एसएन श्रीवास्तव ने सीपी का चार्ज संभाला, बोले- शांति कायम रखना प्राथमिकता, किसी भी दंगाई को नहीं बख्शेंगे

नई दिल्ली .एसएन श्रीवास्तव ने शनिवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने कहा दिल्ली में शांति बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। दिल्ली में जिन लोगों ने अशांति फैलाई है, उन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

इस तरह की घटनाएं फिर न हों, इसे देखते हुए दंगे और हत्या के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अमूल्य पटनायक ने खुद उन्हें चार्ज हैंड ओवर किया और भविष्य में बेहतर काम करने को लेकर बधाई दी। इस दौरान जहां एसएन श्रीवास्तव के चेहरे पर एक अलग चमक दिखाई दी, वहीं अमूल्य पटनायक की आंखें नम थीं। उनकी सेवानिवृत्ति ऐसे समय हुई जब दिल्ली में दंगे की आग पूरी तरह भड़की हुई है।

बड़ी मुश्किल है राह

एसएन श्रीवास्त ने कहा हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में वे फिर से इस तरह का काम ना कर सकें। लगातार हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों से बात की जा रही है। उन्होंने कहा देशहित में काम करना सबकी जरूरत है। सब लोग मिल जुलकर रहें, यही हमारी पुरानी परंपरा रही है। सब उसमें सहयोग करें, ताकि आपसी साैहार्द बना रहे। श्रीवास्तव ने शनिवार को भी दंगाग्रस्त इलाकों का दौरा किया।

  • एसएन श्रीवास्तव बहुत सख्त ऑफिसर माने जाते हैं। दिल्ली पुलिस में वह डीसीपी, ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक और स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी रहे हैं। सेल को अलग पहचान देने में इनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है।
  • दिल्ली जब आतंकी घटनाओं से जूझ रही थी उसी दौरान ये सेल के मुखिया थे। इंडियन मुजाहिद्दीन का कमर तोड़ने में बड़ी भूमिका रही है।
  • चार साल पहले वह डेपुटेशन पर सीआरपीएफ चले गए थे। इन्होंने आईपीएल मैच में फिक्सिंग का खुलासा भी किया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसएन श्रीवास्तव ने कहा हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एनपीएल किंग्सवे कैंप में अमूल्य पटनायक को एक कार्यक्रम में विदाई दी गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3amMQG5

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला