Posts

Showing posts from August, 2020

अब दोस्तों को बिंदास होकर दें अपना फोन! आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं देख पाएगा फोटो और वीडियो; बस एक बार ऑन करनी होगी ये सेटिंग

Image
अक्सर कई लोग हमारा फोन मांग लेते हैं और जिस काम के लिए फोन लेते हैं उसे छोड़कर दूसरी चीजें (जैसे फोटो-वीडियो) खंगालने लगते हैं, ऐसे में अगर किसी को फोन देते वक्त यह डर बना रहता है कि कोई आपका पर्सनल डेटा न देख ले या आपका निजी डेटा किसी गलत हाथ में न लग जाए, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों या अन्य किसी व्यक्ति को बिंदास होकर फोन दे सकेंगे। आपके फोटो-वीडियो न सिर्फ सुरक्षित रहेंगे बल्कि आप जो ऐप खोल कर देंगे, दूसरा यूजर उसके अलावा कुछ भी एक्सेस नहीं कर पाएगा। अगर वो देखने की कोशिश भी करता है, तो तमाम कोशिशें करने के बाद थक-हार कर आपका फोन वापस लौटा देगा। तो चलिए शुरू करते हैं.... 1. सबसे पहले फोन की सेटिंग्स (Settings) में जाएं। 2. सेटिंग्स में जाने के बाद सिक्योरिटी (Security) पर क्लिक करें। नोट- कुछ फोन्स में यह Biomertrics And Security नाम से भी हो सकता है। 3. सिक्योरिटी में जाकर स्क्रीन पिनिंग (Screen Pinning) ऑप्शन देखें। नोट- कुछ फोन्स में स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन, Others Security Settings में जाकर ढूंढ

विसर्जन के बाद मिट्टी और पानी को गमले या पेड़-पौधों में डालें, ताकि पैर न लगे

Image
1 सितंबर यानी आज अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जा रहा है। 10 दिन तक गणेशजी की पूजा-अर्चना के बाद आज मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। वैसे तो धार्मिक ग्रंथों में गणेशजी को विसर्जित करने का कोई उल्लेख नहीं मिलता है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि महर्षि वेदव्यास जब महाभारत लिखने के लिए एक गुणी लेखक को ढूंढ रहे थे तो इस काम के लिए गणेशजी राजी हुए थे लेकिन उन्होंने शर्त भी रखी कि जब तक महर्षि बिना रुके बोलेंगे वे भी लगातार लिखते रहेंगे। वेदव्यास ने गणेश चतुर्थी के दिन से महाभारत की कथा सुनानी प्रारंभ की थी। गणेशजी लगातार 10 दिन तक कथा लिखते रहे। अत्यधिक मेहनत से बढ़ा तापमान और स्नान के बाद मिली थी राहत महर्षि वेदव्यास महाभारत की कथा सुनाते रहे और गणेश जी लिखते रहे। कथा पूरी होने पर महर्षि वेदव्यास ने आंखें खोली। उन्होंने देखा कि अत्यधिक मेहनत के कारण गणेशजी के शरीर का तापमान बढ़ा हुआ है। लगातार रात-दिन लेखन की वजह से गणेश जी के शरीर का तापमान बढ़ने लगा, तो वेद व्यास ने उनके शरीर पर मिट्टी का लेप लगाकर भाद्र शुक्ल चतुर्थी को उनकी पूजा की। मिट्टी का लेप सूखने पर गणेशजी का शरीर अकड़ गया। उनके शरीर

गोली मारने की धमकी देकर कैब लूटने वाला शातिर गिरफ्तार

Image
बेगमपुर थाना पुलिस ने गत मंगलवार को गोली मारने की धमकी देकर कैब लूटने वाले शातिर बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जेजे कॉलोनी बवाना में रहने वाले रमजानी के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल, 2 कातूस, 8 मोबाइल फोन, 2 चोरी की बाइक और लूटी हुई कैब जब्त की है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद 16 वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपी के बाकी नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 26 अगस्त को बेगमपुर थाने में संजय नामक युवक ने अपनी एसेंट कार लूटने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। एसएचओ जय भगवान की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। संजय ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त 8.30 बजे वह राजीव नगर सवारी छोडऩे के बाद रिठाला की तरफ जाने वाले रास्ते पर सवारी का इंतजार करने लगा। तभी कंडेक्टर सीट की तरफ एक लड़का आया और मधुबन चौक चलने के लिए बोलने लगा। जिसको उसने मना कर दिया। अचानक उसके साथी ने गेट खोला और पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik

जीबी रोड पर दो युवकों से लूटपाट, पीछा कर एक को दबोचा

Image
कमला मार्केट इलाके में जीबी रोड की तरफ़ लुटेरे एक्टिव हैं। खासकर रात के समय, जब लोग वहां से गुजरते हैं तो बदमाश उन पर टूट पड़ते हैं। दो दोस्तों के समय देर रात इस इलाके में लूट की वारदात हुई। हालांकि, पीड़ितों ने हिम्मत दिखाई और वारदात कार भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया। इसका दूसरा साथी लूटे हुए सामान के साथ फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया जन्मेजय तिवारी अपने दोस्त नंदू के साथ देर रात करीब 2.15 बजे चावड़ी बाज़ार घूमने जा रहे थे। जब ये जीबी रोड के एक कोठे के सामने पहुंचे, तो जब दो बदमाशों ने उनकी गर्दन दबोच ली और जेब से जबरन मोबाइल व पर्स निकल लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hP80k0

हत्या समेत 7 मामलों में वांटेड शूटर अरेस्ट

Image
कुख्यात नासिर गैंग के शूटर इमरान (35) नामक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है। इस पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत सात केस दर्ज हैं। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और सात कारतूस जब्त किये हैं। क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल द्वारा पकड़ा गया इमरान न्यू उस्मानपुर गौतम विहार इलाके का रहने वाला है। वह नासिर गैंग से जुड़ा हुआ था। इसके बारे में सूचना मिली थी वह आईएसबीटी कश्मीरी गेट इलाके में आने वाला है। यहां वह हथियार सप्लाई करेगा। पुलिस ने शाहदरा फ्लाईओवर, आईएसबीटी पर ट्रैप लगाया। बुलेट मोटर साइकिल पर आये इस बदमाश को मुखबिर के इशारे पर पकड़ लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EK7wgL

बदमाशों ने किया पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, दो पकड़े गए

Image
रोहिणी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने स्पेशल स्टॉफ में तैनात हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया। कांस्टेबल पर बाइक गिरने से उसका पैर जल गया। पुलिस ने बाइक चालक और उसके साथी को हथियार के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ तुषार और आकाश उर्फ बावला उर्फ राजकुमार के रूप में हुई। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक और चाकू बरामद हुआ। दोनों आरोपी मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले हैं। बाइक मंगोलपुरी इलाके से चोरी की थी। पुलिस दोनों के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक रोहिणी स्पेशल स्टॉफ में कांस्टेबल सुशील कुमार और कांस्टेबल अमन इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट व झपटमारी की वारदात करने पर दोनों सीनियर अफसरों के निर्देश पर सरकारी स्कूटी से सादे कपड़ों में इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी 7.30 बजे सफेद रंग की बाइक, जिसकी नंबर प्लेट मोड़ी हुई थी। सेक्टर-3 रोहिणी स्थित, युवा शक्ति मंडल स्कूटी की तरफ से तेजी से आती दिखाई दी। शक होने पर बाइक का पीछा किया। स्कूटी बाइक के आगे लगा दी। दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखे थे। लेकिन मास्क लगा रखे थे। दोनों ने

सड़क पर इतने गड्‌ढे कि दुकानदार पंक्चर बनाने के बाद ट्यूब का लीकेज यहां चेक करता है, भारी बारिश के बाद मध्यप्रदेश में नर्मदा का जलस्तर घटा

Image
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भादों की बारिश और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही भारी पड़ गई। इसके चलते सड़क पर जगह-जगह सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। कुछ जगह तो सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहनों के आधे पहिए समा जाए। इस दौरान ट्रक पलटने की घटनाएं भी हो रही हैं। हालांकि इंदौर से बोरगांव तक के लिए 3000 करोड़ और बोरगांव से अकोला तक फोरलेन बनाने पर 3800 करोड़ रुपए खर्च होना है, लेकिन अभी तो गड्‌ढे भरवाना ही पड़ेंगे। फोटो खंडवा के सनावद क्षेत्र की है। गाइडलाइन के अनुसार विसर्जन सोमवार को श्री गणेश विसर्जन को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिला। हालांकि जिले में बढ़ते कोरोना के केस और प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लोगों की कहीं भी अधिक भीड़ देखने को नहीं मिली। सरहिंद नहर पर लोग बारी-बारी से अपने-अपने घर में विराजित किए भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए पहुंचे। लोगों ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तूं जल्दी आ के जयकरों के साथ श्री गणेश जी का विसर्जन किया। 11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, भरूच में बाढ़ गुजरात में लगातार जोरदार बारिश जारी है। वडोदरा में विश्वामित्री, भरूच में नर्मदा और सौराष्ट्र के पो

पुराने गैस टैंक में ब्लास्ट, एक की मौत

Image
नजफगढ़ इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में रखा गैस का टैंक फट गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक की पहचान 28 साल के रामबरन के तौर पर हुई, जो परिवार के साथ नजफगढ़ इलाके में किराए पर रहता था। यह राजस्थान का रहने वाला था। उसका काम मकान में पत्थर लगाने का था। घटना के दिन वह नजफगढ़ स्थित कुम्हार वाली गली में एक निर्माणाधीन इमारत में पत्थर लगाने का काम कर रहा था। शाम को वह एक पुराने गैस टैंक के ऊपर पत्थर रखकर काट रहा था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32HFNWa

एमसीडी एक सप्ताह में वेतन दे, अन्यथा इस्तीफा दे

Image
आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा शासित एमसीडी पर लगातार निशाना साध रही है। सोमवार को आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा शासित एमसीडी एक सप्ताह के अंदर अपने सभी कर्मचारियों को वेतन जारी करें, अन्यथा भाजपा एमसीडी से इस्तीफा दे।उसे एमसीडी की सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक साल के लिए एमसीडी सौंप कर देंखे, हम इतने ही बजट और व्यवस्था में एक साल के अंदर दिल्ली को देश का सबसे स्वच्छ शहर बना कर दिखाएंगे और निगम के सभी कर्मचारियों का वेतन भी देंगे। एमसीडी का 18 हजार करोड़ रुपये का सालाना बजट होता है, इसका 20 प्रतिशत बजट भी ईमानदारी से खर्च किया होता, तो आज किसी भी कर्मचारी की सैलरी नहीं रुकी होती। इतने बजट के बावजूद भाजपा शासित एमसीडी अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पाती है और यह सारा बजट भाजपा के पार्षद और उसके नेता खा जाते हैं। पाठक ने कहा कि पिछले कुछ महीनों को देखें, तो प्रतिदिन भाजपा शासित नगर निगम के किसी न किसी विभाग का कोई न कोई ऐसा कर्मचारी मिल जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today fr

सबूत बताते हैं कि दंगों में एफबी का हाथ था

Image
दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति के चेयरमैन राघव चड्ढा की अध्यक्षता में सोमवार को समिति की बैठक हुई। इस बैठक में तीन गवाहों ने उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया। समिति के चेयरमैन राघव चड्ढा ने कहा कि कार्रवाई के दौरान प्रथम दृष्टया पाया गया है कि दिल्ली दंगों में फेसबुक का हाथ था। फेसबुक पर जिस प्रकार के मटेरियल का प्रचार किया गया, कोशिश यह थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दंगा हो जाए, लेकिन सफल नहीं हुए और उसकी वजह से ही चुनाव के बाद दंगा हुआ। फेसबुक को दिल्ली दंगों की जांच में सह-अभियुक्त की तरह मानना चाहिए और उसकी जांच होनी चाहिए। स्वतंत्र जांच एजेंसी की निष्पक्ष जांच के बाद फेसबुक के खिलाफ कोर्ट में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की जानी चाहिए। चड्ढा ने कहा कि अपना बचाव करने और अपना पक्ष रखने के लिए फेसबुक इंडिया के अधिकारियों को कमेटी अपनी अगली बैठक में पेश होने के समन जारी करेगी। समिति की बैठक में सोमवार को तीन गवाह पेश हुए थे। इसमें, आवेश तिवारी,कुणाल पुरोहित और सुभाष गड़के शामिल है। इन्होंने फेसबुक का क्या अन्य देशों में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में भूमिका रही ह

इंग्लिश टीम के पास लगातार छठी सीरीज जीत का मौका, पाकिस्तान मैच हारा तो आईसीसी रैंकिंग में 5वें नंबर पर आ जाएगा

Image
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लिश टीम लगातार छठी टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। यदि मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है, तब भी इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा कर लेगा, क्योंकि वह अभी 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड 5 विकेट से जीता था। इंग्लैंड टीम इससे पहले जुलाई 2018 में टी-20 सीरीज हारा था। तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था। वहीं, इंग्लिश टीम ने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 2-1 से हराया था। यह सीरीज इसी साल फरवरी में खेली गई थी। आईसीसी रैंकिंग पर असर यह मैच हारने या जीतने पर दोनों टीमों पर 2-2 पॉइंट्स का असर पड़ेगा। इंग्लैंड यह मैच जीतती है, तो पाकिस्तान को 2 पॉइंट्स का नुकसान होगा और वह चौथे से 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी। जबकि इंग्लैंड 273 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार रहेगी। यदि पाकिस्तान यह मैच जीतता है, तो दोनों टीमें अपनी जगह बरकरार रहेंगी। फिलहाल, रैंकिंग में इंग्लैंड 271 पॉइंट के साथ दू

रोक के बावजूद निकाला ताजिया, तीन पर केस दर्ज

Image
कंझावला इलाके में सरकार व प्रशासन की रोक के बावजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला। जुलूस में सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस के मना करने के बावजूद सरकारी आदेश की अवहेलना करते रहे। पुलिस ने जुलूस की अगुआई कर रहे अमित उर्फ खालू, ताज व खालू तीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/3/57 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंझावला थाने के हेड कांस्टेबल के साथ कांस्टेबल सतीश व राजेंद्र के साथ मोहर्रम के इंतजाम के लिए जेजे कॉलोनी सावदा में डयूटी पर थे। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार कोरोना महामारी के कारण मुहर्रम पर कोई ताजिया जुलूस निकालने की मनाही थी। इसके लिए केंद्र व दिल्ली सरकार ने विज्ञापन जारी कर कोई जुलूस नहीं निकालने का आदेश जारी किया था। रविवार दोपहर बाद करीब 3.30 बजे जब पुलिस स्टॉफ सावदा में मौजूद था तभी मस्जिद की तरफ से एक ताजिया का जुलूस आता दिखाई दिया। जिसमें अमित उर्फ खालू, ताज व खालू ताजिया जुलूस की अगुआई कर रहे थे। ताजिया के पीछे 3/4 महिलाएं और 15 से 20 लड़के चल रहे थे। पुलिस ने आगे ना जाने और सोशल डिस्टेंस का पाल

डेंटल इंटर्न को भी अब इंटर्न डॉक्टर्स के बराबर मिलेगा भत्ता

Image
मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली ने डेंटल इंटर्न के भत्ते को बढ़ा कर इंटर्न डॉक्टरों के बराबर कर दिया। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत अब डेंटल इंटर्न को भी प्रति माह 23 हजार रुपए दिए जाएंगे। पहले यह 17,900 रुपए थे। बता दें कि लंबे समय से डेंटल इंटर्न भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वर्ष 2003 के बाद से वजीफा राशि नहीं बढ़ाई गई है। इस संबंध में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज की निदेशक व प्रिंसिपल डॉ. संगीता तलवार का कहना है कि एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें बीडीएस डेंटल इंटर्न के वजीफे को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। यह एक जनवरी 2019 से विनियमित किया जाएगा। आदेश में लिखा गया है कि इंटर्न को 2018-19 में भुगतान करते समय डीडीओ द्वारा उचित देखभाल की जाएगी। बता दें कि पिछले साल तक संस्थान के प्रशिक्षुओं ने एमबीबीएस इंटर्न के बराबर वजीफा बढ़ाने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने कई बार हड़ताल भी की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hGEWeB

निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस के अतिरिक्त ली गई फीस अभिभावकों को करनी होगी वापस

Image
कोरोना संक्रमण में बंद स्कूल अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई फीस नहीं वसूल सकते। यदि उन्होंने ट्यूशन फीस के अलावा कोई अतिरिक्त राशि ली है तो उसे वापस करना होगा। सोमवार को शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों की फीस वृद्धि और अन्य शुल्क मांगने की मनमानी को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। निदेशालय को निजी स्कूलों के मनमानी फीस मांगने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद निदेशालय ने आदेश जारी किए। इसमें निजी स्कूल प्रबंधन और प्राचार्या को साफ कहा गया है कि लॉकडाउन की प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। स्कूल अभी भी बंद है। ऐसे में स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकते है। इसके अलावा अभिभावकों से कोई अतिरिक्त फीस की मांग नहीं की जा सकती। दिशा निर्देश में साफ कहा गया है कि यदि किसी स्कूल ने अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा कोई दूसरी फीस ली है तो स्कूल को अभिभावकों को फीस वापस करनी होगी। वहीं, निजी स्कूल प्रबंधकों को साफ कहा गया है कि कोई भी स्कूल फीस में वृद्धि नहीं करेंगा। कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं जोड़ा जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को 18 अप्रैल के आदेश का पालन करने को

कोरोना काल में बच्चों के लिए शारीरिक शिक्षा बेहद जरूरी

Image
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पांच दिवसीय के शारीरिक साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर देश के चर्चित बेडमिंटन खिलाड़ी एवं कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे। इसमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1300 फिजिकल एजुकेशन टीचर्स शामिल हुए। ईएलएमएस स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सहयोग से यह तीन सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि कोरोना काल में हमारे छात्र अपने कमरों में सिमट गए हैं, इसलिए आपकी भूमिका ज्यादा बढ़ गई है। छात्रों की गतिविधियां कम होना उनकी शारीरिक वृद्धि में बाधा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31L271V

दिल्ली के जिम को भी खोलने की दी जाए अनुमति

Image
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के बंद पड़े जिम को भी खोलने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के बाजार खुल गए, साप्ताहिक बाजारों पर लगी रोक भी हटा ली गई है। और दिल्ली मेट्रो के परिचालन की अनुमति भी दे दी गई है। ऐसे में यहां के जिम को खोलने पर लगी पाबंदी भी हटा ली जानी चाहिए। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को सोमवार को लिखे एक पत्र में बिधूड़ी ने कहा है कि जिम रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी के लोगों की ओर से इन जिम को खोलने की मांग लगातार की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jxdnFc

दो दिन में बढ़े 30 कंटेंनमेंट जोन, साउथ वेस्ट जिले में सबसे ज्यादा

Image
राजधानी में कोरोना के नए मामलों के साथ ही कंटेंनमेंट जोन में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो दिनों में दिल्ली में 30 कंटेंनमेंट जोन बढ़ गए। सोमवार को राजस्व विभाग की तरफ से जारी कंटेंनमेंट जोन की रिपोर्ट के अनुसार अभी दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 833 है। जबकि शनिवार को जारी रिपोर्ट में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 803 थी। इससे पहले ही एक दिन में 40 कंटेंनमेंट जोन बने थे। दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो स्तर पर कंटेंनमेंट जोन बनाने के कारण संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 1748 कंटेंनमेंट जोन बने है। इनमें से 915 को डी-कंटेन किया गया। अभी दिल्ली में 833 कंटेंनमेंट जोन है। वहीं, 21 जून के बाद नए बने कंटेंनमेंट जोन की संख्या 1414 पहुंच गई है। दिल्ली में लगातार सबसे ज्यादा कंटेंनमेंट जोन साउथ वेस्ट जिले में 178 है। वहीं, सबसे कम नार्थ ईस्ट में 23 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32CSRfq

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले में अचानक गिरावट

Image
दिल्ली में कोरोना के नए मामले में अचानक गिरावट आई है। सोमवार को जारी दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1358 नए मामले आए और 18 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 1507 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रविवार को 2024 मरीज मिले थे। रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 1 लाख 74 हजार 748 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 55 हजार 678 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। अब तक दिल्ली में 4444 लोगों की मौत हुई है। अभी दिल्ली में 14,626 एक्टिव केस है। इनमें से 7876 होम आइसोलेशन में है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14389 मरीजों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें से 5675 मरीज का आरटी-पीसीआर टेस्ट और 8714 मरीज का रैपिड एंटिजन टेस्ट किया गया। अब तक दिल्ली में 15 लाख 83 हजार 485 लोगों की कोरोना जांच की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jrTvmA

ऑनलाइन गेमिंग का रेवेन्यू 22% की रफ्तार से बढ़ रहा; 2019 में इंडस्ट्री की वैल्यू 6200 करोड़ थी, 2024 तक 25 हजार करोड़ रु. हो जाएगी

Image
देश में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन के मुताबिक, अभी देश में करीब 30 करोड़ ऑनलाइन गेमर हैं। रिपोर्ट्स के मानें तो 2022 तक इनकी संख्या 44 करोड़ तक पहुंच जाएगी। ऑनलाइन गेमिंग का रेवेन्यू भी 22% की रफ्तार से बढ़ रहा है। गेमिंग का गणित 2023 तक रेवेन्यू 11 हजार 400 करोड़ रु. तक बढ़ने का अनुमान है। यह 2014 की तुलना में करीब 3 गुना है। तब रेवेन्यू 4400 करोड़ रु. था। दुनिया के गेमिंग मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हिस्सेदारी एशिया-पैसिफिक की है। दुनिया ने 2019 में 11.25 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। इसमें एशिया-पैसिफिक रीजन ने 5.34 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। 2024 तक 4 गुना बढ़ जाएगी वैल्यू ऑनलाइन गेमिंग की वैल्यू 2024 तक 4 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। यह 2019 में 6200 थी जबकि 2024 तक 25 हजार 30 करोड़ तक हो सकती है। दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाला देश अमेरिका है। उसने 2.7 लाख करोड़ रु. कमाई की। चीन (2.2 लाख करोड़) दूसरे पर है। 30 करोड़ ऑनलाइन गेमर हैं देश में। 2022 तक 44 करोड़ हो जाएंगे। 60% से ज्यादा ऑनलाइन गेमर 24 साल से कम उम्र के

रैना के हटने के बाद हरभजन के खेलने पर भी संशय, चेन्नई सुपरकिंग्स के जोश हेजलवुड भी हालात को लेकर फिक्रमंद

Image
चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फ्रेंचाइजी के दूसरे खिलाड़ी परेशान हैं। सुरेश रैना पहले ही घर लौट चुके हैं। हरभजन सिंह के भी खेलने पर संशय है। वे मंगलवार को दुबई जाने वाले हैं। हरभजन से जुड़े एक सूत्र ने कहा- वे चिंतित हैं और खुद के कार्यक्रम में बदलाव कर सकते हैं या हट सकते हैं। इस बीच, सीएसके के ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चिंतित हैं। लीग के ब्रॉडकास्टर का एक क्रू मेंबर पॉजिटिव आया है। हर फ्रेंचाइजी 46 करोड़ के नुकसान का मुआवजा मांग रही, बोर्ड का इनकार कोरोना के कारण मैच बिना फैंस के खेले जाने हैं। स्पाॅन्सर से मिलने वाली राशि में भी कमी आई है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी बोर्ड से मुआवजा मांग रही हैं। हर टीम को लगभग 46 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। लेकिन, बोर्ड ने इससे इनकार किया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘फ्रेंचाइजीज का मुआवजे के बारे में सोचना मूर्खतापूर्ण है। अगर लीग नहीं होती तो उन्हें कुछ नहीं मिलता। आयोजन के लिए विभिन्न एजेंसियों को पैसा कौन दे रहा है। मैच ऑपरेशन का खर्च कौन उठा रहा है।’ इस अफसर ने आगे कहा, ‘हमने साफ कर दि

पैसा बर्बाद करने से बस आपके पास पैसा नहीं होगा लेकिन समय बर्बाद करके आप ज़िन्दगी का एक हिस्सा खो देते हैं

Image
सारे महान लोगों में एक बात कॉमन है, वो है उनका टाइम मैनेजमेंट। समय का सही उपयोग ही सफलता का पहला सूत्र है। अगर आप सही समय पर, सही निर्णय लेते हैं, और सही कदम उठाते हैं, तो सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने से आपको कोई नहीं रोक सकता है। समय का सदुपयोग बहुत जरूरी है। अगर समय को सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया तो ये ही हमें बाद में पछतावे के अलावा कुछ नहीं देता। समय से जुड़े कुछ ऐसे ही सुविचार.... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today motivational quotes inspiration quotes quotes on time You will not have any money by wasting money, but by wasting time you lose a part of your life from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34RTPr2