विदेशी घड़ियों की तस्करी करने वाले चार को गिरफ्तार किया गया
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने महंगी घड़ियों की स्मगलिंग करने के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक महंगी घड़ियों की स्मगलिंग करने वाले 2 यात्रियों और उनसे घड़ी खरीदने वाली एक कंपनी के दो डायरेक्टर्स को भी गिरफ्तार किया है। कस्टम प्रवक्ता के अनुसार दुबई से आए दोनों यात्रियों की कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर तलाशी ली।
जिनके पास से चार महंगी घड़ियां बरामद हुई, जिसकी कीमत 51 लाख 55 हजार रुपए थी। पूछताछ में दोनों यात्रियों ने बताया कि वह अपनी पिछली यात्राओं के दौरान भी 1 करोड़ 40 लाख की घड़ियों की स्मगलिंग कर महंगी विदेशी घड़ियों का कारोबार करने वाली एक कंपनी को बेच चुके हैं।
दोनों की निशानदेही पर कस्टम अधिकारियों ने उस कंपनी पर छापेमारी कर 29 घड़ियां बरामद की। जिनका कंपनी के पास कोई भी हिसाब नहीं था। पूछताछ में पता चला कि इन घड़ियों की कीमत 2 करोड़ 38 लाख रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34bQD7E
Comments
Post a Comment