डीयू ने एकेडमिक कैलेंडर की डेट बढ़ाई, अब 28 अप्रैल की बजाय 15 मई तक चलेगी ऑनलाइन क्लास व ईवन सेमेस्टर

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपना ईवन सेमेस्टर 15 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि अब 28 अप्रैल की जगह 15 मई तक सेमेस्टर की क्लास चलेंगी। इससे पहले लॉकडाउन की वजह से इसकी तारीख एक महीना बढ़ाकर 28 अप्रैल की गई थी। लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने और कोविड19 महामारी को इस ईवन सेमिस्टर विस्तार का कारण बताया गया है। एकेडमिक कैलेंडर में बदलाव के कारण जो कोर्स अभी पूरा नहीं हुआ है, उसे ऑनलाइन क्लास से पूरा करने का टाइम मिल गया है।

डीयू के एकेडमिक कैलेंडर बदलाव के बीच यूजीसी की तरफ से सेमेस्टर टाइमिंग मिलने की खबर से छात्रों के लिए राहत की खबर है। उसमें नया सत्र 21 जुलाई की बजाय 1 सितंबर से शुरू करने की बात कही गई है। अलग-अलग कॉलेज व कोर्स में ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफार्म पर अलग-अलग तरह से कोर्स की पढ़ाई फैकल्टी करवा रही है।

ऑनलाइन फार्म भरने में कोई दिक्कत सामने आ रही है तो संबंधित कॉलेज या संस्थान में करें संपर्क

डीयू ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म स्टूडेंट पोर्टल पर 20 अप्रैल को जारी किए थे। 27 अप्रैल तक उसमें 1.5 लाख छात्रों ने फार्म भर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने एक सरकुलर जारी करके कहा है कि अभी भी फार्म भरने में कोई दिक्कत सामने आ रही है तो अपने संबंधित कॉलेज या संस्थान में संपर्क करें। अगर कॉलेज या संस्थान स्तर पर संबंधित समस्या का समाधान नहीं होता है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी examination.form@du.ac.in पर शिकायत भेज सकते हैं।

विजुअली चैलेंज्ड स्टूडेंट्स इस दशा में सुबह 11 बजे से शाम को 4 बजे तक 9711754093 पर कपिल और 9971969562 पर आनंद से संपर्क कर सकते हैं। डीयू ने कहा है कि 15 मई तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। परीक्षाएं कब होंगी इसकी तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DU extends academic calendar date, now online class and even semester will run till 15th May instead of 28th April


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aVuEDm

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला