तेज हवाओं के चलते गिरेगा राजधानी का तापमान, अब फिर बढ़ेगी ठिठुरन

राजधानी दिल्ली के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेज हवाओं के चलते दो डिग्री तक की गिरावट आएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच दिल्ली में हवा की रफ्तार 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। वहीं कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई थी। जिससे वाहनों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं अगले कुछ दिनों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच हवा की गति में इजाफा होगा। इस दौरान, खासतौर पर सोमवार से बुधवार तक हवा की रफ्तार पच्चीस किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इससे ठंड में इजाफा होगा और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की कम आ सकती है।

मिलेगा प्रदूषण से छुटकारा

तेज हवाओं से दिल्ली के वातावरण में मौजूद प्रदूषण भी काफी हद तक साफ हो जाएगी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक हवा के रफ्तार पकड़ने से उम्मीद है कि प्रदूषक कणों का बिखराव तेज होगा और अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में आ सकता है।

न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है क्योंकि शनिवार से बर्फीले पहाड़ों से उत्तर-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चलनी शुरू हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bvHkEH

Comments

Popular posts from this blog

2 अशुभ योग बनने के कारण आज परेशान हो सकते हैं 7 राशि वाले लोग

सीबीएसई 12वीं:30:30:40 फॉर्मूले पर बन सकता है रिजल्ट; आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा फॉर्मूला