63 दिन में सबसे कम 77 पॉजिटिव केस, जून के मुकाबले जुलाई में 900 केस कम मिले
कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर सामने आई है। गुड़गांव में 63 दिन बाद 24 घंटे में 77 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 10 दिन बाद एक्टिव केस भी घटकर एक हजार से कम हो गए हैं। जून महीने के मुकाबले गुड़गांव में संक्रमण काफी कम हुआ है। जहां जून महीने में कोरोना संक्रमण के कारण तेजी से मौतें हुई थी और 30 दिन में 90 लोगों की जान संक्रमण ने ले ली थी।
वहीं जुलाई महीने के 30 दिन में 31 मौत हुई हैं। जुलाई में 69062 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें से मात्र 3642 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि 3907 पेशेंट ठीक भी हुए हैं। जून के 30 दिनों में 19 हजार लोगों के सेम्पल लिए गए थे, वहीं अब जुलाई महीने के 30 दिनों में ही 69 हजार लोगों के सेम्पल लिए जा चुके हैं।
सैंपलिंग बढ़ने से पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार कम हुई है। जहां जून महीने में 4573 पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं जुलाई महीने के 30 दिन 3642 पॉजिटिव केस मिले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुड़गांव में यदि लोगों जागरुकता दिखाएं और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दें तो आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार और कम हो जाएगी।
गंभीर मामलों में आई कमी और मौत के मामले भी घटे
गुड़गांव में जून महीने में जहां 90 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी, वहीं जुलाई महीने में तेजी से सैंपलिंग व जांच किए जाने से गंभीर मामलों में कमी आई और मौत के मामले घटे हैं। जुलाई महीने के 30 दिन में 31 मौत हुई हैं। जहां जुलाई महीने में 3642 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं 30 दिन में 3907 पेशेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/310JeXe
Comments
Post a Comment