Posts

Showing posts from December, 2020

14 जनवरी को मकर संक्रांति और 4 नवंबर को दीपावली, जानिए इस साल कब कौन सा त्योहार मनाया जाएगा

Image
हिन्दी पंचांग के अनुसार नए साल की शुरुआत पौष मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि से हो रही है। पहले महीने में एक बड़ा पर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इसके बाद अन्य बड़े त्योहारों में 16 फरवरी को बसंत पंचमी, 11 मार्च को शिवरात्रि, 29 मार्च को होली, 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 22 अगस्त के रक्षाबंधन, 30 अगस्त को जन्माष्टमी, 10 सितंबर से गणेश उत्सव, 7 अक्टूबर से नवरात्रि, 15 अक्टूबर को दशहरा, 4 नवंबर को दीपावली और साल के अंतिम महीने में 18 दिसंबर को दत्त जयंती मनाई जाएगी। जानिए जनवरी से दिसंबर तक, किस महीने में कौन-कौन सी खास तिथियां और त्योहार मनाए जाएंगे... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Calendar 2021 according to hindu panchang, Makar Sankranti on 14 January and Deepawali on 4 November, Holi on 29 march from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X1d5x2

इस साल विवाह के लिए रहेंगे 51 दिन, गृह प्रवेश के 22 और खरीदारी के लिए हर महीने रहेंगे मुहूर्त

Image
नए साल में गृह प्रवेश के लिए 22 और विवाह के लिए 51 शुभ मुहूर्त रहेंगे। वहीं, मुंडन संस्कार के लिए फरवरी से जून के बीच 23 ही शुभ मुहूर्त रहेंगे। फिर दिसंबर तक इसके लिए मुहूर्त नहीं रहेगा। इनके अलावा नामकरण संस्कार, सगाई सहित बड़ी खरीदारियों के लिए हर महीने शुभ मुहूर्त रहेंगे। इस तरह नई शुरूआत और शुभ कामों के लिए इस साल कई शुभ संयोग रहेंगे। 2021 के शुभ मुहूर्त गृह प्रवेश: इसके लिए पहला ही मुहूर्त 9 फरवरी को है। इसके बाद मई और जून में 6-6 मुहूर्त रहेंगे फिर जुलाई में 2 मुहूर्त हैं। इसके बाद देवशयन होने से सीधे करीब 4 महीने बाद नवंबर में 5 मुहूर्त रहेंगे। साल के आखिरी महीने में 2 मुहूर्त हैं। विवाह मुहूर्त: साल का पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी को है। इसके बाद अप्रैल में 8 मुहूर्त रहेंगे। मई में 15, जून में 9 और जुलाई में 5 दिन मुहूर्त हैं। फिर देवशयन होने से अगले 4 महीनों तक इसके लिए मुहूर्त नहीं रहेगा। इसके बाद नवंबर में शादी के लिए 7 और दिसंबर में 6 मुहूर्त रहेंगे। सगाई मुहूर्त: सगाई के लिए पूरे साल शुभ मुहूर्त रहेंगे। जनवरी में 20, फरवरी में 16, मार्च में 14 और अप्रैल में 15 दिन

बृहस्पति, चंद्रमा और शनि बना रहे हैं 1 शुभ और 1 अशुभ योग, 5 राशियों के लिए दिन शुभ

Image
1 जनवरी 2021, शुक्रवार को बृहस्पति और चंद्रमा का दृष्टि संबंध होने से गजकेसरी शुभ योग बन रहा है। वहीं शनि और चंद्रमा भी आमने-सामने होने से विषयोग बना रहे हैं। सितारों की इस स्थिति का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला और कुंभ राशि वाले लोगों पर शुभ योगों का प्रभाव रहेगा। इन 5 राशि वाले लोगों के लिए फायदे वाला दिन रहेगा। इन राशियों के लोगों को जॉब और बिजनेस में सितारों का साथ मिल सकता है। धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं। पुरानी उलझनों से राहत मिल सकती है और सोचे हुए काम भी पूरे हो सकते हैं। वहीं, मेष, वृष, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशियों के लोगों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा। इन 7 राशियों के लोगों को कामकाज में सावधानी रखनी होगी। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल मेष - पॉजिटिव- कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचैनी से आज मुक्ति मिलेगी। अध्यात्म और धार्मिक कार्य के प्रति रुचि आपके व्यवहार को और अधिक पॉजिटिव बनाएगी। आपको मीडिया या मार्केटिंग से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल सक

कोरोना गाइडलाइन और अधिक ठंड होने के कारण पिछले साल की तुलना में पार्टियों में कम नजर आए लोग

Image
पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत में पूरा शहर गुरुवार को जश्न के माहौल में डूबा रहा। न्यू ईयर ईव पार्टी के लिए होटल्स व बार और रेस्तरां में पार्टी के लिए एक सप्ताह से तैयारियां हो रही थी। वहीं गुरुवार शाम से ही होटल, रेस्तरां व बार आदि में पार्टियों का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। हालांकि किसी भी हंगामे से निपटने के लिए पुलिस एमजी रोड व सोहना रोड पर खास इंतजाम रखे। वहीं पूरे शहर में लॉ एंड ऑर्डर के लिए करीब चार हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। गुरुवार दोपहर बाद से ही पुलिस नाकेबंदी कर दी और संदिग्ध लोगों की तलाशी शुरू कर दी। गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा लेकिन दिन में हल्की धूप रहने से राहत मिली। ऐसे में शाम को नए साल के स्वागत के लिए लोग होटल व रेस्तराओं के लिए रवाना हुए। वहीं पुलिस ने नए साल के रंग में भंग ना हो इसके लिए पूरी तैयारी रखी। कोरोना की गाइडलाइन व ठंड अधिक होने का असर पार्टियों पर नजर आया। पिछले साल के मुकाबले कम संख्या में ही लोग पार्टियों में नजर आए। लेकिन इसके बावजूद भी शहर की सड़कों पर अन्य दिनों के मुकाबले वाहनों की संख्या काफी अधिक नजर

आज से खेड़कीदौला टोल पर लागू होगा पूरी तरह फास्टैग, ट्रायल रहा समूद

Image
एक जनवरी से खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर पूरी तरह से फास्टैग लागू करने को लेकर गुरुवार को भी ट्रायल किया गया। इस दौरान जिन लाइन पर आटोमेटिक फास्टैग रीडिग सिस्टम लगाया गया। वहां पर वाहन आसानी से निकल रहे थे। वहीं जहां रीडिग मैनुअल तरीके से हो रही थी, वहां पर वाहन चालकों को काफी समय लगा। इसे लेकर वाहन चालक परेशान दिखे। उनका कहना था कि फास्टैग लेने के बाद भी उन्हें इतना समय लग रहा है तो इसका फायदा क्या हुआ। वहीं खेड़कीदौला थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैफिक जाम गुरुवार को नहीं रहा और समूद तरीके से ट्रैफिक चलता रहा। टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों ने कहा कि आटोमेटिक फास्टैग रीडिग लाइन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा एक जनवरी से सभी टोल प्लाजाओं पर फास्टैंग सिस्टम लागू करने की तैयारी है। ऐसे में वाहन चालकों का कहना है कि इस मामले में अधिक जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। या तो व्यवस्था ऐसी हो कि वाहन फास्टैग लाइन ने बिना किसी अड़चन के निकलें। अभी कैश की भी टोल प्लाजा पर कम से कम एक लाइन होनी चाहिए। ज्ञात हो कि यह ट्रायल गत वर्ष शुरू किया ज

मनरेगा से जिले के सात गांवों में बनेंगे मॉडल तालाब, करोड़ों रुपए होंगे खर्च

Image
नववर्ष 2021 में जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मनरेगा योजना के तहत जिले के 7 गांवों में मॉडल तालाब का निर्माण किया जाएगा। इन तालाबों पर मनरेगा योजना से करोड़ों रुपए की राशि खर्च होगी। साथ ही हजारों लोगों को मनरेगा में मजदूरी मिलने से उनके घरों में खुशहाली आएगी। इस योजना पर जनवरी में ही काम शुरू हो सकता है। यह जानकारी डीआरडीए के सीईओ महावीर प्रसाद ने बातचीत के दौरान दी। प्रसाद ने बताया कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के नावली गांव , इंडरी खंड के रेवासन गांव, नूंह खंड के ऊंटका , नगीना खंड के भादस, पिनगवां खण्ड के रनियाला पटाकपुर, पुनहाना खंड के पेमा खेड़ा, तावडू खंड के खोरीकलां गांव में मॉडल तालाब बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मॉडल तालाब की खुदाई कर तालाबों को मछली पालन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा , बल्कि इनकी चारदीवारी पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा इन तालाबों से कैसे ग्राम पंचायत की आमदनी बढ़ाई जा सकती है। जिले के सात खंडों के 7 ग्राम को मॉडल पोंड के लिए चुन लिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो from D

पुलिस ने 15 लाख कीमत के 80 मोबाइल फोन्स असली मालिकों को किए वापस

Image
लगभग 15 लाख रुपए की कीमत के, आमजन के खोए हुए 80 मोबाइल फोन्स को साईबर सैल पूर्व की पुलिस टीम ने ढूंढ़कर बरामद किया। पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुड़गांव मकसूद अहमद के निर्देशानुसार मोबाइल फोन के असली मालिकों को बुलाकर सम्मानपूर्वक सौंपे गए। अपने खोए हुए उनके मोबाइल फोन पाकर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा नव वर्ष 2021 पर दिया गया यह गिफ्ट है। साईबर सेल पूर्व के प्रभारी ललित ने बताया कि पुलिस द्वारा पहले भी कई बार आमजन के गुम हुए मोबाइल फोन्स को ढूंढ़कर व बरामद करके उनके असली मालिकों को सौंपा गया था। उनकी टीम द्वारा अब तक करीब आधा करोड़ रुपए की कीमत के कुल 250 खोए हुए मोबाइल फोन्स बरामद करके उनके असल मालिकों को सौंपें जा चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Police returned 80 mobile phones worth 15 lakh to the original owners from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WXzz1Z

जिले में अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की सुपर चैकिंग की

Image
एक जनवरी 2021 को क्वालिफाइन तिथि मानकर जिला गुड़गांव में किए गए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में प्राप्त दावे व आपतियों की सुपर चैकिंग गुरुवार को प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी हेमा शर्मा ने की। उन्होंने जिला चुनाव कार्यालय में गुड़गांव सहित झज्जर, रेवाड़ी, नूंह, नारनौल तथा रोहतक जिलों के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके रिकाॅर्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गुड़गांव के सेक्टर-4 व राजीव नगर आदि क्षेत्रों में जाकर दावे व आपतियों की सत्यता जानने के लिए मौका मुआयना भी किया। अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी ने गुड़गांव के लघु सचिवालय के 5वें तल पर स्थित जिला चुनाव कार्यालय में पहुंचकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। वे यहां पर तीन घंटे से भी ज्यादा समय रही। इसके बाद उन्होंने गुरूग्राम के राजीव नगर तथा सेक्टर 4 आदि क्षेत्रों में जाकर भरे गए फार्माें की सत्यता की पुष्टि के लिए मौका मुआयना करके सुपर चैकिंग की। हेमा शर्मा ने बताया कि अब 5 जनवरी तक सभी दावे व आपतियों का निपटारा संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा किया जाना है।

नए साल के स्वागत में डीजे की धुन पर गीत-संगीत और डांस पर लोग जमकर थिरके

Image
नए साल का स्वागत स्मार्ट सिटी के लोगों ने धूमधाम से किया। कहीं सेलिब्रेटी ने रंग जमाया तो कहीं दोस्तों के बीच देर रात तक पार्टियां चलीं। शहर के लगभग सभी क्लब व होटल में नए साल के स्वागत में जश्न का धमाल रहा। डीजे की धुन पर गीत-संगीत और डांस पर लोग जमकर थिरके। होटलों व क्लबों में देर रात तक पार्टी चली। इसमें सीमित संख्या में लोगों ने पहुंच कर धमाल मचाया। लोगों ने स्वागत में आतिशबाजी भी की। वहीं मंदिरों में भक्ति संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कोरोना महामारी के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन किया गया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने शाम से ही इन पार्टियों में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी। सभी होटल व क्लब में मास्क के साथ लोगों को प्रवेश दिया गया। सेक्टर-21सी स्थित होटल पार्क प्लाजा में पंजाबी पॉप सिंगर ने शाम को रंगीन कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल गोल्डन गैलेक्सी में डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस, बॉलीवुड गीतों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाएं। पार्टी यू ही चलेगी..बदतमीज दिल पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाएं।फरीदाबाद| नए स

विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए बीजेपी ने किया था दिल्ली का माहौल खराब

Image
ये बात साफ हो गई है कि शाहीन बाग आंदोलन चलाने वाले और उसमें गोली चलाने वाले बीजेपी के ही लोग थे। ये बात आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में फायरिंग कर दिल्ली का माहौल खराब करने वाला कपिल गुर्जर भाजपा में शामिल हो गया है। इससे साफ हो गया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सिर्फ फायदा लेने के लिए दिल्ली का माहौल खराब किया था। उस वक्त दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कपिल गुर्जर को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता होने का दावा किया था और भाजपा ने उसे सांसद संजय सिंह का करीबी बताया था। साथ ही, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कपिल गुर्जर को आतंकवादी बताया था और आप पर आतंकवादियों को शह देने का आरोप लगाया था। आप जानना चाहती है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी कि भाजपा को ऐसे आतंकवादियों को अपनी पार्टी में शामिल करना पड़ रहा है? उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने तमाम विकास के मुद्दों को छोड़कर अपना पूरा चुनाव केवल शाहीन बाग के मुद्दे पर केंद्रित किया था और दिल्ली का पूरा माहौल सांप्रदायिक कर दिया था। जब शाहीन बाग का आंदोलन चल रहा

कई प्रमुख सड़कों का रखरखाव, सीवरेज लाइन, एसटीपी व 3 फ्लाईओवर एफएमडीए के दायरे में

Image
आर्थिक कंगाली से जूझ रहे नगर निगम को कई कामों से छुटकारा मिल जाएगा। इनमें कई प्रमुख सड़कों का रखरखाव, सीवरेज लाइनों का मेंटिनेंस, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और पानी आदि की सप्लाई का काम फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) करेगी। इसी के साथ एफएमडीए का दायरा बढ़ना शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है 30 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों का रखरखाव, सीवरेज लाइनें, एसटीपी और पानी सप्लाई सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अथॉरिटी के पास आ जाएगी। इससे शहरवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। निगम अधिकारी इन दिनों उक्त सुविधाओं का डाटा वन मैप एप पर अपलोड़ करने में जुटे हैं। राज्य सरकार ने शहर के सभी विभागों के बीच तालमेल बैठाकर विकास कार्यों को रफ्तार देने की दृष्टि से बनाए गए एफएमडीए का गठन किया है। चूंकि विभागों की लापरवाही के चलते शहरवासियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जरूरी सेवाओं को एफएमडीए के अधीन लाकर बेहतर सुविधाएं देने की योजना बनाई है। इसी क्रम में नगर निगम के कई काम एफएमडीए को सौंप दिए जाएंगे। इससे निगम का बोझ कम होगा और लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलने लगें

केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक ने दस करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

Image
तिगांव विधानसभा के मोठूका नंगला और अरुआ गांव में करीब दस करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं विधायक राजेश नागर ने किया। इस दौरान गुर्जर ने कहा कि चंद मोदी विरोधी लोग किसानों के नाम पर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता अच्छे से जानती है। इस दौरान विधायक नागर ने कहा कि पांच-छह माह में मंझावली पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इससे नोएडा बहुत कम समय में आना-जाना आसान हो जाएगा। विधायक ने कहा मोठूका गांव में करीब आठ करोड़ व अरुआ में भी करीब दो करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन हुआ। इन कार्यों में पंचायत सचिवालय का कॉन्फ्रेंस हॉल, बारात घर, खेल स्टेडियम का प्रवेश द्वार, कई चौपालें और श्मशान घाट आदि कार्य शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today विकास कार्यों का उद्घाटन करते केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं विधायक राजेश नागर। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o4W0OE

कई प्रोजेक्ट हो जाएंगे पूरे, शहर को मिलेगी नई पहचान, लोगों को मिलेंगी कई नई सुविधाएं

Image
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण 2020 में फरीदाबाद-पलवल जिले में चल रहे कई विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया। लेकिन कोरोना से जैसे-जैसे हालात सुधर रहे हैं वैसे-वैसे विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ने लगी है। अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2021 में कई सौगातें मिलेंगी। इससे जहां शहर की पहचान बनेगी, वहीं आम आदमी को सुविधाएं मिलने से उनकी जिंदगी आसान होगी। आइए जानते हैं कि इस साल क्या क्या सौगातें मिलेंगी। बड़खल झील को पानी से भरकर फिर से गुलजार करने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट को सरकार ने फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सौंप दिया है। झील को भरने के लिए सेक्टर-21 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है। करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लांट से पानी साफ कर उसे लाइन के जरिए झील में पहुंचाया जाएगा। दिसंबर 2021 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। झील भरने से एक बार फिर इस पर्यटन स्थल की रौनक बढ़ जाएगी। सरकारी अस्पताल: सीएम अनाउंसमेंट के तहत ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी के पास 35.74 करोड़ की लागत से मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। इसमें न

प्रतियोगिता के विजेताओं को सीपी ने सम्मानित किया

Image
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के 2 विद्यार्थियों को चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आने पर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। एमवीएन अरावली हिल स्कूल में एक इन्टर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता हुई थी। इसमें शहर के लगभग 100 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी भव्या और देवेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पर पुलिस कमिश्नर ने दोनों बच्चों से अपने कार्यालय में बातचीत कर उन्हें प्रंशसा पत्र दिया। इस मौके पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हेमा अरोड़ा भी मौजूद थीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o5WZy7

क्रमिक भूख हड़ताल पर 11वें दिन 11 मुस्लिम किसान बैठे

Image
केजीपी-केएमपी चौक स्थित नेशनल हाईवे पर चल रहा किसानों का धरना 29वें दिन भी जारी रही। गुरुवार को न केवल मुस्लिम समुदाय ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया बल्कि ये क्रमिक भूख हड़ताल पर भी बैठे। 11वें दिन मुस्लिम समुदाय के किसान हाजी मोहम्मद इलियास, मास्टर लियाकत अली, मौलाना सलमुद्दीन, मौलाना साजिश खान, आरिफ खान, मौलाना जावेद खान, मौलाना अब्दुल कादिर खान, हाजी उस्मान खान, मोहम्मद असरुद्दीन मौलाना, शमसुद्दीन व जफरमेव यदुवंशी हड़ताल पर बैठे। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। समाजसेवी स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार को झुकना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा पूरे देश के किसानों के साथ देश का हिंदू, मुस्लमान, सिक्ख व ईसाई का बच्चा-बच्चा साथ खड़ा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38LNdL0

फास्टैग अनिवार्यता की तारीख बढ़कर 15 फरवरी

Image
अगर आपने अभी तक अपने चार पहिया वाहन पर फास्टैग नहीं लगवाया, चिंता की कोई बात नहीं। सरकार ने इसके लिए फास्टैग की अंतिम तारीख डेढ़ महीने बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। पहले एक जनवरी 2021 डेडलाइन थी।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक टोल ट्रांजेक्शन में फास्टैग की हिस्सेदारी अभी लगभग 75%-80% है। ऐसे में सरकार यह आंकड़ा 100% करना चाहती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fastag Essentials Date Extended February 15 from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hJxhND