Posts

Showing posts from November, 2019

2 दिसंबर को दोबारा खरीद सकेंगे रियलमी 5s स्मार्टफोन, 9999 रुपए में मिलेगा 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट

Image
गैजेट डेस्क. रियलमी के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन रियलमी 5s की अगली सेल 2 दिसंबर को होने जा रही है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा सकेंगे। सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अभी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ताकि सेल शुरू होते समय इसे आसानी से खरीदा जा सके। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच वाला 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और चार रियर कैमरा मिलेंगे, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। रियलमी 5s Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट- ट्विटर from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34y0pjj

बर्थ डेट के अनुसार आपके लिए कैसा रहेगा 7 दिसंबर तक का समय, किसे मिलेगा लाभ

Image
जीवन मंत्र डेस्क। नया महीना दिसंबर शुरू हो गया है। इस माह के पहले सप्ताह में यानी 1 से 7 दिसंबर तक कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी आशा के अनुरूप लाभ नहीं मिल पाएगा, ऐसी स्थिति में निराशा से बचें। अंक ज्योतिष में बर्थ डेट के आधार पर स्वभाव और भविष्य की बातें मालूम की जाती हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए आपके लिए कैसा रहेगा 1 से 7 दिसंबर तक का समय… जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10,19 या 28 है आय से अधिक खर्च हो सकता है। इस वजह से मानसिक तनाव बना रहेगा। कार्यों में देरी होगी। बुद्धि का उपयोग करते हुए परेशानियों का दूर करने का प्रयास करें। क्रोध से बचें। जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है धन संबंधी कामों में लापरवाही से बचना होगा। छोटी सी गलती बड़ा नुकसान करवा सकती है। व्यवसाय से संबंधित यात्रा हो सकती है। कुछ दिनों बाद समय पक्ष का हो जाएगा। जिन लोगों की जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है धार्मिक स्थलों की यात्रा करने के योग बन रहे हैं। जीवन साथी के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। नौकरी में अधिकारियों के सहयोग से बाधाएं दूर कर पाएंगे। जिन लोगों की जन्म त

गांगुली के नेतृत्व में पहली एजीएम आज, अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हो सकता है

Image
खेल डेस्क. बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) आज मुंबई मेंहोगी। तीन साल बाद बोर्ड की कोई एजीएम हो रही है। यह सौरव गांगुली की अध्यक्षता में पहली एजीएम होगी। इसमें भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान भी हो सकता है। एजीएम में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में ढील देने या खत्म करने का मुद्दा प्रमुख रहेगा। इसके अलावा क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की नियुक्ति और आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधि नियुक्त करने पर चर्चा होगी। यदि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में सुधार हुआ तो गांगुली का कार्यकाल बढ़ सकता है। फिलहाल उनका कार्यकाल 10 महीने का है। गांगुली पिछले महीने बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए थे। उससे पहले 33 महीने तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई का संचालन किया था। एजीएम में पिछले तीन वित्तीय वर्ष के खातों को भी स्वीकृत किया जाएगा। इसी दौरान चयन समिति सहित विभिन्न समितियों की भी नियुक्ति होगी। अधिकारियों का कूलिंग ऑफ पीरियडखत्म हो सकता है एजीएम में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में सुधार कर कूलिंग ऑफ पीरियड खत्म करने पर चर्चा होगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत संविधा

आपका एसी खा रहा ज्यादा बिजली, इसलिए विश्व की 8 टीमें बना रहीं नया मॉडल, अगले साल दिल्ली में टेस्टिंग

Image
गैजेट डेस्क. आपके घर, दुकान और कारखानों को ठंडा कर रहे एयर कंडीशनर बिजली की अत्यधकि खपत करते हैं। इनसे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि वर्तमान में उपलब्ध एयर कंडीशनर का मॉडल करीब 100 साल पहले ईजाद किया गया था। तबसे इसमें कोई आमूलचूल बदलाव नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का आकलन है कि धरती की 10 प्रतिशत बिजली की खपत एयर कंडीशनर में हो जाती है। भारत में फिलहाल 1.40 करोड़ एयर कंडीशनर हैं। ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते जिस तेजी से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2050 तक इनकी संख्या 100 करोड़ हो जाएगी। वहीं, दुनियाभर में अभी 120 करोड़ एसी हैं, जो 2050 तक 450 करोड़ हो जाएंगे। एयर कंडीशनर की बढ़ती संख्या और बिजली की खपत से चिंतित भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पहल की है। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने अमेरिका के रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट (आरएमआई) के साथ मिलकर ग्लोबल कूलिंग प्राइज स्पर्धा लांच की है। इसमें 24 देशों के साथ यूरोपीय संघ भी शामिल है।' प्रारंभकि चरण में 95 देशों के 2100 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए। इनमें से 8 टीमें

सौरभ सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में, मारिन दूसरी बार खिताबी दौर में

Image
खेल डेस्क. भारत के सौरभ वर्मा सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। सौरभ ने सेमीफाइनल में कोरिया के हियो वांग को तीन गेम के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-18 से हराया। अंतिम गेम में पिछड़ने के बाद सौरभ ने जीत दर्ज की। वे अब ताइवान के वेंग वेई से भिड़ेंगे। वेंग ने कोरिया के ही सोन वान हो को 21-9, 21-7 से मात दी। वहीं महिला सिंगल्स में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने दूसरी बार खिताबी दौर में प्रवेश किया। मारिन ने सेमीफाइनल में कोरिया की किम यून को सीधे गेम में 22-20, 21-16 से हराया। मारिन 2015 में भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं थी, तब उन्हें साइना नेहवाल से हार मिली थी। फाइनल में वे थाईलैंड की पिटायापोर्न चेईवान से भिड़ेंगी। चेईवान ने भारत की रितुपर्णा दास को 24-22, 21-15 से हराया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सौरभ वर्मा। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Q5Qfw

पेन के निर्णय ने अंतहीन बहस को जन्म दे दिया

Image
खेल डेस्क. टिम पेन ने पारी तब घोषित की, जब वॉर्नर 300 से अधिक रन बनाकर खेल रहे थे। लारा का 400 रन का रिकॉर्ड अधिक दूर नहीं था। मैच में साढ़े तीन दिन से अधिक का समय था। ऐसे में अगर आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होते तो क्या करते। सोशल साइट पर मैंने इस बारे में लोगों से राय पूछी। सिर्फ 17 फीसदी लोगों ने पारी घोषित करने की बात कही। 76 फीसदी लोगों ने कहा कि वॉर्नर को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दिया जाना चाहिए था। 7 फीसदी लोगों ने वॉर्नर को निश्चित समय देने की बात कही। पेन ने जब पारी घोषित की तब वॉर्नर 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। उन्हें लारा का रिकॉर्ड तोड़ने में अधिक समय नहीं लगता। इसके बाद भी पेन ने वॉर्नर को ड्रेसिंग रूप में बुला लिया। वे टीम को पाकिस्तान को दो बार आउट करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं। हमें यह समझना होगा कि आखिर पेन ने ऐसा निर्णय क्यों किया। क्या उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए वॉर्नर को मौका देना चाहिए था या विरोधी को आउट करने के बारे में सोचना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया टीम का कल्चर ही ऐसा है। वहां टीम की प्राथमिकताओं को व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ऊपर रखा ज

2011 में सुनामी से तबाह जंगलों की लकड़ी से बना 5 मंजिला स्टेडियम; 60 हजार दर्शक बैठेंगे

Image
टोक्यो. जापान में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक का मुख्य स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। इसमें 87% लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है। यानी 2000 घन मीटर देवदार की लकड़ी इस्तेमाल की गई है। यह लकड़ी जापान के उन 47 प्रांत के जंगलों से लाई गई, जो 2011 में आई सुनामी से तबाह हो गए थे। इसका मकसद है- दर्शक प्रकृति से जुड़े रहें और उन्हें गर्मी न लगे। इसके लिए यहां 185 बड़े पंखे और 8 स्थानों पर कूलिंग नोजल भी लगाए गए हैं। 5 मंजिला मुख्य स्टेडियम करीब 10 हजार करोड़ रु. की लागत से तैयार हुआ है। यहां 60 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। टोक्यो ओलिंपिक-2020 का स्टेडियम। एक जनवरी को खेला जाएगा पहला टूर्नामेंट यहां पहला टूर्नामेंट अगले साल 1 जनवरी को एंपरोर फुटबॉल कप का फाइनल खेला जाएगा। टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा। इसके अलावा 25 अगस्त से 6 सितंबर तक पैरालिंपिक होंगे। स्टेडियम का डिजाइन जापान के आर्किटेक्ट केंगो कुमा ने तैयार किया है। ई-वेस्ट से बने 5000 मेडल दिए जाएंगे ओलिंपिक के 60% वेन्यू रियूज्ड और रिसाइकल चीजों से बन रहे हैं। स्टेडियम की सभी लाइटें सोलर एनर्जी से चलेंगी। ओलिंपिक में ई-वेस्ट से ब

मुसीबत में काम आता है इमरजेंसी कॉन्टैक्ट फीचर, फोन अनलॉक किए बिना हो जाता है डायल

Image
गैजेट डेस्क. जब स्मार्टफोन लॉक होता है, तब उसमें इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डायल करने की सुविधा होती है। ये बहुत काम का फीचर है, लेकिन कई यूजर्स इस पर ध्यान नहीं देते। जबकि मुश्किल या परेशानी के वक्त इसे डायल करके मदद मंगाई जा सकती है। इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को डायल करना बेहद आसान होता है। इसके लिए फोन को अनलॉक करने की भी जरूत नहीं होती। ऐसे डायल होता है इमरजेंसी नंबर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट में 112 नंबर पहले से सेव होता है। ये ऐसा नंबर है जो पुलिस (100), अस्पताल (108), वुमन हेल्पलाइन नंबर (1090) और फायर स्टेशन (101) का कॉम्बिनेशन है। यानी 112 नंबर डायल करने पर सभी इमरजेंसी सर्विस मिलेंगी। इसे डायल करने के लिए फोन के पावर बटन को 3 बार दबाना होता है। वहीं, फीचर फोन के कीपैड से 5 या 9 नंबर को लॉन्ग प्रेस करने पर इमरजेंसी नंबर डायल हो जाता है। कुछ फोन में नंबर एडिट करने की सुविधा कुछ कंपनियों के स्मार्टफोन जैसे सैमसंग, रियलमी में यूजर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को एडिट कर सकता है। यानी वो अपने किसी करीबी का नंबर भी इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए उसे सेंटिंग में जाकर नंबर को चेंज

आपका एसी खा रहा ज्यादा बिजली, इसलिए विश्व की 8 टीमें बना रहीं नया मॉडल, अगले साल दिल्ली में टेस्टिंग

Image
नई दिल्ली. आपके घर, दुकान और कारखानाें काे ठंडा कर रहे एयर कंडीशनर िबजली की अत्यधिक खपत करते हैं। इनसे पर्यावरण काे भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके पीछे वजह यह है िक वर्तमान में उपलब्ध एयर कंडीशनर का माॅडल करीब 100 साल पहले ईजाद िकया गया था। तबसे इसमें काेई अामूलचूल बदलाव नहीं हुअा। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का अाकलन है िक धरती की 10 प्रतिशत िबजली की खपत एयर कंडीशनर में हाे जाती है। भारत में िफलहाल 1.40 कराेड़ एयर कंडीशनर हैं। ग्लाेबल वाॅर्मिंग के चलते जिस तेजी से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2050 तक इनकी संख्या 100 कराेड़ हाे जाएगी। वहीं, दुनियाभर में अभी 120 कराेड़ एसी हैं, जाे 2050 तक 450 कराेड़ हाे जाएंगे। एयर कंडीशनर की बढ़ती संख्या अाैर िबजली की खपत से चिंतित भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पहल की है। िवज्ञान एवं प्राैद्याेगिकी मंत्रालय ने अमेरिका के राॅकी माउंटेन इंस्टीट्यूट (अारएमअाई) के साथ मिलकर ग्लाेबल कूलिंग प्राइज स्पर्धा लांच की है। इसमें 24 देशों के साथ यूरोपीय संघ भी शामिल है। प्रारंभिक चरण में 95 देशाें के 2100 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए

आज से बदलेंगे कई नियम; बीमा, ट्रेन में चाय-नाश्ता हो जाएगा मंहगा

Image
नई दिल्ली. 1 दिसंबर 2019 से कई नियम बदलने जा रहे हैं। ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। रविवार से बीमा प्रीमियम और कुछ ट्रेनों में चाय-नाश्ता व खाना महंगा हो जाएगा। कॉल करने के साथ इंटरनेट महंगा हो सकता है। रिलायंस जियो, एयरटेल समेत अन्य कंपनियां टैरिफ बढ़ा सकती हैं। हालांकि उन्होंने नई टैरिफ दरों का ऐलान नहीं किया है। आइए, जानते हैं होने वाले पांच बड़े बदलाव बीमा पॉलिसी 15 फीसदी तक हो सकती हैं महंगी बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के मुताबिक बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 15% तक महंगा हो सकता है। नए नियमों का असर 1 दिसंबर 2019 से पहले बेची पॉलिसी पर नहीं पड़ेगा। अब पॉलिसी बीच में बंद होने के 5 साल के भीतर उसे अब रिन्यू भी करा सकेंगे। अभी अवधि दो साल है। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होगा। इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। दूसरी में यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। नया मेन्यू और शुल्क दिसंबर में अपडेट हो

नए विचारों के साथ आगे बढ़ने, कोई नया हुनर सिखने और जिम्मेदारियों से भरा रह सकता है दिन

Image
जीवन मंत्र डेस्क. रविवार, 1 दिसंबर 2019 को 12 में से 9 राशियों के लिए दिन काफी अच्छे परिणाम देने वाला रह सकता है। वहीं, 3 राशियों के लिए समय सामान्य या मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ लोगों को नए विचारों और योजनाओं में काम करने का मौका मिल सकता है। वहीं, कुछ लोगों को नई ट्रेनिंग आदि की आवश्यकता हो सकती है। मेष राशि वालों के लिए नई सोच के साथ योजना बनाने का दिन, वृष राशि वालों को काम में प्रशंसा मिलने का समय, मिथुन राशि वालों के लिए दोहरी जवाबदारी वाला हो सकता है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से। मेष आज का दिन किसी नवाचार के लिए है। आपको नई सोच और विचारों के साथ आगे बढ़ना चाहिए। आपके विचारों को लोगों की सराहना भी मिलेगी। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। जिससे मिलकर आपको काफी सुकून मिल सकता है। आपको आज वाहन चलाने या दौड़ने में सावधानी बरतनी चाहिए। दुर्घटना या चोट के संकेत हैं। वृषभ आज आपको कुछ अतिरिक्त सिखने या नया कोई हुनर सिखने की शुरुआत करनी चाहिए। ये आपको भविष्य में काफी आगे ले जा सकता है। कार्यस्थल पर आपको सहयोग और प्रशंसा म

2 शुभ योग बनने से कई लोगों के लिए खास रहेगा महीने का पहला दिन

Image
जीवन मंत्र डेस्क. रविवार 1 दिसंबर यानी आज सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से वृद्धि योग बन रहा है। इसके साथ ही चंद्रमा पर मंगल की दृष्टि होने से महालक्ष्मी योग का फल भी कई लोगों को मिल सकता है। सितारों की शुभ स्थिति के कारण कई लोगों को आज सितारों का साथ मिल सकता है। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज 12 में से 6 राशियों के लिए छुट्टी का दिन खास रहेगा। वहीं अन्य 6 राशियों को दिनभर संभलकर रहना होगा। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2 Auspicious yoga will make many days special for many people from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OBYViC

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 335* रन बनाए, पारी घोषित करने की वजह से ट्रोल हो रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

Image
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शनिवार को अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 589 बनाकर घोषित कर दी। मैच में डेविड वॉर्नर ने नाबाद 335 रन बनाए, जो कि उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ और ऑस्ट्रेलिया के किसी बल्लेबाज का दूसरा बेस्ट स्कोर है। हालांकि कई क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन का पारी घोषित करने का फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और नाराज होकर वे उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। टिम को लेकर फैंस की नाराजगी इसलिए दिखी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वॉर्नर इस मैच में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जो उन्होंने अप्रैल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। उस वक्त लारा ने 582 गेंदों पर 400* रन की पारी खेली थी। जबकि वॉर्नर उनके मुकाबले कहीं तेजी से रन बना रहे थे। पारी घोषित होने के वक्त वॉर्नर 418 गेंदों पर 335* रन बना चुके थे। वॉर्नर ने मार्क टेलर औरब्रेडमैनको पीछे छोड़ा इस पारी को खेलकर वॉर्नर टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मार्क टेलर (334*) औ

दिसंबर में होगी ग्रहों की उथल-पुथल, कई लोगों के लिए बड़े बदलाव वाला रहेगा ये महीना

Image
जीवन मंत्र डेस्क. साल के आखिरी महीने में ग्रहों की उथल-पुथल होने से कई लोगों की जॉब और बिजनेस में बदलाव हो सकते हैं। इस महीने धनु राशि में पंच ग्रही योग बनेगा और महीनेके आखिरी दिनों में सूर्य ग्रहण भी होगा। सितारों की एेसी स्थिति के प्रभाव से कुछ लोगों को धन हानि हो सकती है वहीं कुछ लोगों के कामकाज में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों के लिए ये महीना अच्छा रहेगा। 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये महीना 1 से 10 दिसंबर - बुध-मंगल-गुरु की दृष्टि से भी भाग्य साथ नहीं दे पाएगा। कार्य में विलंब रहेगा। आवश्यकता के अनुसार आय हो पाएगी। सहयोग की अपेक्षा बेकार जाएगी। संतान का सहयोग बना रहेगा। चंद्र विपरीत परिस्थितियों से जुझने का संबल प्रदान करेगा। जीवन साथी का सहयोग भी मिलेगा। विवादों मे उलझनें से बचें। न्यायालयीन मामलों को लंबा खींचने का प्रयास करें। 11 से 20 दिसंबर - समय अतिरिक्त संभलकर रहने का है। जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें एवं योजनाओं को गुप्त रखने का प्रयास करें। साझेदारों पर नजर बनाकर रखें एवं निवेश से बचें। किसी से सहायता की उम्मीद नहीं रखें। समय बेकार के काम

दिसंबर में दत्त पूर्णिमा के बाद होगा सूर्य ग्रहण, इस माह में मनाई जाएगी गीता जयंती

Image
जीवन मंत्र डेस्क। रविवार से 2019 का अंतिम माह दिसंबर शुरू हो रहा है। इस माह में कई विशेष तिथियां आएंगी। दिसंबर में दत्त पूर्णिमा, मोक्षदा एकादशी, पौष मास की अमावस्या आएगी। इसके अलावा इस माह में सूर्य ग्रहण भी होगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए इस माह में किस तिथि पर कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं... रविवार, 1 दिसंबर को श्रीराम और सीता का विवाह उत्सव है। इसे विवाह पंचमी भी कहते हैं। इस दिन श्रीराम और सीता की पूजा करनी चाहिए। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं। रविवार, 8 दिसंबर को अगहन मास की एकादशी है। इसे मोक्षदा एकादशी कहते हैं। इस दिन गीता जयंती मनाई जाती है। मान्यता है कि इसी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इस तिथि पर गीता का पाठ करना चाहिए और श्रीकृष्ण का पूजन करें। बुधवार, 11 दिसंबर को अगहन मास की पूर्णिमा है, इसे दत्त पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन भगवान दत्तात्रेय की पूजा करनी चाहिए। गुरुवार, 12 दिसंबर को स्नान दान की पूर्णिमा है और अगहन मास का अंतिम दिन है। इस तिथि पर पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए और दान करन

रितुपर्णा दास सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बाहर, थाईलैंड की चैवान ने सीधे सेटों में 24-22, 21-15 से हराया

Image
खेल डेस्क. पूर्व नेशनल चैंपियन रितुपर्णा दास सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। शनिवार को खेले सेमीफाइनल में थाईलैंड की फितायापॉर्न चैवान ने उन्हें सीधे सेटों में 24-22, 21-15 से हराया। मैच सिर्फ39 मिनट में खत्म हो गया। ये दूसरा मौका है, जब थाई खिलाड़ी ने उन्हें मात दी है। पिछले साल वियतनाम ओपन में पहली बार इस खिलाड़ी ने रितुपर्णा पर जीत दर्ज की थी। दूसरे सेट में लगातार 9 सीधे अंक लेकर थाई खिलाड़ी ने मैच जीता शुरुआत से ही थाई खिलाड़ी चैवान ने मैच पर पकड़ बना ली थी। एक वक्त वहपहले सेट में6-1 से आगे चल रही थीं। लेकिन फिर रितुपर्णा ने वापसी करते हुए14-11 की बढ़त ले ली। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अंत में विपक्षी खिलाड़ी ने 24-22 से पहला गेम जीत लिया।दूसरे सेट में भारतीय शटलर15-12 से आगे थीं। लेकिन वह बढ़त गंवा बैठी। और चैवान ने वापसी की और लगातार 9 अंक लेते हुए 15-21 से दूसरा सेट जीतने के साथ मैच अपने नाम कर लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रितुपर्णा दास। (फाइल फोटो) from Dainik Bhaskar https://ift.tt/

शोएब अख्तर ने कहा- पाकिस्तान की गेंदबाजी बेदम, पारी घोषणा का इंतजार कर रहे थे हमारे बॉलर

Image
खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की आलोचना की है। शोएब के मुताबिक, पाकिस्तान के गेंदबाजों को कुछ पता ही नहीं था कि बॉलिंग कैसे की जाए। उनके मुताबिक, पाकिस्तानी गेंदबाज तो इस बात का इंतजार कर रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कब पारी समाप्त घोषित करेगी। ब्रिसबेन में पहला टेस्ट हारने के बाद एडिलेड के दूसरे टेस्ट में भी मेहमान टीम खराब हालत में है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 3 विकेट पर 589 रन पर घोषित की। जवाब में मेहमान टीम ने 100 रन के भीतर ही 6 विकेट खो दिए। अख्तर ने क्या कहा शोएब अख्तर ने शनिवार को एक ट्वीट किया। इसमें कहा, “पाकिस्तान के गेंदबाजों को पता ही नहीं है कि इस तरह की पिच पर कैसे गेंदबाजी की जाती है और विकेट कैसे लिए जाते हैं। हमारे गेंदबाज इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया कब पारी समाप्ति की घोषणा करती है। या फिर उनके बल्लेबाज हमें अपने विकेट उपहार में देते हैं। ऐसा नहीं होता भाई।” शोएब की बात बिल्कुल सही है। पाकिस्तानी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट लेने के तरस गए। मुश्किल में पाकिस्तान

न्यूमेरोलॉजी के अनुसार आपके लिए कैसा रहेगा नए माह दिसंबर का पहला दिन

Image
जीवन मंत्र डेस्क। रविवार, 1 दिसंबर का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है। दिन अंक 1, 4 और मासांक 3 है। न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार गणेश के अनुसार रविवार को अंक 7 की अंक 1, 3, 4 के साथ प्रबल मित्र युति बनी है। अंक 3 की अंक 7 के साथ मित्र युति बन रही है। अंक 1 की अंक 4 के साथ विरोधी युति बनी है। अंक 1 अपने किसी संबंधी के साथ या उसके लिए यात्रा संभव है। लंबे समय से अटका जॉब संबंधी काम बनने की खुशी मिल सकती है। दिमागी उलझाव से मुक्ति रह सकती है। क्या करें- हनुमानजी के मंदिर में पान चढ़ाएं। महत्वपूर्ण अंक- 9, महत्वपूर्ण रंग- लाल अंक 2 होजयरी के कारोबारियों के लिए समय लाभकारी रह सकता है। गृहिणियों को पड़ोस या निकट परिचय में किसी खास आयोजन में शामिल होना पड़ सकता है। मन प्रसन्न रह सकता है। क्या करें- संतान या भांजे और भांजी को भेंट दें। महत्वपूर्ण अंक- 3, महत्वपूर्ण रंग- पीला अंक 3 परिवार के लिए अधिक समय दे सकते हैं। दूर से किसी खास काम से संबंधित सकारात्मक सूचना मिल सकती है। आराम की कमी परेशान कर सकती है। क्या करें- पीली रसदार मिठाई खाएं। महत्वपूर्ण अंक- 6, महत्वपूर्ण रंग- क्र

जनकपुर में है सीता-राम विवाह का मंडप और वो जगह जहां श्रीराम ने धनुष तोड़ा

Image
जीवन मंत्र डेस्क. अाज विवाह पंचमी है। नेपाल के जनकपुर में ये पर्व खासतौर से मनाया जाता है। वाल्मीकि रामायण के अनुसार माता सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था। जनकपुर का प्राचीन नाम मिथिला तथा विदेहनगरी था। भगवान श्रीराम से विवाह के पहले सीता ने ज़्यादातर समय यहीं व्यतीत किया था। यहीं माता सीता का विवाह भी हुआ। जनकपुर के जानकी मंदिर के पास ही रंगभूमि नाम का स्थान है। जहां विवाह से पहले श्रीराम ने शिवजी का पिनाक धनुष तोड़ा था। रामायण के अनुसार इस जगह धनुष तोड़ने पर बहुत तेज विस्फोट हुआ और धनुष के टुकड़े करीब 18 किलोमीटर दूर तक जाकर गिरे। जहां आज धनुषा धाम बना है। इसके अलावा जनकपुर के पास ही रानी बाजार नाम की जगह पर मणिमंडप स्थान है। डॉ रामावतार के शोध के अनुसार ये वो स्थान है जहां सीता-राम का विवाह हुआ था। जनकपुर मंदिर वाल्मीकि रामायण के अनुसार माता सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था। यहां माता सीता का मंदिर बना हुआ है। ये मंदिर क़रीब 4860 वर्ग फ़ीट में फैला हुआ है।मन्दिर के विशाल परिसर के आसपास लगभग 115 सरोवर हैं। इसके अलावा कई कुण्ड भी हैं।इस मंदिर में मां सीता की प्राचीनमूर्ति है जो 1

कंपनी का सबसे पावरफुल कैमरा वाला फोन है A9 2020, रिवर्स चार्जिंग इसका खास फीचर

Image
गैजेट डेस्क. ओप्पो ने A9 2020 का नया वनीला मिंट एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इस फोन को कंपनी ने सितंबर में लॉन्च किया था। तब इसे मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर में लॉन्च किया गया था। बता दें कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है। वनीला मिंट वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिलेगा। कंपनी का ट्वीट ओप्पो A9 2020 के स्पेसिफिकेशन 1. बॉक्स में क्या मिलेगा? बॉक्स के ऊपर फोन के फोटो के साथ मॉडल नंबर की ब्रांडिंग है। वहीं, पीछे की तरफ फोन कुछ फीचर्स को हाईलाइट्स किया गया है। ये हैंडसेट भारत में ही बनाया जा रहा है। बॉक्स के अंदर एक सब-सेक्शन दिया है, जिसके अंदर ट्रांसपेरेंट फोन केस, यूजर मैनुअल और सिम इजेक्टर टूल है। इसके साथ, ओप्पो A9 2020 हैंडसेट, 10 वॉट का चार्जर, यूएसबी C-टाइप केबल और 3.5mm कनेक्टर वाला ईयरफोन दिया है। 2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन फोन के राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। लेफ्ट साइड म