भारतीय यूजर ने दक्षिण अफ्रीका की जीत को साधारण बताते हुए मजाक उड़ाया, डेल स्टेन ने खिंचाई कर दी
खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उनकी टीम की जीत को साधारण बताने वाले एक भारतीय यूजर की खिंचाई कर दी। हाल ही में स्टेन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाली अपनी टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था। उसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए सिद्धार्थ मिश्रा नाम के एक भारतीय यूजर ने इसे घरेलू जमीन पर मिली साधारण जीत बताते हुएउनका मजाक उड़ाया। फैन ने कमेंट में लिखा, 'घर पर खेल रहे हो, भगवान की खातिर शांत रहो'।
दक्षिण अफ्रीका के लिए ये जीत बेहद खास थी, क्योंकि इससे पहले वो लगातार पांच टेस्ट मैच हार चुकी थी। ऐसे में उस यूजर का कमेंट पढ़कर स्टेन नाराज हो गए। उसे जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'अगर ऐसा है तो मेरे हिसाब से भारतीय टीम को भारत में मिली जीत को भी नहीं गिनना चाहिए, और हां बेवकूफ आदमी इस बात से भगवान को कुछ फर्क नहीं पड़ता।'
स्टेन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की तारीफ में किया था ट्वीट
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत की बधाई देते हुए स्टेन ने लिखा था, 'बहुत अच्छे प्रोटियाज, लगता है मार्क और फाफ ने मिलकर ऐसी टीम बना दी है, जिसके अंदर जीत की भूख है, जो लड़ने के लिए तैयार है और इन सबसे ऊपर अपने लक्ष्य की ओर वास्तविक इरादे के साथ बढ़ रही है। टीम को वापसी करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा।'मार्क बाउचर के टीम का हेड कोच बनने के बाद ये उसकी पहली जीत है। इसी वजह से स्टेन ने जीत का श्रेय उन्हें भी दिया।
##दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ली
दक्षिण अफ्रीका नेइंग्लैंड को पहले टेस्ट में 107 रनों से हरा दिया। मेजबान टीम को ये जीत 29 दिसंबर को मैच के चौथे दिन ही मिल गई। इसके साथ ही उसनेचार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अपनाखाता भी खोल लिया। सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rHln0W
Comments
Post a Comment