करोड़ों की जालसाजी में कंपनी निदेशक गिरफ्तार
आर्थिक अपराध शाखा ने एसोटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसने निवेशकों को फ्लैट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। आरोपी पर फर्जीवाड़ा के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी की पहचान नोएडा निवासी संजीव श्रीवास्तव के रूप में हुई।
सुधीर कुमार गुप्ता ने ठगी की शिकायत दी थी, एसोटेक कैनोपी के विभिन्न टावरों में आवासीय इकाइयों की पेशकश की गयी। पीड़ित ने चालीस फ्लैट बुक किये। आरोपी के प्रस्ताव को स्वीकार कर पीड़ित ने कुल कीमत का भुगतान करने वाली योजना के अनुसार बिक्री मूल्य का तीस फीसदी अतिरिक्त 5.16 करोड़ रुपये भुगतान किया। बाद में शिकायतकर्ता प्रोजेक्ट साइट पर गया तो वह वहां कार्य शुरू नहीं हुआ मिला। 8 जनवरी को पुलिस ने उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।
40 कंपनियों का निदेश है आरोपी
आरोपी मूलत: बिहार का रहने वाला है। कालीकट एनआईटी से उसने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली। इसके बाद वह रियल एस्टेट के कारोबार में आ गया। उसने एबीएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरूआती की, जो बाद में एसोटेक कांट्रेक्ट इंडिया लिमिटेड विलय हो गया।
वर्ष 2004-05 में कंपनी का नाम एसोटेक लिमिटेड हो गया। इस कंपनी को संजीव श्रीवास्तव अपने भाई राजीव श्रीवास्तव के साथ चलाता था। अभी वह चालीस कंपनियों का निदेशक है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LARKYK
Comments
Post a Comment