शाहिद अफरीदी बोले- एशिया कप कहीं भी हो, उसमें भारत-पाकिस्तान दोनों को जरूर होना चाहिए
खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनोंटीमों कोहोनाचाहिए। शाहिद ने कहा, “इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। मुझे बहुत खुशी होगी अगर टीम इंडिया यहां आकर खेले। क्योंकि, अगर इनमें से एक टीम भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलती तो टूर्नामेंट का कोई औचित्य नहीं रह जाता।” भारत का एशिया कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इसकी वजह दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंध हैं।
मुद्दे सुलझाने के लिए किसी तीसरे देश की जरूरत नहीं
‘गल्फ न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने कई अहम सवालों के जवाब दिए। एशिया कप के बारे में पूछे गए एक सवाल पर अफरीदी ने कहा, “एशिया कप तभी आयोजित किया जाना चाहिए, जब इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें हिस्सा लें। इनके बिना टूर्नामेंट का कोई औचित्य नहीं। ये दोनों नहीं खेलेंगे तो रोमांच भी नहीं रहेगा। फिर चाहे ये कहीं भी आयोजित किया जाए। दोनों देशों को आपसी विवाद बिना किसी तीसरे देश की मदद के बातचीत से सुलझाना चाहिए।”
पाकिस्तान अब सुरक्षित
शाहिद ने कहा, “हाल ही में श्रीलंका और फिर बांग्लादेश की टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया। बांग्लादेश यहां टेस्ट खेलने के लिए भी तैयार हो गई है। इस बार पूरा पीएसएल भी हम पाकिस्तान में ही आयोजित कर रहे हैं। मैं ये कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान अब सुरक्षित देश है। यहां प्लेयर्स को कोई खतरा नहीं। मुझे उस वक्त का इंतजार है जब भारतीय टीम पाकिस्तान आकर सीरीज खेलेगी।”
13 साल से दोनों देशों की सीरीज नहीं
भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज 2007 में खेली गई थी। तब पाकिस्तान टीम ने भारत में तीन टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे। 2012 में भी पाकिस्तान टीम भारत आई थी। तब तीन वनडे और दो टी20 खेले गए थे। अगर इन दो अवसरों को छोड़ दिया जाए तो दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप या फिर आईसीसी के टूर्नामेंट में साथ खेली हैं। टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31psAjT
Comments
Post a Comment