क्रिकेट क्लब लंकाशायर के चेयरमैन की मौत; हंगरी की तैराक बोग्लार्का और ब्राजील के स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संक्रमित
पाकिस्तान के स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान के बाद कोरोनावायरस (कोविड 19) के कारण खेल जगत में दूसरी मौत हुई है। यह दोनों घटनाएं इंग्लैंड में ही हुईं। इस बार लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस की मौत हो गई। वे 71 साल के थे। हांलाकि लंकाशायर ने बयान में उनके निधन का कारण नहीं दिया है, लेकिन क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी मौत कोरोनावायरस के कारण ही हुई है। हंगरी की तैराक बोग्लार्का कपास और ब्राजील में क्रूजीरो स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जोस दलाई रोचा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। लंकाशायर के मुख्यकारी अधिकारी अधिकारी डेनियल गिडने ने कहा- दोस्त डेविड हॉजकिस को खोकर पूरी तरह से टूट चुका हूं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉजकिस करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे। वे 1998 में लंकाशायर से जुड़े थे और अप्रैल 2017 से चेयरमैन पद पर कार्यरत थे। वे इससे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन भी रहे थे। दुनियाभर में 42 हजार से ज्यादा मौत दुनियाभर में कोरोनावायरस से 8 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन मे