हत्या के मामले में तिहाड़ में था बंद, कैदियों ने ले ली जान
तिहाड़ जेल में एक कैदी पर किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शेर सिंह (23) के तौर पर हुई जो सीडी पार्क जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला था। सोमवार को इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू भेज दिया।
इस वारदात को अंजाम जेल में ही बंद तीन अन्य कैदियों ने दिया, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। डीसीपी वेस्ट के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे जेल नंबर तीन के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने इस घटना की बाबत सूचना दी थी। शेर सिंह जहांगीर पुरी थाने में दर्ज हत्या के एक केस में पिछले साल 11 जून से बंद था।
आज उस पर तीन कैदियों ने तिहाड़ जेल नंबर तीन में किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया था। यह पता चलने पर जेल प्रशासन ने सेंट्रल जेल हॉस्पिटल में उसका इलाज कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से जेल के अंदर यह वारदात हुई। जेल में बंद कैदियों ने इस युवक पर हमला क्यों किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vy9i9T
Comments
Post a Comment