गांगुली के नेतृत्व में पहली एजीएम आज, अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हो सकता है
खेल डेस्क. बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) आज मुंबई मेंहोगी। तीन साल बाद बोर्ड की कोई एजीएम हो रही है। यह सौरव गांगुली की अध्यक्षता में पहली एजीएम होगी। इसमें भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान भी हो सकता है। एजीएम में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में ढील देने या खत्म करने का मुद्दा प्रमुख रहेगा। इसके अलावा क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की नियुक्ति और आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधि नियुक्त करने पर चर्चा होगी।
यदि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में सुधार हुआ तो गांगुली का कार्यकाल बढ़ सकता है। फिलहाल उनका कार्यकाल 10 महीने का है। गांगुली पिछले महीने बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए थे। उससे पहले 33 महीने तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई का संचालन किया था। एजीएम में पिछले तीन वित्तीय वर्ष के खातों को भी स्वीकृत किया जाएगा। इसी दौरान चयन समिति सहित विभिन्न समितियों की भी नियुक्ति होगी।
अधिकारियों का कूलिंग ऑफ पीरियडखत्म हो सकता है
एजीएम में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में सुधार कर कूलिंग ऑफ पीरियड खत्म करने पर चर्चा होगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत संविधान के अनुसार अगर कोई पदाधिकारी बीसीसीआई या राज्य संघ में तीन साल के दो कार्यकाल पूरा कर लेता है तो उसे तीन साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) लेना होगा। मौजूदा पदाधिकारी चाहते हैं कि यह ब्रेक बोर्ड और राज्य संघ में दो कार्यकाल अलग-अलग पूरे करने पर हो। अगर यह प्रस्ताव तीन-चौथाई बहुमत से पारित होता है तो गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ जाएगा। यह भी प्रस्ताव दिया गया है कि भविष्य में एजीएम में तीन-चौथाई बहुमत ही संविधान में किसी संशोधन को स्वीकृत देने के लिए पर्याप्त होगा। जबकि अभी तक हर मामले में सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृति लेनी होती है।
आईसीसी में रुतबा बढ़ाने के लिए 70 साल आयु सीमा का नियम खत्म हो
पिछले 3 साल में आईसीसी में बीसीसीआई का रुतबा काफी कम हुआ है। एजीएम में इस पर भी चर्चा होगी कि 70 साल आयु सीमा का नियम लागू न हो। ऐसे में आईसीसी में कोई अनुभवी व्यक्ति बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेगा। ऐसी स्थिति में पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बीसीसीआई की ओर से आईसीसी बैठक में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो सकता है। संविधान के अनुसार, 9 सदस्यीय अपेक्स काउंसिल का प्रमुख सीईओ होता है। लेकिन मौजूदा पदाधिकारी चाहते हैं कि सचिव यह भूमिका निभाए और सीईओ सचिव के अंतर्गत काम करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y1KgjA
Comments
Post a Comment