दिल्ली गैस चैंबर बनी: केजरीवाल; लिटन के बाद 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मास्क लगाकर अभ्यास किया
खेल डेस्क. भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण के चलते स्टेडियम में मास्क पहनकर अभ्यास किया। गुरुवार को लिटन दास ने भी मास्क लगाकर प्रैक्टिस की थी। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली इस समय गैस चैंबर बन चुकी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया, जो बेहद खराब है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई। सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में 50 लाख से ज्यादा मास्क बांटे हैं। मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि वे प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें।’’ अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ‘‘हरियाणा की खट्टर और पंजाब की कैप्टन सरकार किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है। इसके कारण दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है। कल (गुरुवार) को लोगों ने यहां (दिल्ली में) पंजाब और हरियाणा भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था।’’
उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा: गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘पिछले दो दिन दिल्ली अथॉरिटी से बात की। उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा। हम आखिरी पलों में मैच रद्द नहीं कर सकते हैं।’’ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कह चुके हैं कि जब तक प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में न आए, यहां कोई भी मैच नहीं होना चाहिए।
##‘धूप आने के बाद सबकुछ बेहतर होगा’
गांगुली ने कहा कि भविष्य में किसी सीरीज का शेड्यूल तैयार करेंगे तो उत्तर भारत के लिए थोड़ा व्यवहारिक होकर कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे। ग्राउंड्समैन ने कहा है कि एक बार धूप आ गई तो सबकुछ बेहतर हो जाएगा।
पिछले साल मुंबई के बल्लेबाज ने मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी
इसी मैदान पर 1 नवंबर 2018 को मुंबई और रेलवे के बीच चार दिवसीय रणजी मैच खेला गया था। तब मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी। 2016 में प्रदूषण के कारण बंगाल और गुजरात के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों को 2017 में इसी मैदान में भारत के खिलाफ टेस्ट में मास्क पहने देखा गया था। इसके बाद बीसीसीबाई ने नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में कोई मैच नहीं कराने का फैसला किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oCr8vt
Comments
Post a Comment