बांग्लादेश के लिटन दास ने मास्क लगाकर अभ्यास किया, गंभीर ने कहा- दिल्ली में मैच नहीं होना चाहिए

नई दिल्ली. भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास ने गुरुवार को स्टेडियम में मास्क पहनकर प्रैक्टिस की। हालांकि, मुश्फिकुर रहिम और मुस्ताफिजुर रहमान टीम के अन्य खिलाड़ियों ने बगैर मास्क के अभ्यास किया। दिल्ली के कई इलाकों में इस समय वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया है। यह बेहद खराब स्थिति मानी जाती है।

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि जब तक प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में नहीं आती, तब तक यहां कोई भी मैच नहीं होना चाहिए। गंभीर के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी मैच को दिल्ली से कहीं और शिफ्ट करने की मांग कर चुके। वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को ही कह दिया कि मैच अपने शेड्यूल के मुताबिक ही होगा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास करते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/349KEP0

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला