ब्लाउपुंक्ट ने लॉन्च किए चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी, मोबाइल स्क्रीन सीधे टीवी पर शेयर कर सकेंगे
गैजेट डेस्क. जर्मन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ब्लाउपुंक्ट ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई पैलेडियम सीरीज लॉन्च की। सीरीज में चार 43 इंच, 49 इंच, 50 इंच और 55 इंच के चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। सभी टीवी कोर्टेक्स ए53 क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इन्हें फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन सेल से खरीदा जा सकता है।
साइज के अनुसार कीमत
43 इंच | 19,999 रुपए |
49 इंच | 22,999 रुपए |
50 इंच | 25,999 रुपए |
55 इंच | 27,999 रुपए |
कंपनी का कहना है कि ब्लाउपुंक्ट की पैलेडियम सीरीज टीवी की सबसे खास बात यह है कि इन टीवी में 'स्मार्ट सीरीज मीराकास्टिंग' फीचर मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर मोबाइल स्क्रीन को सीधे एलईडी टीवी पर शेयर कर सकेगा। यानी टीवी पर मोबाइल का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
सराउंड साउंड और मैटेलिक फ्रेम से लैस यह टीवी एंड्रॉयड टीवी पर चलती है। इसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब प्री लोडेड मिलेगी। टीवी में 4K डिस्प्ले मिलेगा इसमें 3840x2160 पिक्सल रेजोल्यूशनडिस्प्ले मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2myZdLS
Comments
Post a Comment