सस्ती कार बेचने का झांसा देकर ठगों ने 96 हजार रुपए का लगाया चूना, पुलिस ने किया केस दर्ज
ठगों ने आदर्श नगर बल्लभगढ़ निवासी रामभज से 96 हजार रुपए हड़प लिए। ठगों ने उन्हें सस्ती कार बेचने का झांसा दिया था। ठग ने सेना का फर्जी पहचान पत्र भी रामभज को भेजा। वर्दी पहनकर वीडियो काल भी की। जिस खाते में रुपये मंगाए वह भी इंडियन आर्मी ट्रांसपोर्ट सर्विस के नाम पर है।
इससे रामभज को विश्वास हो गया। रामभज के अनुसार ऑनलाइन शापिंग साइट पर कार का विज्ञापन देखा। कार की कंडीशन अच्छी थी और दाम भी ठीक थे। इसलिए उन्होंने बेचने वाले के नंबर पर संपर्क किया। उसने अपना नाम संदीप सहारन बताया। उसने कहा कि वह भारतीय सेना में अधिकारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33vE5s6
Comments
Post a Comment