जिले में अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की सुपर चैकिंग की

एक जनवरी 2021 को क्वालिफाइन तिथि मानकर जिला गुड़गांव में किए गए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में प्राप्त दावे व आपतियों की सुपर चैकिंग गुरुवार को प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी हेमा शर्मा ने की। उन्होंने जिला चुनाव कार्यालय में गुड़गांव सहित झज्जर, रेवाड़ी, नूंह, नारनौल तथा रोहतक जिलों के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके रिकाॅर्ड का निरीक्षण किया।

इसके बाद उन्होंने गुड़गांव के सेक्टर-4 व राजीव नगर आदि क्षेत्रों में जाकर दावे व आपतियों की सत्यता जानने के लिए मौका मुआयना भी किया। अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी ने गुड़गांव के लघु सचिवालय के 5वें तल पर स्थित जिला चुनाव कार्यालय में पहुंचकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। वे यहां पर तीन घंटे से भी ज्यादा समय रही।

इसके बाद उन्होंने गुरूग्राम के राजीव नगर तथा सेक्टर 4 आदि क्षेत्रों में जाकर भरे गए फार्माें की सत्यता की पुष्टि के लिए मौका मुआयना करके सुपर चैकिंग की। हेमा शर्मा ने बताया कि अब 5 जनवरी तक सभी दावे व आपतियों का निपटारा संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा किया जाना है। दावे व आपतियों का निपटारा होने के बाद 15 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Additional Chief Election Officer super-checked the photo-voter lists in the district


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nculdv

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला