अब दिल्ली सरकार कोरोना जांच के लिए सैंपल नोएडा की एनआईबी लैब नहीं भेजेगी
कोरोना जांच रिपोर्ट आने में देर होने के कारण दिल्ली सरकार ने अब नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (एनआईबी) लैब में भेजने पर रोक लगा दी है। 3 मई तक नोएडा की लैब में सैंपल नहीं भेजे जाएंगे। इसके अलावा सैंपल केंद्र सरकार की दूसरी लैब या फिर प्राइवेट लैब भेजे जाएंगे, ताकि रिपोर्ट टाइम पर आ सके।
इस संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो लैब सैंपल जमा करने के एक दिन के अंदर रिपोर्ट दे उसे ही सैंपल भेजे जाएं। गौरतलब है कि कुछ अस्पताल की रिपोर्ट आने में एक सप्ताह तक का समय लग रहा था। आंबेडकर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट आने में ज्यादा वक्त लगने की वजह से कर्मचारियों ने नाराजगी भी जताई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bRpCc5
Comments
Post a Comment