Posts

Showing posts from May, 2020

मई 2020 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में बेची 13865 कारें, मई 2019 में यह आंकड़ा 1,25,552 यूनिट्स था

Image
अप्रैल 2020 में देश के पूरे ऑटोमोटिव मार्केट में एक ठहराव आ गया क्योंकि पिछले महीने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पादन सुविधाएं और शोरूम बंद हो थे। अप्रैल में मारुति सुजुकी समेत तमाम कार कंपनियों ने शून्य बिक्री दर्ज की है। हालांकि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद मई में कार निर्माताओं ने बिक्री में दोबारा गति हासिल करना शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी ने मई में बेची कुल 18539 यूनिट्स मारुति सुजुकी, जो अपने 50 प्रतिशत से कम डीलरशिप के साथ काम चला रही है, ने मई 2020 में कुल 18,539 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। इनमें से 13,865 इकाइयां घरेलू बाजार में बेची गईं, 23 इकाइयों को टीकेएम और बाकी को निर्यात किया गया। बता दें कि कार निर्माता ने 12 मई को भारत सरकार द्वारा जारी नई संचालन प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों के तहत ऑपरेशन्स फिर से शुरू किया था। कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट में उत्पादन 18 मई को शुरू हुआ, जबकि सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के गुजरात स्थित संयंत्र ने 25 मई को उत्पादन फिर से शुरू किया। मुंद्रा और मुंबई सुविधा के संचालन शुरू होने के बाद निर्यात फिर से शुरू हुआ। मई 2019 में घरेलू बाजार

दिल्ली से लगती हरियाणा की सीमाओं पर पुलिस ने दी ढील, लोगों की आवाजाही बढ़ी

Image
हरियाणा से लगती दिल्ली की सीमाओं पर सोमवार को आवाजाही बढ़ गई। यहां तैनात पुलिस ने अनलॉक 1.0 के पहले दिन बॉर्डर से गुजरने वाले वाहनों को ढील दे दी है। इससे दिल्ली आने-जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है। हालांकि सोनीपत, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, गुड़गांव में दिल्ली से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे हैं। पुलिसकर्मी भी खासी संख्या में तैनात हैं लेकिन वाहन चालकों से ई-पास नहीं मांगे जा रहे हैं। सोमवार सुबह-सुबह जरुर पुलिस ने पूछताछ की लेकिन जैसे ही वाहनों की संख्या बढ़ी तो सभी वाहनों को जाने दिया जा रहा है। हालांकि पुलिस के पास इस संबंध में अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं आया है लेकिन मौखिक तौर पर मैसेज मिला हुआ है। अंतिम फैसला हर जिले के डीसी ले सकते हैं रविवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें सभी सीमाएं खोलने का फैसला लिया गया था। लेकिन जिलों के डीसी सीआरपीसी की धारा-144 के अंतर्गत व्यक्तिगत आवाजाही पर सिर्फ रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंध लगा सकते हैं। सुबह 9 से शाम 7 बजे तक बाजारों की सभी दुकानें खोलने के

गंगोत्री में गंगा दशहरा पर कोरोना का असर, 20 लोगों की मौजूदगी में ही मनाया जा रहा है गंगा अवतरण उत्सव

Image
आज गंगा दशहरा है। प्राचीन समय में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थीं। गंगा नदी उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से निकलती है। यहीं गंगा मैया का मुख्य मंदिर है। हर साल गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा पर हजारों भक्त पहुंचते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से नेशनल लॉकडाउन है, इस वजह से 18-20 लोगों की उपस्थिति में देवी गंगा का प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है। श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री धाम के अध्यक्ष पं. सुरेश सेमवाल ने बताया कि मंदिर में शासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करते हुए गंगा मैया की विशेष पूजा की जा रही है। इस दौरान पुजारी और मंदिर स्टॉफ के लोग ही मौजूद हैं। मुखबा गांव के सेमवाल ब्राह्मण ही गंगोत्री के पुजारी होते हैं। ये मंदिर समुद्र तल से करीब 3042 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां गंगा को भागीरथी कहा जाता है। आज गंगा सहस्रनामावली के पाठ की हवन किया गया। 11.48 बजे गंगा की धारा पर डोली यात्रा निकलेगी। इसके बाद गंगा धारा पर श्रीसुक्त पाठ और महाभिषेक होगा। मंदिर समिति के सचिव पं. दीपक सेमवाल के मुताबिक सुबह 9.05 बजे राजा भागीरथ की मूर्ति, छड़ी और

अमेरिका में नेशनल हॉकी लीग के हर खिलाड़ी का मैच से पहले टेस्ट होगा; इक्वाडोर के मिडफील्डर संक्रमित

Image
कोरोनावायरस के बीच धीरे-धीरे खेल पटरी पर लौट रहा है। हालांकि, अभी भी वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) के हर खिलाड़ी का मैच से पहले कोरोना टेस्ट होगा। इधर, इक्वाडोर और ब्राजील के फुटबॉल क्लब एटलेटिको मिनेरो के मिडफील्डर जुआन कजारेस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एनएचएल के डिप्टी कमिश्नर बिल डेली ने सोमवार को बताया कि जब लीग दोबारा शुरू होगी तो हम कड़ा टेस्टिंग प्रोटोकॉल लागू करेंगे। इसके तहत हर शाम खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा और अगले दिन होटल से निकलने से पहले इनकी रिपोर्ट आ जाएगी। ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो हमें पहले ही पता चल जाएगा और हम उसे सेल्फ क्वारैंटाइन के लिए भेज सकेंगे। हालांकि, यह काफी खर्चीला होगा। लेकिन खेलों की सुरक्षित वापसी के लिए हमें इसे करना ही होगा। अमेरिका में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा मौतें इस हफ्ते के शुरू में एनएचएल ने घोषणा की थी कि मौजूदा सीजन के बाकी मैचों को छोड़ दिया जाएगा और अगर लीग दोबारा शुरू होती है तो सीधे 24-टीमें प्लेऑफ में जाएंगी। अमेरिका में अब तक कोरोना से 1 लाख से ज्

कैंसर से जूझ रहे पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोरोना से संक्रमित, 20 मई को दिल्ली से इलाज कराकर मणिपुर लौटे थे

Image
कैंसर से जूझ रहे पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें इम्फाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे 20 मई को दिल्ली से अपने गृह राज्य मणिपुर लौटे थे। मणिपुर सरकार ने रविवार को अपने कोरोना बुलेटिन में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी। इसमें एक मरीज पूर्वी इम्फाल का था। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से लौटने के बाद डिंको यहीं के एक होटल में रह रहे थे। दो दिन पहले बुखार होने पर डिंको का कोरोना टेस्ट कराया गया, रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।हालांकि, नियमों के तहत सरकार किसी भी कोरोना मरीज का नाम सार्वजनिक नहीं करती है। मणिपुर लौटने से पहले डिंको की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी बॉक्सर से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी देखभाल कर रही नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई थी। इसके बाद उनका भी टेस्ट कराया गया था। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद ही उन्हेंमणिपुर लौटने की इजाजत दी गई थी।वे सड़क मार्ग से एंबुलेंस के जरिए 2400 किमी का सफर पूरा करके 20 मई को मणिपुर लौटे थे। डिंको के एंबुलेंस में

पेयजल संकट से परेशान महचाना वासियों ने फर्रुखनगर-हेलीमंडी मार्ग पर लगाया जाम

Image
एक तरफ कोरोना महामारी का भय ऊपर से एक माह में पेयजल संकट से परेशान गांव महचाना वासियों का सब्र का बांध रविवार को टूट गया। गुस्साई महिलाओं ने सड़क पर खाली मटके, बर्तन लेकर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकि विभाग के खिलाफ रोष करते हुए फरुखनगर- हेलीमंडी मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर खाली मटके भी तोड़े। सड़क जाम की सूचना जिला उपायुक्त गुरुग्राम, उप मंडल अधिकारी पटौदी (ना.) को दी तो जनस्वास्थ्य विभाग के जेई अजय कांगडा अपनी टीम व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद समझाने में सफल हुए। आश्वान दिया कि सांय के समय ही पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से शुरु हो जाएगी। तथा तीन चार दिन में खामियों को दूर कर दिया जाएगा। पेयजल संकट का मुख्य कारण पर्याप्त बिजली नहीं मिलने, मोटर जलने के कारण उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों ने जाम खोलते हुए चेतावनी भी दी की अगर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क जाम के अलावा भूख हडताल पर भी बैठने से गुरेज नहीं करेंगे। जाम करीब दो घंटे तक चला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पेयजल को

ग्रामीण इलाकों में हल्की, शहर में तेज बारिश, गर्मी से मिली राहत

Image
गुड़गांव में रविवार को एक बार फिर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। सुबह से हल्के बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर बाद अचानक काले बादल छा गए और शाम 4.30 बजे तेज बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं तेज बारिश के कारण एक्सप्रेस-वे की रफ्तार भी धीमी रही। वहीं इस बारिश के बाद तापमान दो से तीन डिग्री तक कम हो गया। रविवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस व 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। गत शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के बाद भीषण गर्मी से राहत मिली थी। जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा था, वहीं बारिश के बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। इसके अलावा कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने से गर्म हवाओं से भी राहत मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया और रविवार को भी गर्म से राहत रही। वही रविवार को शहरी क्षेत्र में तेज बारिश हुई जबकि सोहना के आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। जबकि पटौदी व फर्रुखनगर क्षेत्र में मध्यम बारिश हुई। वहीं जिला में औसतन 9 एमएम बारिश दर्ज की गई। गुड़

सैंपलिंग बढ़ी नहीं फिर भी 3 दिन से 50% सैंपल मिल रहे पॉजिटिव, प्रदेश के मुकाबले 34% केस गुड़गांव में

Image
गुड़गांव में औसतन सैंपलिंग 250 से 300 के बीच हो रही है। लेकिन पॉजिटिव केस मिलने का औसत बढ़ गया है। पिछले ढाई महीने में 14500 से अधिक सैंपलिंग की गई है, लेकिन जहां 30 अप्रैल तक गुड़गांव में कुल सैंपलिंग के एक फीसदी ही पॉजिटिव केस मिल रहे थे। वहीं 25 मई तक 2.5 फीसदी रेश्यो हो गया और पिछले पांच दिन में सैंपलिंग 250 से 300 के बीच ही हो रही है, लेकिन पॉजिटिव केस मिलने का औसत 50 फीसदी तक पहुंच गया है। गुड़गांव में गत 30 मई को 309 सैंपल लिए गए और पॉजिटिव केस 157 मिले। इसी तरह 30 मई को सेम्पल रिपोर्ट के लिए 159 शेष थे, लेकिन रविवार सुबह के बुलेटिन में कुल पॉजिटिव केस 82 मिले। जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ी छह दिन में मिले 475 पॉजिटिव केस गुड़गांव में मई महीने में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ी है, लेकिन 20 मई तक केवल 169 केस आए थे, लेकिन 11 दिन में 533 केस पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 15 मार्च से 30 अप्रैल तक मात्र 57 पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि 28 मई तक कुल 12900 सैंपल लिए गए, जिनमें से अब तक 367 पॉजिटिव केस मिले। जहां 15 मई तक कुल लिए गए सैंपल में से 1.9 फीसदी पॉजिटिव मिल रहे थे, वहीं अब कुल सै

1 घंटे में 44 एमएम बारिश, तापमान 9 डिग्री गिरा, निचले इलाकों में पानी भरने से बढ़ी दिक्कत

Image
रविवार को घंटेभर तक हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से जहां निजात मिली, वहीं निचले क्षेत्रों में जलभराव होने से समस्या भी पैदा हो गई। शहर की कोई भी ऐसी सड़क नहीं बची जहां दो से तीन फुट तक पानी जमा न रहा हो। अजरौंदा चौक और ओल्ड फरीदाबाद का रेलवे अंडरपास से दोपहिया वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया। यही नहीं अंडरपास से चारपहिया वाहन भी नहीं निकल पा रहे थे। नगर निगम द्वारा नालों की प्रॉपर सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था न करने से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति बन गई। जिले में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में करीब नौ डिग्री गिरावट दर्ज की गई। सवा 4 बजे शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर तक आसमान साफ रहा। इसके बाद धीरे-धीरे बादल छाने लगे। शाम करीब सवा चार बजे बारिश शुरू हो गई। एक घंटे जमकर बारिश हुई। इसके बाद रुक रुककर बारिश होती रही। मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत के अनुसार रविवार को दिन का तामपान 33 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश के बाद करीब नौ डिग्री गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद तापमान 24 डिग्री तक पहुंच गया। उनका कहना है कि अभी एक-दो दिन तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे। बारिश की संभावना से भ

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से सुहाना हुआ मौसम, सप्ताहभर ऐसा ही रहने के आसार

Image
रविवार जल्द सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से मौसम दिनभर सुहाना बना रहा। इसके कारण अधिकतम तापमान ने 6 और न्यूनतम तापमान ने 7 डिग्री की डुबकी लगाई। आने वाला सप्ताह भी ज्यादा गर्म नहीं रहने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 6 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम रहकर 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 24 घंटे में बारिश 9.2 मिली मीटर दर्ज की गई। शाम 5:30 तक 9 घंटे की बारिश की बात की जाए तो यह 2.2 मिली मीटर रही। सबसे ज्यादा बारिश लोधी रोड एरिया में 12.5 मिली मीटर दर्ज की गई। दिन के समय आसमान में बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल भी चलता रहा। हवा की दिशा ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट रही। हवा की न्यूनतम स्पीड 10 और अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह की भविष्यवाणी करते हुए ज्यादा गर्मी नहीं होने के आसार जताए हैं। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जोकि 3 जून को रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस 1 जून का रहने की संभावना जताई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में 262 पदों के लिए 15 विषयों की स्क्रीनिंग लिस्ट जारी

Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में खाली पड़े सहायक प्रोफेसरों के 262 पदों की नियुक्ति के लिए 15 विषयों की स्क्रीनिंग कर लिस्ट वेबसाइट पर सार्वजनिक कर डाल दी गई है। अन्य बचे हुए विषयों की सूची भी जल्द जारी किए जाने की संभावना है। इन पदों का विज्ञापन गत वर्ष जुलाई 2019 में आया था। सूत्रों के मुताबिक जुलाई/अगस्त महीने में स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। विज्ञापन के अनुसार सहायक प्रोफेसर के 262 पदों में से सामान्य के लिए 98 ,एससी के लिए 36, एसटी के लिए 21, ओबीसी के लिए 69 ,पीडब्ल्यूडी के लिए 08 और ईडब्ल्यूएस के लिए 30 पद है। हाल ही में 15 विभागों की स्क्रीनिंग लिस्ट जारी की जा चुकी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लॉक डाउन खुलते ही इन विभागों में जुलाई/अगस्त माह में नियुक्ति प्रारंभ हो जाएगी। उनका कहना है कि यह इसलिए किया जा रहा है कि कहीं विज्ञापनों की समय सीमा पिछली बार की तरह रद्द न हो जाए इसलिए विभागों में नियुक्ति शुरू कराई जाए। प्रोफ़ेसर सुमन ने बताया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जिन 15 विषयों की स्क्रीनिंग लिस्ट जारी की है उनमें म्यूजिक, लिंग्विस्टिक ,पर

बेटा पापा से बोला आप कोरोना के संक्रमण से खुद को बचाकर रखना, मेरा सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट यही होगा

Image
बेटा पापा से बोला कि कि आप कोरोना के संक्रमण से खुद को बचाकर रखना, मेरे लिए यही सबसे महत्वपूर्ण गिफ्ट होगा। यह बात गुरु तेग बहादुर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत गुलाब रब्बानी के दस साल के बेटे ने अपने पिता से कही। रब्बानी का कहना है कि रमजान के दौरान उनकी डयूटी कोविड-19 में लगा दी गई। इस कारण वह अपने दो बच्चों का बर्थडे नहीं मना सके। उनकी एक बेटी का बर्थडे 22 मई को बेटे का 27 मई को बर्थडे होता है। बर्थडे के दिन जब वीडियो कॉल कर बेटा को जन्मदिन की बधाई दी तो वह कुछ नहीं बोले, केवल बातें सुनते रहे। आखिर में उन्होंने कहा कि पापा आप खुद का ख्याल रखना। कोरोना के संक्रमण से खुद को बचाकर रखना मेरे लिए यही आपकी तरफ से सबसे बडा गिफ्ट होगा। रब्बानी ने बताया कि कोविड डयूटी के समय उन्हें होटल में रखा जाता है। हम लोग घर नहीं जा सकते है। घर जाने में परिवार में कोरोना संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में कोविड ड्यूटी के लोगों को परिवार से अलग रखा जाता है। पैरामेडिक व नर्सिंग स्टाफ को नहीं मिल रही मेडिकल कार्ड व लीव दिल्ली सरकार के अस्पतालों में काम कर रहे संविदा पैरामेडिकल व न

दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों की मौत, 2 एएसआई की कोरोना संक्रमण से मौत

Image
दिल्ली पुलिस के लिए रविवार का दिन बुरी खबर लेकर आया। कोरोना संक्रमण ने दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) की जान ले ली। कई दिन से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। इनमें एक की मौत शनिवार को हुई जबकि दूसरे ने रविवार को दम तोड़ा। एक एएसआई की दो काेरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर तीसरी रिपोर्ट पॉजिटव आ गई। वहीं, नार्थ ईस्ट कंट्रोल रुम में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर पानी का ढक्कन ठीक करते समय घर की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। केस-1 एएसआई शेष मणि पांडे कमला मार्किट मोबाइल क्राइम टीम में फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट थे। वह पूर्व सैनिक थे जिन्होंने एक नवम्बर 2014 को ही दिल्ली पुलिस ज्वाइन की थी। वह मूलरुप से रेवा एमपी के रहने वाले थे। यहां नारायणा गांव में रहते थे। इनका 26 मई को कोरोना टेस्ट लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुआ था, जिसकी रिपोर्ट 28 मई को पॉजिटिव आई। उसी दिन इस पुलिसकर्मी को आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया, जहां शनिवार शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। केस-2 इंस्पेक्टर चंचल सिंह दिल्ली पुलिस के नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक कंट्रोल रुम में तैनात थे। वह टाइप तीन पुलि

राजधानी में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1295 नए मामले, 416 मरीज ठीक हुए

Image
राजधानी में लगातार चौथे दिन कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले आए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार भी तेज हो गई है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में रिकॉर्ड 1295 नए मामले सामने आए। दिल्ली में अब तक 19844 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 416 मरीज ठीक हुए। अब तक 8478 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए है। वहीं, गत शनिवार को एक दिन में 13 मरीजों की मौत हुई। वहीं, डेथ ऑडिट कमेटी ने पुरानी 44 मौतों को भी कोरोना से होना माना है। इसके साथ ही 57 मौतों के साथ अब तक 473 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अभी 10893 सक्रिय कोरोना मरीज है। तारीख नए केस मौत 19मई 500 6 20मई 534 10 21मई 571 18 22मई 660 14 23मई 591 23 24मई 508 30 25मई 635 15 26मई 412 12 27मई 792 15 28मई 1024 13 29मई 1106 82 30मई 1165 16 31 मई 1295 57 13 दिन में बढ़े 10089 नए केस लॉकडाउन 4.0 शुरू के 13 दिन में कोरोना के 10089 मामले बढ़ गए। यह संख्या दिल्ली में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8478 से भी ज्यादा है।

फरीदाबाद में 26, पलवल में आए 10 मामले, कुल केस 440

Image
फरीदाबाद और पलवल में काेराेना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को फरीदाबाद में 26 और पलवल में दस नए केस सामने आए। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। लॉकडाउन में मिली छूट के कारण अधिकांश लोग अभी भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। न प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे और न ही मास्क का प्रयोग। यही कारण है कि मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत ने बताया कि अब तक 12318 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 10924 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है। 1023 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 371 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 135 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। पलवल में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 69 पहुंचा पलवल के सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले आए। जबकि तीन पॉजिटिव ठीक होकर घर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केस 59 से बढ़कर 69 हो चुके हैं। इनमें से 44 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gzfeZg

पठानकोट में एक दानवीर फकीर ने गरीबों में बांटे मास्क और राशन; दिल्ली में वॉलपेंटिंग बनाकर किया काेरोना वॉरियर्स को सलाम

Image
लॉकडाउन अनलॉक के साथ ही उम्मीदों की किरण नजर आने लगी है।आज सेहमें नई उड़ान भरनी है, ताकि अर्थव्यवस्था संभले। ऊपर दी गई फोटो राजस्थान के नागौर स्थितकुचामन सिटी की है। देश में 68 दिन का लॉकडाउन समाप्तहो रहा है। अनलॉक-1 के पहले दिन आज फिर से जिंदगी पटरी पर लौटने वाली है। अब हर वर्ग अपने कार्य में गति लाने में जुटेगा। सूर्य की गतिमान आभा के साथ ऊंचाइयों की उड़ान भरने वाले परिंदे भी हमें इस तस्वीर से यही संदेश दे रहे हैं कि उठो, जागो, क्योंकि हर रोज जीतने के लिए हमें फिर से उड़ान भरनी है। भास्कर भी यही उम्मीद और कामना करता है कि हम सब अपनी मेहनत व काबिलियत से फिर शिखर को छू लेंगे और असीमित खुशियां वापस लाएंगे। आज से हमें उड़ान तो भरनी है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ। असमंजस: जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां ... यह तस्वीर गुजरात केसूरत शहर की है।यहां जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन यात्रा निकलेगी या नहीं इस पर असमंजस है। इस्कान के जनरल मैनेजर सरोज प्रभु ने बताया कि मंदिर की तरफ से तैयारियां चल रही हैं, लेकिन रथयात्रा निकालने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। रथ को खींचने के लिए

महिलाओं का आरोप ठेकेदार के आदमी ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे

Image
ताजूपुर गांव में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में रविवार को पंचायत बुलाई गई। इसमें गांव के सरपंच संजीव, ठेकेदार के आदमी व ठेके का विरोध करने वाली महिलाएं मौजूद थीं। पंचायत में ठेकेदार ने अपनी बात रखने के बाद जब महिलाओं ने अपनी बात रखी तो दोनों पक्षों में तनातानी हो गई। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि इस दौरान ठेके के लोगों ने उन्हें जातिसूचक और अपशब्द कहें। इससे गुस्साई महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को ठेका नहीं खुलने का आश्वासन देकर शांत कराया। ताजूपुर निवासी पर्व‌तारोही डॉ. अरुणिमा सिेन्हा के अनुसार गांव के कुछ लोगों द्वारा गांव में अवैध रूप से शराब का ठेका खोला जा रहा है। इसके लिए एक बड़ा कंटेनर गांव में रखा गया। ठेका नहीं खुलने देने के लिए रविवार को गांव में सोशल डिस्टेंस के साथ पंचायत बुलाई गई। पंचायत में ठेकेदार के एक व्यक्ति ने गांव की अनुसूचित जाति की महिलाओं को अपशब्द कहे और बाद में देख लेने व जान से मारने की धमकी दी। उसने महिलाओं को धमकी दी कि ठेका जरूर खुलेगा जो करना है कर लो। यह बोल कर वह पंचायत से चला गया। इसके बाद शीला, कविता, मीना आदि मह

पीटीआई ने फर्जी कागजों से 26 साल नौकरी कर ले ली सेवानिवृत्ति

Image
शिक्षा विभाग में फर्जी कागजों के सहारे 26 वर्ष नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त होकर घर आ चुके एक पीटीआई के खिलाफ 2020 में अब हसनपुर थाने में केस दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी आनंद कुमार के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खांबी के प्रधानाचार्य देवकी नंदन ने मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त पत्र पुलिस को देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 1993 में पीटीआई की नौकरी प्राप्त करने वाले फरीदाबाद जिले के तिगांव निवासी चंद्रपाल ने जो कागजात दिए थे वे जांच में फर्जी पाए गए है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा के अनुसार 1993 में पलवल फरीदाबाद जिले का हिस्सा था। तब चंद्रपाल ने नौकरी ज्वाइन कर अंबाला तबादला करा लिया था। वहां वर्ष 2019 तक नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्ति ले ली। अंबाला से ही उक्त पीटीआई के कागजों की जांच के लिए किसी ने शिकायत दी थी। इनकी जब जांच की गई तो कागजात फर्जी पाए गए। इसके बाद मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पलवल पत्र भेजकर मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhas

हॉकी स्टेडियम में वॉरियर्स के सम्मान में 500 से अधिक खिलाड़ी जुटे, प्लेसिस ने 35 हजार बच्चों को फूड पैकेट बांटे

Image
कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के लोग परेशानी में है। खेल पर इसका बुरा असर पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच हमें अच्छी खबर भी मिल रही है। भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 500 से अधिक खिलाड़ी जुटे। वहीं द. अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस अब तक 35000 बच्चों को फूड पैकेट बांट चुके हैँ। धीरे-धीरे दुनिया में खेल की वापसी भी शुरू हो गई है। हाॅकी स्टेडियम में खिलाड़ियों और कलाकार सहित 500 से अधिक लोग शामिल हुए। इसमें हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की, स्प्रिंटर दूती चंद सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए। विभिन्न विभागों में काम करने वाले खिलाड़ी भी बतौर वॉलंटियर्स लड़ाई में मदद दे रहे हैं। ब्रिटेन में घरेलू टूर्नामेंट 1 जून सेशुरू होंगे ब्रिटेन की सरकार ने 1 जून से घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दे दी है। हालांकि फैंस के आने पर पाबंदी अभी भी है। मार्च के मध्य से यहां खेल पूरी तरह से बैन है। हॉर्स रेसिंग और स्नूकर के मुकाबले सोमवार से शुरू हो रहे हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले 17 जून से शुरू होंगे। खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन की सुविधा यूएस ओपन का आयोजन 24

दिल्ली सरकार के पास वेतन देने को पैसे नहीं, केंद्र से 5 हजार करोड़ रुपए की मदद मांगी

Image
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता मांगी है। दिल्ली को राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है। इसलिए केंद्र से मदद मिलना जरूरी है। जिससे कर्मचारियों, शिक्षकों, डॉक्टर, इंजीनियर, सिविल डिफेंस के लोग तथा कोरोना राहत में जुटे अन्य कर्मियों को सैलरी का भुगतान कर पाएंगे। सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री को 26 मई को पत्र लिखा है। इस संबंध में रविवार को ऑनलाइन प्रेसवार्ता में सिसोदिया ने जानकारी दी। सिसोदिया ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली पर भी इसका काफी असर हुआ है। दिल्ली सरकार ने अपने न्यूनतम खर्च की समीक्षा की है। इसके अनुसार केवल वेतन तथा कार्यालय खर्च पर न्यूनतम 3500 करोड़ का मासिक खर्च है। वहीं, पिछले दो माह में जीएसटी से मात्र 500 करोड़ मासिक प्राप्त हुआ है। जीएसटी तथा अन्य स्रोत मिलाकर प्रथम तिमाही में कुल 1735 करोड़ रुपए मात्र का संग्रह हुआ है। पिछले साल इस अवधि में 7799 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस साल राजस्व में 78 फीसदी की गिरावट आई है। सिसोदिया के अनुसार वर्तमान में दिल्ली को न्यूनतम 5000 करोड़

खुशी वाले हार्मोन नहीं निकल रहे, खिलाड़ी चिड़चिड़े हो सकते हैं: मनोचिकित्सक

Image
लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ी है। उन पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा खतरा उनके डिप्रेशन में जाने का है क्योंकि उन्हें लगता है कि अब शायद वे लक्ष्य हासिल नहीं कर सकेंगे। लेकिन मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक उनकी इस सोच को सही नहीं मानते। एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर नंद कुमार ने बताया, ‘मनोवैज्ञानिक परेशानी के साथ लोग डॉक्टर के पास शुरुआत में जाने से कतराते हैं। लेकिन मौजूदा समय में खिलाड़ियों के आने की फ्रीक्वेंसी बढ़ी है। दो रणजी क्रिकेटर मानसिक समस्या लेकर मेरे पास भी आए थे। मैं खिलाड़ियों को सिर्फ यह सलाह देना चाहता हूं कि घर पर ही शारीरिक परिश्रम करें और योग करें। इससे वे मोटिवेट होंगे।’ खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बनाए रखना होगा इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की चीफ क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. एकता पुरी का कहना है, ‘खिलाड़ी की पूरी जिंदगी एक्सरसाइज, फिटनेस और प्रैक्टिस पर चलती है। यह सब बंद हो गया तो उन्हें लगता है कि अब सब खत्म। ऐसे में उन्हें आत्मविश्वास को ठीक रखना होगा और उन्हें इस बात की सूची बनानी चाहिए कि इस वक्त क्या-क्या किया जा सकता है।’ लॉकडाउन क