आर्थिक सुस्ती पर स्वामी ने पीएम माेदी से कहा- सच सुनने का मिजाज पैदा करें

नई दिल्ली.भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे अप्रिय सच सुनने का मिजाज पैदा करने की नसीहत दी है। साथ ही कहा कि अगर अर्थव्यवस्था काे संकट से निकालना चाहते हैं ताे सरकार के अर्थशास्त्रियाें काे भयभीत करना बंद करें।

एक किताब की लाॅन्चिंग के माैके पर स्वामी ने कहा, "माेदी जिस तरह सरकार चलाते हैं, उसमें बहुत कम लाेग रेखा से बाहर कदम रख सकते हैं। उन्हें लाेगाें काे प्राेत्साहित करना चाहिए कि वह मुंह पर कह सकें कि यह नहीं हाेना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हाेंने अभी ऐसा मिजाज पैदा नहीं किया है।' स्वामी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब देश की विकास दर छह साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए सरकार विभिन्न गैर परंपरागत कदम उठा रही है।

अर्थव्यवस्था के संकट के लिए उन्हाेंने नाेटबंदी और जल्दबाजी में लागू किए गए जीएसटी काे भी जिम्मेदार बताया। उन्हाेंने कहा कि सरकार उच्चतर वृद्धि के लिए जरूरी नीतियाें काे नहीं समझ पाई है। स्वामी ने कहा, "हमें एक ऐसे तरीके की जरूरत है, जिसमें हमारी अर्थव्यवस्था में लघु अवधि, मध्यम अवधि और दीर्घावधि के लिए याेजनाएं हाें। लेकिन, आज ऐसा कुछ नहीं है। मुझे डर है कि सरकार द्वारा नियुक्त अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री काे सच बताने में डरते हैं।' पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव की ओर इशारा करते हुए उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री का अर्थव्यवस्था में स्नातक हाेना जरूरी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Swami Subramaniam's advice to PM Modi on economic slowdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oKZQ5M

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला