डिविलियर्स पहली बार बिग बैश टी-20 लीग में खेलेंगे, ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया
खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 बिग बैश लीग में हिस्सा लेंगे। उन्होंने 2019-20 सीजन के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया। फ्रैंचाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। 35 साल के डिविलियर्स दिसंबर से फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट के सेकंड हाफ में टीम के साथ जुड़ेंगे। ब्रिस्बेन हीट के कोच डैरेन लैहमेन ने उन्हें टीम में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘डिविलियर्स के साथ पहली बार काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’
लैहमेन ने कहा, ‘विश्व स्तर के खिलाड़ी हर दिन साथ नहीं आते हैं। बिग बैश में डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी होना शानदार है। ऐसा सिर्फ हमारी टीम के लिए नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के लिए है। वे 360 डिग्री प्लेयर हैं। उनके पास बेहतरीन क्षमता, अच्छा स्वभाव और टीम लीडर वाले गुण हैं।’
‘ब्रिस्बेन हीट उस तरह का ब्रांड है, जिससे मैं जुड़ना चाहता हूं’
बिग बैश में हिस्सा लेने पर डिविलियर्स ने कहा, ‘जनवरी से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला आसान रहा। ब्रिस्बेन हीट उस तरह का ब्रांड है, जिससे मैं जुड़ना चाहता हूं। वे काफी आक्रामक हैं। मैं गाबा (ब्रिस्बेन का मैदान) जाने का इंतजार कर रहा हूं। वह एक सुंदर मैदान है। विकेट शानदार है। वहां खेल हमेशा बेहतरीन होते हैं।’
डिविलियर्स ने आईपीएल के पिछले सीजन में 442 रन बनाए थे
डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 खेले। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। डिविलियर्स ने आईपीएल के पिछले सीजन में 44.20 की औसत से 442 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154 का था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n9TxZa
Comments
Post a Comment