Posts

Showing posts from January, 2020

जियो ने वीडियो कॉलिंग के लिए टीवी कैमरा किया लॉन्च, कीमत 2999 रुपए

Image
गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने वीडियो कॉलिंग के लिए जियो टीवी कैमरा लॉन्च किया है। इस कैमरा की मदद से टीवी के जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इस कैमरा को खास तौर पर जियोफाइबर ग्राहकों के लिए लाया गया है। इस कैमरा को जियो सेट टॉप बॉक्स के साथ कनेक्ट करके जियोकॉल ऐप की मदद से वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। ये वीडियो कॉलिंग टीवी की फुल स्क्रीन पर दिखाई देगी। कैमरा की कीमत 2,999 रुपए जियो टीवी कैमरा की कीमत 2,999 रुपए तय की गई है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com के डिवाइस सेक्शन के एक्सेसरीज सेक्शन में जाकर खरीदा जा सकता है। इस कैमरा को कंपनी ने बीते साल अगस्त में पेश किया था। ग्राहक इसे EMI पर भी खरीद पाएंगे। जियो टीवी कैमरा के EMI प्लान इसका मंथली EMI प्लान 141.17 रुपए से शुरू है। इसे इंडसइंड, ICICI, एक्सिस, जम्मू एंड कश्मीर, HDFC, RBL, HSBC, सिटी, कोटक महिंद्रा, स्टैंडर्ड चार्टेड और SBI बैंक से EMI पर खरीदा जा सकता है। ऑडियो कॉल को भी करेगा सपोर्ट ये कैमरा 120 डिग्री का एरिया कवर करता है। यानी कैमरा के सामने कई लोग साथ बैठकर वीडियो कॉल कर पाएंगे। जियो नंबर्स के साथ दूसरे नेटवर्

दानिश कनेरिया का महिला प्रशंसक को जवाब- कई लोगों ने मेरा मजहब बदलने की कोशिश की, वो नाकाम हो गए

Image
खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया एक बार फिर चर्चा में हैं। दानिश को एक महिला मुस्लिम फैन ने सोशल मीडिया पर इस्लाम अपनाने की सलाह दी। इस पर कनेरिया ने करारा जवाब दिया। उन्होंने इस महिला फैन से कहा- आपसे पहले कई लोगों ने मेरा धर्म बदलवाने की कोशिश की। वो कभी कामयाब नहीं हो पाए। बता दें कि करीब दो महीने पहले शोएब अख्तर ने नेशनल टीवी पर खुलासा किया था कि दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से कई खिलाड़ी उनसे भेदभाव करते थे। शोएब के इस बयान पर भारत में भी काफी बवाल मचा था। ट्विटर यूजर ने क्या कहा? बीते दिनों दानिश कनेरिया ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उनके ज्यादातर फैन्स चाहते थे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दानिश कनेरिया की मदद करे। दानिश पर मैच फिक्सिंग के आरोप हैं। ये आरोप मोहम्मद आमिर समेत कई खिलाड़ियों पर लगे थे। ये सभी खिलाड़ी बैन के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं लेकिन पीसीबी ने दानिश को इसकी मंजूरी नहीं दी। आमना गुल नाम की फैन ने अपने ट्वीट में कहा, “दानिश, कृपया इस्लाम स्वीकार कर लें। इस्लाम गोल्ड यानी सोना है। इस्लाम के बिना जिंदगी कुछ भी

जन्म तारीख के अनुसार आपके लिए कैसा रहेगा 29 फरवरी तक का समय, किन बातों का ध्यान रखें

Image
जीवन मंत्र डेस्क. अंक ज्योतिष में जन्म तारीख के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। ये भी ज्योतिष की सर्वाधिक प्रचलित विद्याओं में से एक है। 2020 के नए माह यानी फरवरी में कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाएगी, जबकि कुछ लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए आपके लिए ये माह यानी 29 फरवरी तक का समय कैसा रहने वाला है... जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10,19 या 28 है घर-परिवार के वरिष्ठ लोगों का परामर्श आपके लिए लाभदायक रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। अपरिचित लोगों पर भरोसा न करें। शासकीय कार्यों में सफलता मिल सकती है। जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है पुरानी बीमारियां फिर से उभर सकती हैं। वाहन चलाते समय लापरवाही से बचें, हानि हो सकती है। घर-परिवार में वाद-विवाद से बचें, क्रोध पर काबू रखें। इस माह जोखिम लेने से बचें। जिन लोगों की जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। दैनिक कार्यों में भागदौड़ की अधिकता रह सकती है, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। शत्रु शांत रहेंगे। अटके हुए कामों में गति आए

शाहिद अफरीदी बोले- एशिया कप कहीं भी हो, उसमें भारत-पाकिस्तान दोनों को जरूर होना चाहिए

Image
खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनोंटीमों कोहोनाचाहिए। शाहिद ने कहा, “इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। मुझे बहुत खुशी होगी अगर टीम इंडिया यहां आकर खेले। क्योंकि, अगर इनमें से एक टीम भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलती तो टूर्नामेंट का कोई औचित्य नहीं रह जाता।” भारत का एशिया कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इसकी वजह दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंध हैं। मुद्दे सुलझाने के लिए किसी तीसरे देश की जरूरत नहीं ‘गल्फ न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने कई अहम सवालों के जवाब दिए। एशिया कप के बारे में पूछे गए एक सवाल पर अफरीदी ने कहा, “एशिया कप तभी आयोजित किया जाना चाहिए, जब इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें हिस्सा लें। इनके बिना टूर्नामेंट का कोई औचित्य नहीं। ये दोनों नहीं खेलेंगे तो रोमांच भी नहीं रहेगा। फिर चाहे ये कहीं भी आयोजित किया जाए। दोनों देशों को आपसी विवाद बिना किसी तीसरे देश की मदद के बातचीत से सुलझाना चाहिए।” पाकिस्तान अब सुरक्षित शाहिद ने कहा, “हाल ही में श्रीलंका और फिर बांग्ल

लेक्सस एलसी 500 एच व ईएस 300 एच लॉन्च, कीमत 1.96 करोड़ रुपए

Image
नई दिल्ली. टोयोटा की सहायक कंपनी लेक्सस ने भारत में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एलसी 500 एच और ईएस 300 एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। ईएस 300एच की कीमत 51.90 लाख रुपए है। जबकि एलसी 500एच की कीमत 1.96 करोड़ रुपए है। ईएस 300 एच मेड इन इंडिया कार है। कार के सभी मॉडल बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले हैं। भारत लग्जरी कार का बड़ा मार्केट मॉडल कीमत (रुपए में) एलसी 500 एच 1.96 करोड़ ईएस लग्जरी 56.95 लाख एनएक्स लग्जरी 59.90 लाख एनएक्स एक्सक्यूसाइट 54.90 लाख एनएक्सएफ स्पोर्ट्स 60.60 लाख Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lexus LC500h and ES launched in india at Rs 1.96 crore from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GI86sP

आपके वॉट्सऐप अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएं हैकर्स, उसकी एंट्री पर ऐसे लगाएं ब्रेक

Image
रवि शर्मा, पुणे. दुनिया की नामी हस्ती जेफ बेज़ोस का फोन, वॉट्सऐप के जरिए हैक किया जा सकता है, तो यह किसी के साथ भी संभव है। हालांकि बचाव भी उतना ही सरल है जितना सरल इसे हैक करना है। सिर्फ इन बातों का ध्यान रख लीजिए... 1. वॉट्सऐप ने 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' फीचर कई महीनों पहले पेश किया था, जो आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाता है। इसे शुरू करने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाइए और अकाउंट पर क्लिक कीजिए। यहां 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' मिलेगा, जिसे एनेबल करना है। यहां वॉट्सऐप आपका सही ई-मेल एड्रेस पूछ सकता है। सही ई-मेल एड्रेस आपकी मदद तब करेगा जब आप पिन भूल जाएंगे। 2. यह एप प्रायवेसी विकल्प भी यूजर को देती है। प्रोफाइल फोटो सभी को दिखना, स्टेटस सभी को नज़र आना या ना आना जैसी तमाम जानकारियां देना यूजर के हाथ में है। आप सेटिंग्स को 'कॉन्टैक्ट्स ओनली' पर सेट रखें तो आपकी जानकारियां केवल उन्हें नजर आएंगी जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं। 3. आपके कॉन्टेक्ट से भी यदि वॉट्सऐप पर कोई संदिग्ध लिंक मिली हो तो उसे क्लिक नहीं करना चाहिए। यह जानना अच्छा होगा कि लिंक किसने और क्यों भ

मारुति, हुंडई से लेकर टाटा तक, इस बार फेसलिफ्टेड कारों पर रहेगी नजर

Image
संचित टंडन, नई दिल्ली. अगले हफ्ते नई दिल्ली में शुरू में हो रहे 'ऑटो एक्सपो 2020' में कई मशहूर मॉडल्स एक बार फिर पेश किए जाएंगे, लेकिन बदले हुए चेहरे के साथ। इन फेसलिफ्टेड कारों में एसयूवी से लेकर हैचबैक तक शामिल हैं... इग्निस और विटारा ब्रेजा मारुति ने कहा है कि एक्सपो में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 'विटारा ब्रेजा' और हैचबैक 'इग्निस' के फेसलिफ्टेड वर्जन पेश किए जाएंगे। ब्रेजा को इस सेगमेंट में आई नई गाड़ियों से लड़ने के लिए सजाया गया है। फ्रंट बंपर बदला गया है। हेडलैम्प के साथ ग्रिल भी नई है। नया पेट्रोल इंजन दिया है। इग्निस में सजावट पर ही ध्यान है। इसकी नई ग्रिल को क्रोम से कवर किया है। साइड और रिअर प्रोफाइल में कोई फर्क नहीं है। नया स्मार्टप्ले इंफोटेन्मेंट सिस्टम इसे मिल सकता है। 1.2 लीटर का इंजन के12बी इंजन अब बीएस6 के लायक है। टीयूवी300 महिंद्रा की फेसलिफ्टेड टीयूवी300 का आना लगभग तय है। कंपनी ने 18 गाड़ियों की सूची एक्सपो के लिए तैयार की है। एक्सटीरिअर में बड़े बदलाव दिखेंगे। फीचर भी बढ़ाए जा रहे हैं। एएमटी को नए रूप के साथ ऑफर किया जा सकता है। नए बदलावों

चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टला, अब तक 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर असर

Image
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टाल दिया गया है। यह जानकारी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को दी। यह 6 दिवसीय टूर्नामेंट 25 फरवरी से दक्षिणी हैनान आईसलैंड के लिंगशुई में होना था। अगले 3 महीने के अंदर चीन में होने वाले 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर कोरोनावायरस का असर पड़ा है।चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 6 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। टोक्यो ओलिंपिक के लिए होने वाले महिला एशियन फुटबॉल, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल क्वालिफायर मुकाबलों को दूसरे देशों में शिफ्ट किया गया। वहीं, नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा। कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ था। कई खिलाड़ियों ने अपना नाम पहले ही वापस ले लिया था। इसी कारण टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इवेंट को लेकर ज्यादा जानकारी जल्दी शेयर की जाए

ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा नहीं, सबकुछ शेड्यूल के मुताबिक होगा: जापान

Image
खेल डेस्क. जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा साबित नहीं होगा। सबकुछ शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। यह जानकारी जापान के ओलिंपिक मंत्री सीको हाशीमोटो ने शुक्रवार को दी। ओलिंपिक गेम्स24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे। दरअसल, चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 6 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, जापान में कोरोनावायरस से प्रभावित 17 लोगों की पहचान हुई। शुक्रवार को भी एक नया मामला सामने आया है। कैबिनेट बैठक के बाद हाशीमोटो ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं लोग काफी चिंतित हैं, लेकिन यह टोक्यो गेम्स हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) समेत अन्य संबंधित संस्थानों के टच में हैं। ओलिंपिक गेम्स को सफल बनाने के लिए बेहतर काम किए जा रहे हैं।’’ ओलिंपिक में जरूरी सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं रहेंगी आईओसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जल्द ही कोरोनावायरस के प्रकोप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इससे संबंधित अन्य संगठनों से बात की जाएगी। ओलिंपिक के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्य

साक्षी ने धोनी का वीडियो बनाया, पूर्व कप्तान बोले- यह सब अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती हैं

Image
खेल डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक होटल के रूम में साक्षी वीडियो बना रहीं, जिसमें धोनी कह रहे हैं कि ‘‘साक्षी यह सब अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती हैं।’’ यह वीडियो धोनी के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर शेयर किया।दरअसल, धोनी इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। वे कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए मध्यप्रदेश भी गए थे। वीडियो में साक्षी ने धोनी से कहा, ‘‘मैं यह सब करती हूं, ताकि तुम्हारे फॉलोअर्स मुझसे भी ऐसे ही प्यार करें। वैसे भी मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर हर कोई यही सवाल करता है कि धोनी कहां हैं।’’ इससे पहले साक्षी ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे धोनी को स्वीटी-स्वीटी कहकर चिढ़ा रही थीं। बीसीसीआई ने धोनी को अनुबंध सूची से बाहर किया धोनी ने पिछला मैच 9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। यह वनडे भारतीय टीम हार गई थी। इसके बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें बीसीसीआई ने अपनी अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया है। अब वे सीधे आईपीएल में ही खेलते नजर आए

भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में टक्कर होगी, 4 फरवरी को मैच

Image
खेल डेस्क. पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम अब 4 फरवरी को भारत से भिड़ेगी। पाक ने क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान फरहान जाखिल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। पाक ने 41.1 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर मोहम्मद हुरारा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। पाक ने 9वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड कप में भारत और पाक के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने चार जबकि पाक ने 5 मैच जीते हैं। लेकिन अंतिम तीनों मुकाबले भारत ने जीते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 9 में से 4 मुकाबलों में हराया। -फाइल from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OkZE7g

8 सालों में 4 पार्टियों की जीत के सूत्रधार, कभी यूएन में पब्लिक हेल्थ का काम देखते थे ‘पीके’

Image
दिल्ली. 43 साल के प्रशांत किशोर पांडेय उर्फ पीके देश के सबसे बड़े चुनावी-राजनीतिज्ञ (पॉलिटिकल स्ट्रेटजिस्ट) हैं। बीते आठ सालों में देश में हुए लोकसभा और विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले उनके बारे में चर्चा होती है कि वह किसके साथ हैं। लेकिन हालिया सुर्खियों की वजह कुछ और है। बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के उपाध्यक्ष पीके को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 16 सितंबर 2018 को ही उन्होंने जेडीयू का दामन थामा था। इससे पहले वह सलाहकार की भूमिका में थे। पार्टी जॉइन करने के साथ ही वह पार्टी में नंबर दो हो गए थे। सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर वह पार्टी के पक्ष से इतर बयान दे रहे थे। यहां तक कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को मूर्ख तक कह दिया था। फिलहाल पीके की चुनावी रणनीतिज्ञ कंपनी आई-पेक (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार प्रबंधन का जिम्मा संभाल रही है। बिहार के बक्सर से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत की प्राथमिक शिक्षा बिहार के सरकारी स्कूल में हुई। उन्होंने बारहवीं के बाद तीन साल

34 साल के रोनाल्डो का शरीर 23 साल जैसा, फिटनेस के लिए रोज 5 बार में 8 घंटे की नींद और 6 बार भोजन; माइनस 130 डिग्री में थैरेपी

Image
इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते शख्स हैं। वे जितने बड़े फुटबॉल खिलाड़ी हैं, उतनी ही अच्छी उनकी फिटनेस भी है। 34 साल की उम्र में उनकी बायोलॉजिकल उम्र महज 23 साल है। वे आगे रहने के लिए खुल को हर पल कैसे री-इंवेंट कर रहे हैं। इस पर नॉलेज रिपोर्ट.... खुद को पॉजिटिव रखने के परिवार के साथ समय बिताते हैं नींद: कोख में बच्चे जैसीपोजिशन में सोते हैंं रोनाल्डो आम लोगों की तरह आठ घंटे की नींद लेने की जगह दिनभर में 90-90 मिनट की पांच नींद लेते हैं। साथ ही वे गर्भ में स्थित भ्रूण की स्थिति में सोते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे दिमाग फ्रेश रहता है। एकाग्रता बढ़ती है। डाइट: दो बार नाश्ता, दो बार लंच और दो बार डिनर दिनभर में छह बार में खाना खाते हैं। इसमें दो लंच, दो डिनर होते हैं। इसमें सलाद, फल, सब्जियां, मोटा अनाज, अंडा और चिकन होता है। ऐसी प्रोटीन वाली डाइट से ओमेगा-3 जैसे फैटी एसिड मिलते हैं। ये एंटी एजिंग का काम करता है। एक्सरसाइज: हर मैच के बाद 30

कोशिशों का सकारात्मक परिणाम मिलने, विवादों से दूरी बनाए रखने का है दिन

Image
जीवन मंत्र डेस्क. शनिवार, 1 फरवरी 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 9 राशियों के लिए दिन कई मायनों में शानदार परिणाम देने वाला रह सकता है। वहीं, 3 राशियों के लिए दिन काफी कश्मकश भरा रह सकता है। मेष राशि वाले परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने में हो सकते हैं सफल, वृष राशि वालों के लिए कम बोलना हो सकता है आज फायदेमंद, मिथुन राशि वालों के लिए बदलावों से निराशा मिलने का है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से। मेष आज का दिन आपके प्रयासों के फलिभूत होने का है। आप परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने में सफल रहेंगे। कुछ मामलों में आपको लापरवाही से बचना चाहिए। ये आपको आर्थिक नुकसान दे सकती है। आपके लिए आज बातों में स्पष्टता रखना अनिवार्य होगा। झूठ बोलने या तथ्यों को छिपाने से आपको नुकसान हो सकता है। जीवन में संतुलन बनाने का पूरा प्रयास करें। वृष आपको आज थोड़ा अंतर्मुखी रहना फायदेमंद हो सकता है। किसी भी तरह के विवाद, बहस या गॉसिप में खुद को शामिल होने से रोकें। ये आपकी छवि के लिए नुकसानदायक हो सकता है। भविष्य में भी इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता ह

इवेंट में सबसे ज्यादा दिखेंगी चीनी कंपनियां, लेकिन कोरोना वायरस का नहीं होगा खतरा

Image
ऑटो डेस्क. देश का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट यानी ऑटो एक्सपो 2020 फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो रहा है। एक्सपो का 'द मोटर शो' 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा। तो दूसरी तरफ, 'कम्पोनेंट्स' शो 6 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान में होगा। इस शो में दुनियाभर की तमाम ऑटो कंपनियां शामिल होती हैं। इस बार चीनी कंपनियों ने एक्सपो का 20 प्रतिशत एरिया रिजर्व किया है। चीन में कोरोनावायरस फैला हुआ है और इसका प्रभाव भारत में भी दिख रहा है। तो क्या इस वायरस का असर ऑटो एक्सपो पर पड़ सकता है। इसके लिए हमने ऑटो एक्सपो से जुड़ी पीआर एजेंसी परफेक्ट रिलेशन प्राइवेट लिमिटेड के पीआर पर्सन धीरज राय से बात की। सवाल: ऑटो एक्सपो मेंसबसे बड़ा चीनी कंपनियों दिखेंगी, क्या इससे कोरोनावायरस का खतरा हो सकता है? जवाब: ये बात सही है कि इस बार ऑटो एक्सपो का 20 प्रतिशत एरिया चीनी कंपनियों के पास है, लेकिन इन सभी कंपनियों का मैनेजमेंट पूरी तरह से भारतीय है। ग्रेट वॉल मोटर्स, इलेक्ट्रा के साथ अन्य सभी चीनी कंपनियां का मैनजमेंट भी इंडियन है। यानी ऑटो एक्सपो पर किसी तरह का खतरा नहीं है। सवाल: जो लोग चीन से

डब्ल्यूएचओ से साझेदारी कर गूगल ने जारी किया SOS अलर्ट फीचर, उद्देशय- लोगों को वायरस से जुड़ी सही जानकारी पहुंचे

Image
गैजेट डेस्क. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगाठन (डब्ल्यूएचओ) शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर चुका है। दुनियाभर के लोग इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाहों से बचाने के लिए गूगल ने एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा। इसमें वायरस से जुड़ी सही जानकारी और न्यूज समेत उससे बचाने के तरीके समेत लाइव अपडेट्स शामिल हैं। गूगल ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है। हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। गूगल ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कोई भी यूजर कोरोना वायरस के बारे में गूगल सर्च करेगा, उसे रिजल्ट में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई जानकारी ही दिखाई देंगी। इसमें वायरस के प्रकोप, खुद को इससे सुरक्षित रखने के तरीके, न्यूज, रिसोर्स समेत डब्ल्यूएचओ ट्विटर पर दी गई लाइव अपडे्स शामिल हैं। इससे न सिर्फ लोगों में कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारियां मिलेंगी बल्कि उन्हें ग

फरवरी की खास तिथियां, माघ मास की पूर्णिमा और शिवजी की पूजा का पर्व महाशिवरात्रि

Image
जीवन मंत्र डेस्क. 2020 के दूसरे माह फरवरी में माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के साथ कई अन्य खास तिथियां आने वाली हैं। हिन्दी पंचांग के मुताबिक फरवरी में माघ मास खत्म होगा और फाल्गुन मास शुरू हो जाएगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए फरवरी की विशेष तिथियां और उन तिथियों पर किए जाने वाले शुभ काम... शनिवार, 1 फरवरी को मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस तिथि पर नर्मदा नदी की विशेष पूजा करें। बुधवार, 5 फरवरी को जया एकादशी है। इसे भीष्म एकादशी कहते हैं। इस तिथि पर भगवान विष्णु के लिए व्रत उपवास करें और सूर्यास्त के बाद तुलसी पूजा करें। रविवार, 9 फरवरी को माघ मास की अंतिम तिथि पूर्णिमा है। इस दिन संत रविवदास की जयंती भी है। माघी पूर्णिमा पर इस माह के स्नान भी समाप्त हो जाएंगे। 10 फरवरी से फाल्गुन मास शुरू हो जाएगा। बुधवार, 12 फरवरी को गणेश चतुर्थी है। इस दिन भगवान श्री गणेश के लिए व्रत किया जाता है और विशेष पूजन करने की परंपरा है। बुधवार, 19 फरवरी को विजया एकादशी है। एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए व्रत करने का विधान है। विष्णुजी और लक्ष्मीजी की विशेष पूजा करे

शनिवार को बाहर की बातों से ध्यान हटाएं और अपने काम में मन लगाएं

Image
जीवन मंत्र डेस्क. शनिवार, 1 फरवरी का मूलांक 1 और भाग्यांक 7, दिन अंक 8 है। मासांक 2 और चलित अंक 8 है। न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार गणेश के अनुसार अंक 2, 7 की अंक 1 के साथ प्रबल मित्र युति है और अंक 8 की अंक 2, 7 के साथ मित्र युति बनी है और अंक 1 के साथ प्रबल विरोधी युति बनी हुई है। जानिए अंकों के इन योगों की वजह से आपके लिए कैसा रहेगा शनिवार, 1 फरवरी का दिन... अंक 1 कैशियर या अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत लोगों को ऑफिस में परेशानी हो सकती है। नसों में खिंचाव दुखी कर सकता है। खिन्नता से बचें। क्या करें- गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। महत्वपूर्ण अंक- 8, महत्वपूर्ण रंग- काला अंक 2 निजी संबंधों में उखाड़-पछाड़ झेलनी पड़ सकती है। ऑफिस में बॉस की नाराजगी के शिकार हो सकते हैं। दिमागी उठापटक पर नियंत्रण रखने में जोर आ सकता है। क्या करें- भैरव बाबा को सरसों के तेल में घुला सिंदूर चढ़ाएं। महत्वपूर्ण अंक- 5, महत्वपूर्ण रंग- हरा अंक 3 जॉब के लिए अपने शहर से बाहर की यात्रा हो सकती है। कोशिश करें कि बाहर की बातों से ध्यान हटा कर पूरी तरह अपने काम पर ही रखें। ललाट का दर्द रह सकता है।

क्रिस्टिना-टिमिया की जोड़ी ने दूसरी बार खिताब जीता, वीमेन्स डबल्स फाइनल में सु-वेई और स्ट्रीकोवा को हराया

Image
खेल डेस्क. फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच और हंगरी की टिमिया बाबोस की जोड़ी ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया। उन्होंने डबल्स मुकाबले में शुक्रवार को चीनी ताइपेई की सु-वेई शीए और चेक रिपब्लिक की बारबोरा स्ट्रीकोवा को 6-2, 6-1 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटा और 12 मिनट चला। इससे पहले इस जोड़ी ने 2018 में यह खिताब जीता था। क्रिस्टिना-टिमिया की जोड़ी ने 2019 में विंबलडन भी जीता था। इस जोड़ी ने तीन ग्रैंड स्लैम के अलावा 10 अन्य खिताब भी जीते हैं। पिछले साल विंबलडन सेमीफाइनल में शी और स्ट्रीकोवा की जोड़ी ने क्रिस्टिना-टिमिया को हराया था। इएला-नुगरोहो ने जूनियर गर्ल्स डबल्स खिताब जीता वहीं, जूनियर गर्ल्स डबल्स में चौथी सीड फिलिपिंस की एलेक्जेंड्रा इएला और इंडोनेशिया की परिस्का मडेलिन नुगरोहो ने खिताब जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में स्लोवेनिया की जीवा फाकनेर और इंग्लैंड की मेटिल्डा मुताव्दिच को 6-1, 6-2 से हराया। यह मुकाबला सिर्फ 49 मिनट तक चला। ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच (दाएं) ने दू

एशिया टीम चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल नहीं खेलेंगी, पुरुषों में श्रीकांत और प्रणीत समेत 9 खिलाड़ी उतरेंगे

Image
खेल डेस्क . भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को 11-16 फरवरी तक मनीला में होने वाली एशिया टीम चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। पुरुषों में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी. साई प्रणीत, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किंदाबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, शुभंकर डे और लक्ष्य सेन शामिल हैं। वहीं, वर्ल्ड चैम्पियनपीवी सिंधु और साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। इन दोनों ने टोक्योओलिंपिककी तैयारियों के चलते यह फैसला लिया। इनकी जगह युवा खिलाड़ी अश्मिता चालिहा और माल्विका बंसोड़ दावेदारी पेश करेंगी। अश्मिता दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड जीत चुकी हैं, जबकि माल्विका ने पिछले महीनेगोवा में हुए सिलेक्शन टूर्नामेंट का फाइनल खेला था। इनके अलावा गायत्री गोपीचंद और आकर्षि कश्यप को भी मौका मिला है। भारतीय पुरुष टीम ने 2016 में हैदराबाद में आयोजित इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। पुरुष डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी उतरेगी पुरुषों के डबल्स में थाईलैंड ओपन जीतने वाली सात्विक रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी के अलावा ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन भी उतरेंगे। महिला वर्ग में

जब भी ऐसा लगे कि अब सब खत्म हो गया है, तब मन शांत करें और सोचें कि ये समय भी कट जाएगा

Image
जीवन मंत्र डेस्क. पुराने समय में एक राजा के नगर में विद्वान संत पहुंचे। राजा तुरंत ही संत के पास गया और अपने महल में आमंत्रित किया। उसने संत की खूब सेवा की। राजा की सेवा से प्रसन्न होकर संत ने जाते समय उसे एक ताबीज दिया और कहा कि जीवन में परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं और आपको ऐसा लगे कि अब सब कुछ खत्म हो गया है, तब इस ताबीज में रखे एक कागज पर मंत्र लिखा है, उसे निकालकर पढ़ लेना, लेकिन ध्यान रहे उससे पहले ये ताबीज मत खोलना। राजा ने संत की बात मानकर ताबीज गले में पहन लिया। कुछ दिन बाद राजा के नगर पर पड़ोसी शत्रुओं ने आक्रमण कर दिया। बलवान शत्रुओं से राजा की सेना हार गई। किसी तरह राजा अपने प्राण बचाकर जंगल में भागा और एक गुफा में छिप गया। गुफा में उसे शत्रु सैनिकों के कदमों की आवाज सुनाई दे रही थी। राजा को लगा कि मैं फंस गया हूं, अब सब खत्म हो गया। ये सैनिक मुझे बंदी बना लेंगे। तभी उसे संत के ताबीज की याद आई। राजा ने तुरंत ही ताबीज खोला और कागज निकाला। उस पर लिखा था कि ये समय भी कट जाएगा। ये पढ़कर राजा को थोड़ा सुकून मिला। कुछ ही देर में सैनिक के कदमों की आवाज कम होने लगी। गुफा से

21 साल के ताईक्वांडो खिलाड़ी ने हवा में उछलकर 14 फीट ऊंचाई पर किक लगाई, वीडियो वायरल

Image
खेल डेस्क. दक्षिण कोरिया के एक ताइक्वांडो छात्र वोनजिन किम कावीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह हवा में उछलकर करीब 14 फीट की ऊंचाई पर टारगेट को किक लगाते नजर आ रहे हैं।इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। किम ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया,‘‘मैं बचपन से ही इस तरह की किक की प्रैक्टिस करता आ रहा हूं। इसलिए मुझे यह याद नहीं है कि मैंने यह किक कब सीखी थी।’’रॉयटर्सने एकसप्ताह पहले अपने इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो शेयर किया था, जहां इसे 2.50 लाखव्यू मिल चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वोनजिन किम ने बताया कि यह किक कब सीखी याद नहीं है। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Ic5Ab