुपए का है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। कार में मैकेनिकल और फीचर अपडेट्स के अलावा 8 ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। वैरिएंट वाइस कीमत मॉडल कीमत वरना 1.5 MPI MT S वरना 1.5 MPI MT SX वरना 1.5 MPI CVT SX वरना 1.5 MPI MT SX(O) वरना 1.5 MPI CVT SX(O) वरना 1.0 TRUBO DCT SX(O) वरना 1.5 CRDi MT S+ वरना 1.5 CRDi MT SX वरना 1.5 CRDi AT SX वरना 1.5 CRDi MT SX(O) वरना 1.5 CRDi AT SX(O) 9.31 लाख रुपए 10.70 लाख रुपए 11.95 लाख रुपए 12.60 लाख रुपए 13.85 लाख रुपए 13.99 लाख रुपए 10.66 लाख रुपए 12.05 लाख रुपए 13.20 लाख रुपए 13.95 लाख रुपए 15.10 लाख रुपए इंजन में कितना है दम कार में 1.5 लीटर का नेचुरली एसपीरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 114 हॉर्स पावर की ताकत और 144 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और CVT ऑप्शन भी मिलेगा। 1.0 ल

अधिकारियों के लिए अनुकूल रह सकता है अप्रैल 2020 का पहला दिन बुधवार

Image
जीवन मंत्र डेस्क. बुधवार, 1 अप्रैल का मूलांक 1, भाग्यांक 9, दिन अंक 5, मासांक 4 और चलित अंक 9 है। न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार गणेश के अनुसार बुधवार अंक 1 की अंक 4 के साथ विरोधी युति बन रही है, अंक 5 की अंक 1, 4 के साथ मित्र युति बनी है, अंक 9 के साथ विरोधी युति है। जानिए अंकों के इन योगों की वजह से आपके लिए कैसा रहेगा अप्रैल 2020 का पहला दिन बुधवार... अंक 1- प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अधिक अनुकूलता रह सकती है। सरकारी ठेकेदारों को अच्छा अवसर मिल सकता है। गाड़ी ध्यान से चलाएं। क्या करें- शनि देव के काले तिल चढ़ाएं। महत्वपूर्ण अंक- 8, महत्वपूर्ण रंग - काला अंक 2- साझेदारी में चल रहे काम की समीक्षा कर सकते हैं। निकट परिजनों की बात पर त्वरित और आवेशपूर्ण प्रतिक्रिया न दें। मानसिक तनाव से बचें। क्या करें- हनुमत स्तवन का पाठ करें। महत्वपूर्ण अंक- 9, महत्वपूर्ण रंग- लाल अंक 3- लेखकों और साहित्यकारों के लिए उपलब्धिदायक समय रह सकता है। मित्र वर्ग का व्यवहार सहयोगपूर्ण रह सकता है। घर बैठे खास सूचना प्राप्त हो सकती है। क्या करें- गाय को रोटी दें। महत्वपूर्ण अंक- 7, महत्वपूर्ण रंग

कोरोना पीड़ितों के लिए बार्सिलोना के खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 फीसदी की कटौती करेंगे, मेसी भी वेतन से 360 करो़ड़ रु. कम लेंगे

Image
खेल डेस्क . कोरोनावायरस का असर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा पर भी पड़ा है। 12 मार्च से ही लीग के मुकाबले नहीं हो रहे हैं। ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रहे क्लब की मदद के लिए कप्तान लियोनल मेसी आगे आए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 फीसदी की कटौती करेंगे। इससे क्लब के कर्मचारियों और बाकी स्टाफ को पूरी तनख्वाह देने में आसानी होगी। मेसी खुद अपनी सैलरी में से 360 करोड़ रुपए कम लेंगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- हमारी तरफ से अब यह घोषणा करने का वक्त आ गया है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए हम अपनी 70 फीसदी सैलरी कटवाएंगे। इसके अलावा हम जरूरी योगदान भी देंगे, ताकि क्लब के कर्मचारियों को पूरी सैलरी मिल सके। बार्सिलोना के कप्तान को सालाना सैलरी और बोनस मिलाकर करीब 648 करोड़ रुपए मिलते हैं। मेसी ने कहा- हम जरूरत वक्त हमेशा क्लब के साथ खड़े रहे इस फुटबॉलर ने क्लब के कुछ सदस्यों को आड़े हाथों लेते हुए कहा- हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हमेशा से ही हमारी यह मंशा रही है कि इस संकट की घड़ी में कम सैलरी लें। जब भी क्लब को जर