ब्रायन लारा ने कहा- स्टीव स्मिथ अच्छे लेकिन विराट कोहली लाजवाब; भारत को हराना मुश्किल

खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज बताया। लारा के मुताबिक, स्टीव स्मिथ ने बैन के बाद जिस तरह टेस्ट क्रिकेट में वापसी की वो काबिल-ए-तारीफ है लेकिन कोहली का कोई जवाब नहीं। विंडीज के पूर्व कप्तान के मुताबिक, टीम इंडिया को घर में हराना पहले ही मुश्किल था लेकिन अब वो विदेश में भी सफलता हासिल कर रही है। हालांकि, वो अपने देश की क्रिकेट को लेकर खुश नहीं हैं।

विराट बनाम स्टीव स्मिथ
‘खलीज टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में लारा ने क्रिकेट के कई मुद्दों पर बातचीत की। वर्तमान बल्लेबाजों पर उन्होंने कहा, “स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। बैन के बाद शानदार वापसी की। लेकिन, विराट कोहली लाजवाब हैं। उनकी तकनीक का कोई जवाब नहीं। उनकी बैटिंग देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लेकिन, यहां स्पर्धा भी है। केन विलियम्सन और जोए रूट जैसे शानदार बल्लेबाज भी खेल रहे हैं। स्मिथ की तकनीक अविश्वसनीय लगती है। लेकिन, वो लगातार इसी से रन बना रहे हैं।”

भारतीय क्रिकेट का अच्छा दौर
लारा वेस्ट इंडीज की टीम के प्रदर्शन से निराश हैं। लेकिन, टीम इंडिया को अच्छे खेल का श्रेय देते हैं। वो कहते हैं, “कोहली शानदार कप्तान हैं। ये बहुत प्रोफेश्नल टीम है। अब तो सौरव गांगुली बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट आज जहां है, वहां उनको मुस्कराने का पूरा हक है। विराट की टीम ने विंडीज को उसके घर में करारी शिकस्त दी। फिर साउथ अफ्रीका को भारत में हराया। पिछले कुछ साल में विदेशी पिचों पर उनका खेल सुधरा है। इसका श्रेय भारतीय क्रिकेट बोर्ड को जाता है। वो कहीं भी जाएं, कहीं भी खेलें। अब उनको हराना बहुत मुश्किल है।”

टीम इंडिया की गेंदबाजी के मुरीद
लारा के मुताबिक, गेंदबाजी किसी वक्त टीम इंडिया की कमजोरी हुआ करती थी। लेकिन, अब यही उनकी ताकत बन गई है। बाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने कहा, “वक्त बदल गया है और इसके साथ क्रिकेट भी। पहले भारत के पास श्रीनाथ और उनके साथ कोई एक और गेंदबाज रहता था। एक-दो अच्छे स्पिनर्स होते थे। आज आप इस टीम का बॉलिंग अटैक देखिए। क्या गजब का सुधार किया है। वो किसी भी स्तर पर सफलता हासिल कर सकते हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रायन लारा ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज बताया है। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oCTE00

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला