भारतीय प्रशंसक ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत पर मजाक उड़ाया, डेल स्टेन ने कहा- मूर्ख, भगवान को कोई फर्क नहीं पड़ता

खेल डेस्क. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मेंदक्षिण अफ्रीकी टीम ने रविवार को 107 रन से जीत दर्ज की। इस पर दक्षिणी अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टीम की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया कियह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है। इस परयूजर सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा, ‘‘द. अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह महज एक घरेलू जीत है।’’ जवाब में स्टेन ने कहा, ‘‘इस लिहाज से तो भारत की भी घरेलू जीतों को काउंट नहीं करना चाहिए। मूर्ख, इससे भगवान को कुछ फर्क नहीं पड़ता।’’

डेल स्टेन ने ट्वीट किया- ‘‘अफ्रीकीटीम ने फाफ दू प्लेसिस और नए मुख्च कोच मार्क बाउचर की देखरेख में शानदार जीत दर्ज की। यह एक ऐसी टीम बनी है, जिसमें जीत की भूख और लड़ने की क्षमता है।’’

##

टेस्ट चैम्पियनशिप में द. अफ्रीका की पहली जीत
इंग्लैंड के खिलाफ जीत से पहले दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 5 मैच हारे थे। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी टीम की यह पहली जीत थी। अब तक अफ्रीका टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप में 4 में से पहला मैच जीता है। वह 30 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर काबिज है। इस लिस्ट में भारत अपने सभी 7 मैच जीतकर 360 अंक के साथ शीर्ष पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेल स्टेन ने ट्वीट कर दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 107 रन की जीत पर बधाई दी। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35dFlOB

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला