पेयजल संकट से परेशान महचाना वासियों ने फर्रुखनगर-हेलीमंडी मार्ग पर लगाया जाम

एक तरफ कोरोना महामारी का भय ऊपर से एक माह में पेयजल संकट से परेशान गांव महचाना वासियों का सब्र का बांध रविवार को टूट गया। गुस्साई महिलाओं ने सड़क पर खाली मटके, बर्तन लेकर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकि विभाग के खिलाफ रोष करते हुए फरुखनगर- हेलीमंडी मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर खाली मटके भी तोड़े। सड़क जाम की सूचना जिला उपायुक्त गुरुग्राम, उप मंडल अधिकारी पटौदी (ना.) को दी तो जनस्वास्थ्य विभाग के जेई अजय कांगडा अपनी टीम व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद समझाने में सफल हुए।

आश्वान दिया कि सांय के समय ही पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से शुरु हो जाएगी। तथा तीन चार दिन में खामियों को दूर कर दिया जाएगा। पेयजल संकट का मुख्य कारण पर्याप्त बिजली नहीं मिलने, मोटर जलने के कारण उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों ने जाम खोलते हुए चेतावनी भी दी की अगर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क जाम के अलावा भूख हडताल पर भी बैठने से गुरेज नहीं करेंगे। जाम करीब दो घंटे तक चला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेयजल को लेकर फर्रुखनगर-हेलीमंडी मार्ग पर जाम लगाती महिलाएं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dxz05m

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला