एशिया टीम चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल नहीं खेलेंगी, पुरुषों में श्रीकांत और प्रणीत समेत 9 खिलाड़ी उतरेंगे
खेल डेस्क. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को 11-16 फरवरी तक मनीला में होने वाली एशिया टीम चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। पुरुषों में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी. साई प्रणीत, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किंदाबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, शुभंकर डे और लक्ष्य सेन शामिल हैं। वहीं, वर्ल्ड चैम्पियनपीवी सिंधु और साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। इन दोनों ने टोक्योओलिंपिककी तैयारियों के चलते यह फैसला लिया। इनकी जगह युवा खिलाड़ी अश्मिता चालिहा और माल्विका बंसोड़ दावेदारी पेश करेंगी।
अश्मिता दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड जीत चुकी हैं, जबकि माल्विका ने पिछले महीनेगोवा में हुए सिलेक्शन टूर्नामेंट का फाइनल खेला था। इनके अलावा गायत्री गोपीचंद और आकर्षि कश्यप को भी मौका मिला है। भारतीय पुरुष टीम ने 2016 में हैदराबाद में आयोजित इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था।
पुरुष डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी उतरेगी
पुरुषों के डबल्स में थाईलैंड ओपन जीतने वाली सात्विक रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी के अलावा ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन भी उतरेंगे। महिला वर्ग में सीनियर नेशनल चैम्पियन अश्विनी भट्ट-शिखा गौतम के अलावा के. मनीषा-रुतापर्णा पंडा की जोड़ी दावेदारी पेश करेगी।
भारतीय टीम
पुरुष टीम : बी साई प्रणीत, के श्रीकांत, एचएस प्रणय, शुभंकर डे, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन।
महिला टीम : अश्मिता चालिहा, आकर्षि कश्यप, माल्विका बंसोड़, गायत्री गोपीचंद, अश्विनी भट्ट, शिखा गौतम, रुतापर्णा पंडा, के मनीषा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OuUNk3
Comments
Post a Comment