अगर कोई व्यक्ति अपने धन को ज्ञान पाने के लिए खर्च करता है तो ऐसे ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता, ज्ञान पाने के लिए किया गया निवेश अच्छा फल देता है
बेंजामिन फ्रैंकलिन का जन्म 17 जनवरी 1706 को हुआ यूएसए में हुआ था। फ्रैंकलिन को कई विद्याओं में महारत हासिल थी। वे लेखक, राजनीतिज्ञ, वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने बिजली की ट्यूब, स्टोव जैसी कई चीजों का आविष्कार किया था। फ्रैंकलिन को संगीत भी बहुत पसंद था। उन्होंने ग्लास हारमोनिका बनाई थी। बेंजामिन ने अपने विचारों में सुखी और सफल जीवन के सूत्र बताए हैं। फ्रैंकलिन ने पोस्टमास्टर के रूप में भी काम किया था। इसी वजह से उन्होंने अमेरिका का पहला कम्यूनिकेशन नेटवर्क स्थापित किया था। इनकी मृत्यु 17 अप्रैल 1790 को हुई थी। जानिए बेंजामिन फ्रैंकलिन के कुछ अनमोल विचार, जिन्हें अपनाने से हमारी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today benjamin franklin quotes in hindi, motivational quotes of benjamin franklin, inspirational quotes, life management tips from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34bgNHr