Posts

Showing posts from September, 2019

सूर्य 18 को कन्या से तुला में प्रवेश करेगा और शनि, राहु-केतु नहीं बदलेंगे राशि

Image
जीवन मंत्र डेस्क। नया महीना अक्टूबर शुरू हो गया है। इस माह में 5 ग्रह राशि नहीं बदलेंगे, शेष 5 ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार ग्रहों के परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होता है। ग्रह के शुभ-अशुभ असर से हमें जीवन में सुख-दुख का सामना करना पड़ता है। हिन्दी पंचांग के अनुसार जानिए अक्टूबर में कब कौन सा ग्रह राशि बदलेगा… सूर्य - माह की शुरुआत में ये ग्रह कन्या राशि में है और 18 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेगा। चंद्र - 1 अक्टूबर को चंद्र तुला राशि में है और 2 को वृश्चिक में प्रवेश करेगा। इसके बाद हर ढाई दिन में ये राशि बदलेगा। मंगल - इस माह मंगल ग्रह कन्या राशि में रहेगा। बुध - ये ग्रह अभी तुला राशि में है। 23 अक्टूबर को बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। 31 तारीख को वक्री हो जाएगा। गुरु - गुरु पूरे माह वृश्चिक में रहेगा। शुक्र - ये ग्रह अभी कन्या राशि में है और 3 अक्टूबर को तुला में प्रवेश करेगा। 28 तारीख को वृश्चिक में प्रवेश करेगा। शनि - ये ग्रह राशि नहीं बदलेगा और पूरे माह धनु राशि में रहेगा। राहु-केतु - ये दोनों ग्

श्रीलंकाई टीम को दी सुरक्षा को लेकर गंभीर ने मारा तंज, लिखा- इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए

Image
खेल डेस्क. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम फिलहाल पाकिस्तान में है, जहां वो मेजबान टीम के साथ 3-3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के लिए मेहमान टीम को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई है। इसी सुरक्षा के बीच कराची में सोमवार को सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया जिसे पाकिस्तान ने जीत लिया। मैच के दौरान वहां की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा दिखा। इसी बात को लेकर पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उसका मजाक उड़ाया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें कराची की सड़क पर गुजरते हुई श्रीलंकाई टीम और उनका सुरक्षा घेरा दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए।' गंभीर ने जो वीडियो शेयर किया वो दूसरे वनडे से पहले कराची की किसी सड़क का है जहां से श्रीलंकाई टीम का काफिला गुजर रहा था। इस वीडियो को वहीं के दो लोगों ने शूट किया, जिसमें उनकी बातचीत भी सुनाई दे रही है। वीडियो से पता चलता है कि टीम की सुरक्षा में 30 से ज्यादा वाहन तैनात थे, और इसके साथ ही एक एंबुलेंस भी थी। शख्स बोला- धूम वाली बाइक आ गई वीडियो

डिविलियर्स पहली बार बिग बैश टी-20 लीग में खेलेंगे, ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया

Image
खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 बिग बैश लीग में हिस्सा लेंगे। उन्होंने 2019-20 सीजन के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया। फ्रैंचाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। 35 साल के डिविलियर्स दिसंबर से फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट के सेकंड हाफ में टीम के साथ जुड़ेंगे। ब्रिस्बेन हीट के कोच डैरेन लैहमेन ने उन्हें टीम में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘डिविलियर्स के साथ पहली बार काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ लैहमेन ने कहा, ‘विश्व स्तर के खिलाड़ी हर दिन साथ नहीं आते हैं। बिग बैश में डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी होना शानदार है। ऐसा सिर्फ हमारी टीम के लिए नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के लिए है। वे 360 डिग्री प्लेयर हैं। उनके पास बेहतरीन क्षमता, अच्छा स्वभाव और टीम लीडर वाले गुण हैं।’ ‘ब्रिस्बेन हीट उस तरह का ब्रांड है, जिससे मैं जुड़ना चाहता हूं’ बिग बैश में हिस्सा लेने पर डिविलियर्स ने कहा, ‘जनवरी से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला आसान रहा। ब्रिस्बेन हीट उस तरह का ब्रांड है, जिससे मैं जुड़ना चाहता हूं। वे काफी

गुह्येश्वरी के रूप में होती है माता की पूजा, नेपाल की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है

Image
जीवन मंत्र डेस्क. 51 शक्तिपीठों में नेपाल की महामाया भी है, जिसे गुह्येश्वरी शक्तिपीठ भी कहा जाता है। पशुपतिनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर बागमती नदी के दूसरी तरफ स्थित इस मंदिर में विराजीं देवी नेपाल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजी जाती हैं। इस शक्तिपीठ की शक्ति 'महामाया' और शिव 'कपाल' हैं। इन्हें गुह्याकाली भी कहा जाता है। मंदिर का महत्व तंत्र में भी है, इसलिए यहां आने वालों में तांत्रिकों की संख्या बहुत है। गुह्येश्वरी शक्तिपीठ तकरीबन 2500 साल पुराना है। गुह्येश्वरी दो शब्दों गुह्या (सीक्रेट) और ईश्वरी (देवी) से मिलकर बना है। यह काठमांडू में यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में से एक है। ऐसी मान्यता है कि यहां देवी सती के शरीर से संधिस्थल (शौच अंग) गिरे थे, जिसके बाद कुछ सौ साल पहले इस मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। 17वीं सदी में राजा प्रताप मल्ला ने इस मंदिर का निर्माण कराया। इसके बाद कांतिपुर के नौवें राजा ने पगोड़ा शैली में बने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। हर साल की तरह इस बार भी शक्तिपीठ पर नवरात्र मेला लगा है, जिसमें भारत, भूटान सहित कई देशों से श्रद्धालु दर्शन

ब्लाउपुंक्ट ने लॉन्च किए चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी, मोबाइल स्क्रीन सीधे टीवी पर शेयर कर सकेंगे

Image
गैजेट डेस्क. जर्मन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ब्लाउपुंक्ट ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई पैलेडियम सीरीज लॉन्च की। सीरीज में चार 43 इंच, 49 इंच, 50 इंच और 55 इंच के चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। सभी टीवी कोर्टेक्स ए53 क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इन्हें फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन सेल से खरीदा जा सकता है। साइज के अनुसार कीमत 43 इंच 19,999 रुपए 49 इंच 22,999 रुपए 50 इंच 25,999 रुपए 55 इंच 27,999 रुपए कंपनी का कहना है कि ब्लाउपुंक्ट की पैलेडियम सीरीज टीवी की सबसे खास बात यह है कि इन टीवी में 'स्मार्ट सीरीज मीराकास्टिंग' फीचर मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर मोबाइल स्क्रीन को सीधे एलईडी टीवी पर शेयर कर सकेगा। यानी टीवी पर मोबाइल का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। सराउंड साउंड और मैटेलिक फ्रेम से लैस यह टीवी एंड्रॉयड टीवी पर चलती है। इसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब प्री लोडेड मिलेगी। टीवी में 4K डिस्प्ले मिलेगा इसमें 3840x2160 पिक्सल रेजोल्यूशनडिस्प्ले मिलेगा। क

सबसे तेज 11 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने बाबर आजम; पाक ने श्रीलंका को हराया

Image
खेल डेस्क. पाकिस्तान के बाबर आजम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। बाबर ने यह उपलब्धि 71वें मैच में हासिल की। कोहली को यह मुकाम पाने में 82 मैच लगे थे। आजम के शतक और उस्मान शिनवारी के पांच विकेट के वजह से पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 67 रन से हरा दिया। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। तीन मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे हो गया है। हाशिम अमला शीर्ष पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक लगाने वालों की सूची में दक्षिण अफ्रीका हाशिम अमला शीर्ष पर हैं। उन्होंने 64 इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की थी। दूसरे स्थान पर भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अमला से एक इनिंग ज्यादा खेलकर 11 शतक लगाए हैं। यानी उन्होंने कुल 65 इनिंग में यह सफलता प्राप्त की थी। अब बाबर आजम ने विराट कोहली (82 इनिंग्स) को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। वो एक कैलेंडर ईयर (वनडे) में 1000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 इनिंग खेलकर यह उपलब्धि प्राप्त

भारत ने पिछले 4 साल में घरेलू मैदान पर किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा 74% मैच जीते

Image
खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद टेस्ट सीरीज भी रोमांचक होने की उम्मीद है। लेकिन पिछले चार साल के आंकड़े देखें तो भारत को उसके घर में टेस्ट में हराना सभी टीम के मुश्किल साबित हुआ है। 1 जनवरी 2015 से अब तक रिकॉर्ड को देखें तो भारत ने घर में खेले 23 में से 17 टेस्ट में जीत हासिल की है। सिर्फ एक मैच हारा है। यानी टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत घर में लगभग 74 फीसदी रहा, जाे दुनिया की अन्य टॉप टीमों में सबसे ज्यादा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका पिछले चार साल में घर के बाहर 18 में से सिर्फ 4 टेस्ट जीत सका। 9 में उसे हार मिली। यानी टीम ने सिर्फ 22 फीसदी मैच जीते। यह टॉप-7 टीमों में सबसे कम है। इस दौरान टीम ने एशिया में 8 मैच खेले। 5 में हार मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीका को भारत में टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा। 2015 से टीमों का घर में प्रदर्शन टीम मैच जीते हारे जीता का प्रतिशत भारत 23 17 1 74 दक्षिण अफ्रीका 25 17 6 6

टिकटॉक की बदौलत सुधरे बाइटडांस के दिन, चाइनीज कंपनी ने पहली छमाही में 50 हजार करोड़ रु. का रेवेन्यू हासिल किया

Image
नई दिल्ली. वीडियो स्ट्रीमिंग एप टिक टॉक भारत सहित दुनियाभर में बेहद तेजी से लोकप्रिय हुआ है। यह लोकप्रियता अब टिक टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के बुरे दिन भी दूर कर रही है। बाइटडांस ने 2019 की पहली छमाही में 700 से 840 करोड़ डॉलर (50 से 60 हजार करोड़ रुपए या 5 से 6 हजार करोड़ युआन) का रेवेन्यू हासिल किया है। रॉयटर्स के मुताबिक यह कंपनी के लिए उम्मीद से बेहतर आंकड़े हैं। रेवेन्यू बढ़ने के साथ-साथ बाइटडांस ने जून में मुनाफा भी हासिल किया। कंपनी के एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया कि बाइटडांस को उम्मीद है कि दूसरी छमाही में मुनाफा होगा। कंपनी ने पहले पूरे साल के लिए 10 हजार करोड़ युआन का लक्ष्य तय कर रखा था। लेकिन, पहली छमाही के उत्साही नतीजों के बाद अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 12 हजार करोड़ युआन कर दिया गया है। ऑनलाइन टेक न्यूज आउटलेट द इन्फॉर्मेशन के मुताबिक 2018 में पूरे साल में बाइटडांस को 720 (करीब 51 हजार करोड़ रुपए) करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था। इस तरह कंपनी ने इस साल के पहले छह महीने में ही पिछले पूरे साले के रेवेन्यू आंकड़े की बराबरी हासिल कर ली है। बाइट

19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी, इसके लिए फ्रैंचाइजियों को कुल 85 करोड़ मिलेंगे

Image
खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। पहली बार नीलामी की प्रक्रिया यहां होगी। खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो 14 नवंबर को बंद हो जाएगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, आठों फ्रैंचाइजियों को ट्रेडिंग विंडो की जानकारी दे दी गई है। इस साल नीलामी के लिए कुल 85 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ये पिछले साल से 3 करोड़ रुपए ज्यादा है। पिछले साल नीलामी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा 8.2 करोड़ रुपए बचे थे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में सबसे कम 1.8 करोड़ रुपए ही बचे। इस बार फ्रैंचाइजियों को 3 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। पिछले साल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। तब मुंबई जीता था। किस टीम के पास नीलामी के लिए बैलेंस में कितने रुपए टीम बैलेंस में रुपए दिल्ली कैपिटल्स 8.2 करोड़ राजस्थान रॉयल्स 7.15 करोड़ कोलकाता नाइटराइडर्स 6.05 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद 5.3 करोड़ किंग्स इलेवन पंजाब 3.7 करोड़ चेन्नई सुपरकिंग्स 3.2 करोड़ मुंबई इंडियंस 3.05 करोड़ रॉय

हम स्कूलों में देंगे बिलियर्ड्स टेबल, एसोसिएशन को लीग शुरू करनी चाहिए: आडवाणी

Image
राजकिशोर (नई दिल्ली). बिलियर्ड्स और स्नूकर में 23 वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले पंकज आडवाणी ने बेंगलुरू में अपनी एकेडमी शुरू कर दी है। खेल काे बढ़ाने के लिए वे शुरुआत में बेंगलुरू के स्कूलों में बिलियर्ड्स टेबल देंगे। इसके बाद वे मुंबई सहित अन्य शहरों के स्कूलों में भी टेबल देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे एसोसिएशन को लीग शुरू करनी चाहिए। इससे खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी। भास्कर ने खेल से लेकर इसे मिलने वाली सुविधाओं पर पंकज आडवाणी से बात की। मुख्य बातें इस तरह हैं- 34 साल के पंकज के पास 23 वर्ल्ड टाइटल। इस खेल को इतना आगे कैसे लेकर गए? मैंने 10 साल की उम्र से खेलने की शुरुआत की। तब खेल को फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं मिलता था। शुरुआत में घर वालों ने अपनी सेविंग से मुझे इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने के लिए भेजा। जब मैंने टाइटल जीते तो सरकार से भी सपोर्ट मिलने लगा। मैं लकी हूं कि इतने टाइटल जीत सका। हर खिलाड़ी के लिए 10-15 टाइटल जीतना संभव नहीं है। मेरे अलावा आदित्य, लक्ष्मण, श्रीकृष्णा जैसे कई युवा हैं, जो बेहतर कर रहे हैं। आप पारंपरिक और दूसरे बड़े खेल छोड़कर इस खेल में कैसे आए? म

1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा गैलेक्सी फोल्ड, 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपए तक होगी कीमत

Image
गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग 1 अक्टूबर को अपने मोस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। फोल्ड ने पिछले महीने ही साउथ कोरिया मेंअपना ग्लोबल डेब्यू किया है। भारत में इस फोन की कीमत 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपए तक हो सकती है। यह बिक्री के लिए चुनिंदा रिटेल आउटलेट और प्री-बुकिंग मोड में उपलब्ध होगा। सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड के साथ कई एक्सक्लूसिव कस्टमर केयर सुविधाओं मिलेगी। इसमें वन-ऑन-वन एक्सेस टू सैमसंग एक्सपर्ट और 24x7 हब ऑनलाइन और ओवर द फोन सपोर्ट शामिल है। गैलेक्सी फोल्ड में 7.3 इंच का इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले और 6 कैमरे होंगे। इसकी दूसरी स्क्रीन इसके कवर पर होगी, जिसका साइज 4.6 इंच होगा। खुलने पर फोन में 7.3 इंच का डिस्प्ले साइज मिलेगा जबकि बंद करने पर इसमें 4.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी ए10, नोट10 और ए90 के बाद कंपनी का चौथा 5जी स्मार्टफोन है। फोन के रिय

दो दोस्त साइकल से 20 हजार किमी का सफर करके रग्बी वर्ल्ड कप देखने पहुंचे, 27 देशों से गुजरे

Image
ओसाका. जापान में बीते 20 सितंबर से रग्बी वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। यह दो नवंबर तक चलना है। रग्बी को लेकर यूरोपीय देशों में जबरदस्त क्रेज रहता है। इसकी मिसाल बने हैं लंदन के दो दोस्त- जेम्स ओवंस और रोन रुटलैंड। जेम्स और रोन रग्बी के बड़े फैन हैं और वर्ल्ड कप देखने के लिए लंदन से जापान पहुंचे हैं। दोनों का ये सफर बड़ा दिलचस्प रहा है। जेम्स और रोन ने करीब 20,093 किमी का ये सफर साइकल से तय किया। 230 दिन का सफर तय करके दोनों लंदन से जापान पहुंचे और इस दौरान कुल 27 देशों से होकर गुजरे। सफर के दौरान जेम्स और रोन ने फंड रेजिंग भी की और करीब 59 लाख रुपए इकट्‌ठा किए। अब ये पैसा बच्चों की पढ़ाई के लिए डोनेट करेंगे। यह हमारे कोच के लिए बड़ी जीत जेम्स कहते हैं, ‘‘शुरुआती दिनों में हमें साइक्लिंग और फिटनेस की अहमियत समझाने वाले हमारे कोच के लिए ये सबसे बड़ी जीत है। हम नहीं चाहते थे कि हमारी ये मेहनत बस हम दोनों तक ही सिमट कर रह जाए, इसीलिए इस काम को एक नेक मकसद से जोड़ने का फैसला लिया। फंड जुटाया और अब इसे बच्चों के लिए डोनेट करेंगे। इससे हमारे पसंदीदा खेल रग्बी का भी प्रचार हो रहा है।’’ फरवरी में

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 14वीं टेस्ट सीरीज कल से, टीम इंडिया 4 साल से नहीं जीती

Image
खेल डेस्क. भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में होगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच ये 14वीं टेस्ट सीरीज होगी। पिछली बार भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया 1-2 के अंतर से सीरीज हार गई थी। भारतीय टीम को पिछली सीरीज जीत 2015 में मिली थी। तब उसने दक्षिण अफ्रीका को 4 टेस्ट की सीरीज में 3-0 से हराया था। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी। भारत ने जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मुकाबले को 63 रन से अपने नाम किया था। वहीं, भारतीय मैदानों पर दोनों के बीच पिछला मुकाबला दिसंबर, 2015 में दिल्ली में खेला गया था। तब भी टीम इंडिया ही जीती थी। उसने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 337 रनों के विशाल अंतर से हराया था। दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज साल कितने टेस्ट कौन जीता 1992 4 दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता 1996 3 भारत 2-1 से जीता 1996-97 3 दक्षिण अफ्रीका 2-0

पीजी में डॉक्टरों को तीन माह जिला अस्पताल में काम करना होगा, इसके बाद ही फाइनल परीक्षा दे सकेंगे

Image
पवन कुमार | नई दिल्ली . पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान अब डाॅक्टराें काे तीन माह तक जिला अस्पताल में जाकर मरीजों का इलाज करना होगा। कम्युनिटी मेडिसिन में पीजी कर रहे डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी भेजे जा सकते हैं। तीन माह की ड्यूटी के बाद ही इन्हें फाइनल ईयर की परीक्षा में बैठने की इजाजत मिलेगी। जिलाें में विशेषज्ञ डाॅक्टराें की कमी दूर करने के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने यह फैसला किया है। इसकी रूपरेखा तय करने का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया है। िजला अस्पतालाें में तैनाती का पहला रोस्टर मार्च, 2020 तक तैयार हाेगा। स्टूडेंट्स और जिला अस्पताल को तीन माह पहले जानकारी मिल जाएगी कि किसकी ड्यूटी कहां पर है। पीजी कर रहे डाॅक्टराें काे तीसरे, चौथे या 5वें सेमेस्टर में जिला अस्पताल भेजा जाएगा। तैनाती 200 बिस्तर वाले या उनकी विशेषज्ञता के विभाग में ही हाेगी।इस याेजना का नाम डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंसी रखा गया है। इसके प्रमाण-पत्र के अाधार पर ही पीजी के फाइनल ईयर की परीक्षा दी जा सकेगी। हर साल करीब 40 हजार एमबीबीएस स्टूडेंट्स पीजी में दाखिला लेते हैं। ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा की ज

आर्थिक सुस्ती पर स्वामी ने पीएम माेदी से कहा- सच सुनने का मिजाज पैदा करें

Image
नई दिल्ली. भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे अप्रिय सच सुनने का मिजाज पैदा करने की नसीहत दी है। साथ ही कहा कि अगर अर्थव्यवस्था काे संकट से निकालना चाहते हैं ताे सरकार के अर्थशास्त्रियाें काे भयभीत करना बंद करें। एक किताब की लाॅन्चिंग के माैके पर स्वामी ने कहा, "माेदी जिस तरह सरकार चलाते हैं, उसमें बहुत कम लाेग रेखा से बाहर कदम रख सकते हैं। उन्हें लाेगाें काे प्राेत्साहित करना चाहिए कि वह मुंह पर कह सकें कि यह नहीं हाेना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हाेंने अभी ऐसा मिजाज पैदा नहीं किया है।' स्वामी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब देश की विकास दर छह साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए सरकार विभिन्न गैर परंपरागत कदम उठा रही है। अर्थव्यवस्था के संकट के लिए उन्हाेंने नाेटबंदी और जल्दबाजी में लागू किए गए जीएसटी काे भी जिम्मेदार बताया। उन्हाेंने कहा कि सरकार उच्चतर वृद्धि के लिए जरूरी नीतियाें काे नहीं समझ पाई है। स्वामी ने कहा, "हमें एक ऐसे तरीके की जरूरत है, जिसमें हमारी अर्थव्यवस्था में लघु अवधि,

मां चंद्रघंटा की पूजा से बढ़ती है शक्ति और वीरता, नवरात्र के तीसरे दिन होती हैं इनकी पूजा

Image
जीवन मंत्र डेस्क. मां दुर्गा की तृतीय शक्ति का नाम चंद्रघंटा है। नवरात्रि के तीसरे दिन इनका पूजन किया जाता है। असुरों के विनाश हेतु मां दुर्गा सेदेवी चन्द्रघण्टा तृतीय रूप में प्रकट हुई। देवी चंद्रघंटा ने भयंकर दैत्य सेनाओं का संहार करके देवताओं को उनका भाग दिलवाया। देवी चंद्रघंटा मां दुर्गा का ही शक्ति रूप है। जो सम्पूर्ण जगत की पीड़ा का नाश करती हैं। देवी चंद्रघंटा की पूजा करने से भक्तों को वांछित फल प्राप्त होता है। इसलिए हीनवरात्र के तीसरे दिन की पूजा को अत्यधिक महत्त्वपूर्ण माना गया है। देवी का स्वरूप देवी चंद्रघंटा का शरीर सोने के समान कांतिवान है। इनके माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी लिए इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। उनकी दस भुजाएं हैं और दसों भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र हैं। देवी के हाथों में कमल, धनुष-बाण, कमंडल, तलवार, त्रिशूल और गदा जैसे अस्त्र धारण किए हुए हैं। इनके कंठ में सफेद पुष्प की माला और रत्नजड़ित मुकुट शीर्ष पर विराजमान है। देवी चंद्रघंटा भक्तों को अभय देने वाली तथा परम कल्याणकारी हैं। इनके रुप और गुणों के अनुसार आज इनकी पूजा की जाएगी। देवी चंद्रघंटा क

सिंगापुर ने जिम्बाब्वे को हराया, आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश के खिलाफ पहली जीत दर्ज की

Image
खेल डेस्क. सिंगापुर की क्रिकेट टीम ने रविवार को जिम्बाब्वे को 4 रन से हरा दिया। तीन देशों की त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में सिंगापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 7 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। बारिश के कारण मैच को 20 की जगह 18 ओवर का कर दिया गया था। सिंगापुर की टीम आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के किसी पूर्णकालिक सदस्य देश के खिलाफ पहली बार जीतने में सफल रही। सिंगापुर के इंडियन एसोसिएशन ग्राउंड पर मेजबान टीम के लिए टिम डेविड और मनप्रीत सिंह के 41-41 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा रोहन रंगराजन ने 39 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने 3 और रिचर्ड नगारावा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने मजबूत शुरुआत की। उसने एक समय 14 ओवर में दो विकेट पर 142 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने से टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। उसके लिए सीन विलियम्स ने 35 गेंद पर 66 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए। जिम्बाब्वे के ओपनर रेगिस चकावा ने 19 गेंद पर 48 रन बनाए। उ

इन 9 दिनों में व्रत करने से होता है शारीरिक, मानसिक और धार्मिक लाभ

Image
जीवन मंत्र डेस्क. घटस्थापना के साथ ही नौ दिनों तक देवी दुर्गा की पूरे विधि-विधान से पूजा और उपासना शुरू हो गई है। इस दौरान नौ दिनों तक माता दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। हर दिन का विशेष महत्व होता है। रविवार को कलश स्थापना के साथ शैलपुत्री की पूजा की गई। इसके बाद क्रमशः ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कत्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। 06 अक्टूबर को महाअष्टमी और 07 अक्टूबर को महानवमी पड़ेगी। इसके बाद 08 अक्टूबर को विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन होगा। रखें स्वच्छता का ध्यान, मां दूर करती हैं दरिद्रता कहा जाता है कि मां इन 9 दिनों में अपने भक्तों के घर आती हैं। ऐसे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि मां स्वच्छता की तरफ ही अपने कदम बढ़ाती हैं। जहां मां के कदम धरती चूमते हैं वहां खुशहाली आती है। दरिद्रता का वास नहीं रहता। माता के इन 9 दिनों में भूलकर भी किसी का दिल न दुखाएं। भूखे को खाना खिलाएं प्यासे को पानी पिलाएं। गरीब की जितनी हो सके मदद करें। पूर्ण होती है मनोकामना नवरात्रि में मां की विधि विधान से पूजा

अक्टूबर के शुरुआती 7 दिन ठीक नहीं है कुछ लोगों के लिए

Image
जीवन मंत्र डेस्क. अक्टूबर के पहले हफ्ते में चंद्रमा तुला से धनु राशि में जाएगा। इस दौरान गजकेसरी नाम का शुभ योग बनेगा। इस शुभ योग के प्रभाव से तरक्की और फायदा मिलता है, लेकिन इसके बाद ग्रहण और विषयोग बनने से कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन दो अशुभ योगों के प्रभाव से धन हानि हो सकती है और तनाव भी बढ़ेगा। इसके साथ ही कुछ लोगों को अनजाना डर परेशान करेगा। इस तरह 12 में से 6 राशियों के लिए ठीक नहीं रहेगा ये हफ्ता वहीं अन्य लोगों को संभलकर भी रहना होगा। आपके लिए कुछ ऐसे रहेंगे आने वाले 7 दिन इन दिनों में कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बनेंगे। भूमि-भवन या वाहन खरीदने का मन बनेगा। ठेकेदारों और बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय शुभ रहेगा।इस सप्ताह आपके जीवन का एक नया दौर शुरू हो सकता है। कोई गोपनीय बात आपको पता चल सकती है। अपने लक्ष्यों के प्रति आप समर्पित रहेंगे।किसी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण अचानक मिल सकता है। पुरानी बातें दिल-दिमाग में चलती रहेगी और आपको इनमें ही खोया रहना अच्छा लगेगा।इस सप्ताह की शुरुआत कुंडली के सप्तम भाव के चंद्रमा से होगी। इन दिनों में चंद्रमा

अमेजन म्यूजिक, स्पॉटिफाई और यूट्यूब समेत 9 ऐप सपोर्ट करेगा पिक्सल 4, हाथ के इशारे से बदलेंगे गाने

Image
गैजेट डेस्क. गूगल का अपकमिंग स्मार्टफोन पिक्सल 4 और पिक्सल 4 XL में नया मोशन सेंस मोड की सुविधा मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह मोड 9 म्यूजिक ऐप को सपोर्ट करेगा। हालांकि कुछ समय पहले ही गूगल ने कंफर्म किया था कि अपकमिंग स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 4 में रडार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी मदद से स्क्रीन को बिना हाथ लगाए हाथों के इशारों से ही ऐप्स को कंट्रोल किया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 4 का मोशन सेंस मोड अमेजन म्यूजिक, डीजर, गूगल प्ले म्यूजिक, आईहार्ट रेडियो, पांडोरा, स्पॉटिफाई, स्पॉटिफाई स्टेशन्स, यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब जैसी ऐप्स सपोर्ट करेगा। गूगल पिक्सल का मोशन सेंस फीचर प्रोजेक्ट सोली के तहत काम करेगा। यह रडार टेक्नोलॉजी पर काम करेगा जो हाथों के इशारों पर काम करेगा। गेश्चर कंट्रोल के एडवांस्ड वर्जन की मदद से हाथ हिलाकर गानों को स्किप किया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सल 4 XL क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6 जीबी रैम, डुअल रियर कैमरा होगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। पिक्सल