रेलवे पार्सल के जरिए बिहार तक पहुंच रही शराब पकड़ी
बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है, ऐसे में शराब तस्कर मुनाफा कमाने के लिए शराब दिल्ली से वहां पहुंचा रहे हैं। वो भी रेलवे पार्सल के माध्यम से। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस ने एक शख्स को दबोच लिया। इसके पास से अवैध शराब की तीन पेटियां मिली। मूलरुप से मधुबनी बिहार के रहने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद युसुफ के तौर पर हुई। आरोपी को उस वक्त पकड़ा गया जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शराब को पार्सल के जरिए बिहार भेजने के लिए बुकिंग कराने जा रहा था।
यह तस्कर रेलवे की लापरवाही का फायदा उठा इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने बताया आरोपी से हुई शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ वह शराब फरीदाबाद से लेकर आता था। जिसे वह बिहार भेज ज्यादा मुनाफा कमा लेता था। रेलवे पार्सल की वजह से चैकिंग में पकड़े जाने का भी कोई डर नहीं होता।
शराब को थर्माकोल से बढ़िया ढंग से पैक किया जाता था, ताकि पार्सल के नीचे गिरने पर भी बोतल नहीं टूट सके। वह रेलवे की पर्ची कटवाकर पार्सल उनके हवाले करवा देता था, यही शराब जब बिहार पहुंच जाती तो वह उसे पार्सल से छुड़वा लेता। आरोपी से पूछताछ कर अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह इस तरह से अभी तक कितनी पेटी शराब बिहार भेज चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30dLlHH
Comments
Post a Comment