इलेक्ट्रानिक चिप की मदद से होगी आवारा पशुओं की पहचान, अब नॉर्थ एमसीडी एक योजना बना रही है
सड़कों, गलियों, पार्कों समेत कई अन्य जगहों पर आवारा पशुओं की एक बहुत बडी समस्या है। इनके मालिक इन्हें खोलकर छोड़ देते है और पूरे दिन ये घूमते रहते है। ऐसे ही आवारा पशुओं पर काबू पाने के लिए अब नॉर्थ एमसीडी एक योजना बना रही है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक चिप का सहारा लेगी और नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में सभी पशुओं में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाई जाएगी। ताकि सड़क पर घूमने वाले पशुओं के मालिकों की आसानी से पहचान हो सके और उनके मालिकों के खिलाफ नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा सके। साथ ही आवारा पशुओं की वजह से होने वाले सड़क हादसों में जिम्मेदारी भी तय हो पाएगी। नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने कहा कि निगम इस पूरी योजना पर काम कर रही है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।
इस योजना से काफी हद तक आवारा पशुओं की समस्या का समाधान हो जाएगा। योजना को लागू करने के बाद सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु जिनके मालिक होते हैं, उनकी ना सिर्फ पहचान हो पाएगी बल्कि सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी नगर निगम आसानी से कर पाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MGMcMP
Comments
Post a Comment