राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले में अचानक गिरावट

दिल्ली में कोरोना के नए मामले में अचानक गिरावट आई है। सोमवार को जारी दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1358 नए मामले आए और 18 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 1507 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रविवार को 2024 मरीज मिले थे।

रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 1 लाख 74 हजार 748 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 55 हजार 678 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। अब तक दिल्ली में 4444 लोगों की मौत हुई है। अभी दिल्ली में 14,626 एक्टिव केस है। इनमें से 7876 होम आइसोलेशन में है।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14389 मरीजों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें से 5675 मरीज का आरटी-पीसीआर टेस्ट और 8714 मरीज का रैपिड एंटिजन टेस्ट किया गया। अब तक दिल्ली में 15 लाख 83 हजार 485 लोगों की कोरोना जांच की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jrTvmA

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला