जियो ने वीडियो कॉलिंग के लिए टीवी कैमरा किया लॉन्च, कीमत 2999 रुपए
गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने वीडियो कॉलिंग के लिए जियो टीवी कैमरा लॉन्च किया है। इस कैमरा की मदद से टीवी के जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इस कैमरा को खास तौर पर जियोफाइबर ग्राहकों के लिए लाया गया है। इस कैमरा को जियो सेट टॉप बॉक्स के साथ कनेक्ट करके जियोकॉल ऐप की मदद से वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। ये वीडियो कॉलिंग टीवी की फुल स्क्रीन पर दिखाई देगी। कैमरा की कीमत 2,999 रुपए जियो टीवी कैमरा की कीमत 2,999 रुपए तय की गई है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com के डिवाइस सेक्शन के एक्सेसरीज सेक्शन में जाकर खरीदा जा सकता है। इस कैमरा को कंपनी ने बीते साल अगस्त में पेश किया था। ग्राहक इसे EMI पर भी खरीद पाएंगे। जियो टीवी कैमरा के EMI प्लान इसका मंथली EMI प्लान 141.17 रुपए से शुरू है। इसे इंडसइंड, ICICI, एक्सिस, जम्मू एंड कश्मीर, HDFC, RBL, HSBC, सिटी, कोटक महिंद्रा, स्टैंडर्ड चार्टेड और SBI बैंक से EMI पर खरीदा जा सकता है। ऑडियो कॉल को भी करेगा सपोर्ट ये कैमरा 120 डिग्री का एरिया कवर करता है। यानी कैमरा के सामने कई लोग साथ बैठकर वीडियो कॉल कर पाएंगे। जियो नंबर्स के साथ दूसरे नेटवर्