कोरोना के 24 घंटे में 176 नए केस आए, एक मरीज की मौत

इस समय राहत की खबर यह है कि कुछ दिन से कोरोना के बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं। रोज जितने कोरोना के मरीज आ रहे हैं उससे कहीं ज्यादा ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में जहां 176 नए केस आए, वहीं 380 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है। शुक्रवार को पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8655 और ठीक होने वालों का आंकड़ा 7295 तक पहुंच गया।

नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अभी तक 75055 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 65880 की निगेटिव रिपोर्ट आई। जबकि 520 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 8655 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 285 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 945 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। हेल्थ विभाग के मुताबिक 48 मरीजों की हालत गंभीर है। जबकि 7 को आईसीयू में रखा गया है। लक्कड़पुर निवासी 51 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gh2KoM

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला