Posts

Showing posts from June, 2020

सबसे ज्यादा संक्रमित आठ वार्डों में पुलिस का सख्त पहरा, सघन टेस्टिंग शुरू, 1704 सैंपल जांच को भेजे

Image
गुड़गांव के आठ वार्डों के कंटेनमेंट जोन बनाए गए क्षेत्रों में मंगलवार सुबह 10 बजे से ही पूरी तैयारी कर साथ लॉकडाउन जैसी सख्ती कर दी गई। सभी कालोनियों की गलियों मे पुलिस तैनाती के साथ बांस-बल्लियों से रास्ते सील कर दिए गए। स्वास्थ्य विभाग ने भी इन क्षेत्रों में 11 स्थानों पर रैपिड टेस्टिंग एंटीजन शुरू की गई। ऐसे में गुड़गांव में पहली बार सबसे अधिक टेस्टिंग की गई। मंगलवार को रिकॉर्ड 1704 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 30 मई तक रोजाना मात्र 200 से 250 लोगों के ही सेम्पल लिए जा रहे थे। लेकिन जून महीने में सेम्पलिंग बढ़ाई गई है। जून महीने में कुल 19 हजार टेस्ट किए गए, जिनमें से 4573 पॉजिटिव केस मिले हैं। मंगलवार से उन 8 जोन में सघन टेस्टिंग तथा ट्रेसिंग अभियान शुरू किया गया है, जिनमें कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या ज्यादा है। इस अभियान के तहत आज इन क्षेत्रों में 11 अलग-अलग स्थानों पर रैपिड एंटीजन टैस्ट किए गए और कोविड संक्रमण के आशंकित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सिविल सर्जन डा. विरेन्द्र यादव ने बताया कि इन क्षेत्रों में जिन लोगों को कोविड के लक्षण अपने अंदर दिखाई दे र

निगम कर्मियों ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम मुख्यालय से नीलम चौक तक प्रदर्शन किया

Image
मांगो को लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहे। हड़ताली कर्मचारी सुबह ही बीके चौक स्थित नगर निगम मुख्यालय में एकत्र होना शुरू हो गए थे। इसके बाद नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनन्द ढकोलिया की अध्यक्षता में विरोध सभा हुई। इसके बाद कर्मचारियों ने हाथों में झाडू लेकर सड़कों पर उतरकर हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी, तानाशाही, छंटनी एवं निजीकरण व 25 अप्रैल के समझौते को लागू करने तथा 16 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए नगर निगम मुख्यालय से नीलम चौक तक प्रदर्शन किया। संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़ बातचीत के माध्यम से पालिका कर्मचारियों की मांगों का समाधान करें। श्री शास्त्री ने कहा कि जब तक शहरी स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा संघ के साथ 25 अप्रैल को हुए समझौते के अनुसार मानी गई मांगों कोरोना से मौत होने पर 50 लाख रुपए का विशेष आर्थिक सहायता राशि देने व कर्मी के आश्रित को नौकरी देने, 4 हजार जोखिम भत्ता देने, सफाई व सीवर के कार्य को राष्ट्रीय श्रम घोषित करने तथा इन कर्मचारियों को तृतीय

मोबाइल से खुली व्यापारी हत्याकांड की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार हुआ

Image
पलवल| पुलिस ने राजस्थान के तिजारा में व्यापारी अमर राज की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस जांच अधिकारी रविंद्र सिंह के अनुसार सात जून को तिजारा के व्यापारी अमर राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान व्यापारी का मोबाइल भी आरोपी लूट ले गए थे। पुलिस लगातार हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मृतक का मोबाइल फोन पलवल जिले के हथीन उपमंडल के रणसीका गांव में एक्टिव हो गया। इसी आधार पर राजस्थान पुलिस ने रणसीका गांव में छापा मारकर नासिर नामक युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके पास से मृतक अमर राज का मोबाइल भी बरामद कर लिया। नासिर ने पूछताछ में बताया कि उसने उक्त मोबाइल फोन नूंह जिले के फिरोजपुर नमक निवासी शहजाद से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने फिरोजपुर नमक से शहजाद को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस के अनुसार शहजाद ने अमर राज की गोली मारकर हत्या करने की बात पूछताछ में कबूल कर ली है। इस वारदात में तिजारा के हमीरा गांव निवासी शाकिर ने भी उसका साथ दिया था। उक्त हत्या लूट के इरादे से की गई थी। अमर राज ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत ह

माॅल आज से फिर होंगे गुलजार, कोरोना से बचाव के लिए साफ-सफाई चाकचौबंद

Image
लॉकडाउन के कारण 95 दिन से बंद जिले के शॉपिग मॉल बुधवार से फिर गुलजार होंगे। जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद तैयारियां चाकचौबंद कर दी गई। मंगलवार को मॉल में साफ सफाई की गई और आने जाने वाले रास्तों के लिए रूटमैप तैयार किया गया। कोरोना से बचाव के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं!मॉल को सुबह नौ से रात आठ बजे खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन शाॅपिंग मॉल में अभी सिनेमा हॉल, गेमिंग एरिया नहीं खुलेंगे। मॉल के अंदर रेस्तरां में फूड कोर्ट में एक समय में केवल 50 फीसदी की लोग बैठ पाएंगे। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें लगातार इनकी मॉनिटरिंग करेंगी। यदि कहीं गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार सुबह से ही सराय ख्वाजा स्थित क्राउन इंटीरियल, सेक्टर 15 क्राउन प्लाजा, सेक्टर 12 स्थित एसआरएस मॉल, सिल्वर सिटी मॉल, पाश्र्वनाथ, एनआईटी स्थित महेंद्र मौला, सेक्टर 31 स्थित प्रिङ्क्षटग मॉल, दिल्ली मथुरा रोड स्थित एल्डिको स्टेशन वन मॉल, डीएलएफ एरिया, सेक्टर 20 बी आदि में साफ सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया। मॉल संचालक दिनभर साफ सफाई कराते रहे। कई दुकानदारों व शो

कोरोना से लड़कर खुद व परिवार की बचाई जान, अब उसी जोश के साथ मरीजों को बचाने के लिए लड़ रहे जंग

Image
कोरोना से मरीजों की जान बचाते-बचाते कई डॉक्टर भी इस बीमारी की चपेट में आ गए। लेकिन उन्होंने अपना साहस नहीं खोया। इस दौरान इस बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने न केवल खुद को बचाया बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित रखा। अब ठीक होकर फिर उसी जोश और जज्बे के साथ मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं। ऐसे डॉक्टरों ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख कमरे, कपड़े और बर्तन तक की सफाई की लेकिन इस दौरान इन्होंने अपने आत्मविश्वास को कमजोर नहीं होने दिया। ऐसे ही फ्रंट लाइन पर रहते हुए कोरोना की लड़ाई से जंग जीतने वाले शहर के तीन डॉक्टरों से दैनिक भास्कर संवाददाता ने बातचीत कर उनके अनुभव के बारे में जाना। डबल आई को याद रख कोरोना से जंग जीतना आसान कोरोना से जंग जीतकर फिर से मरीजों का इलाज करने जुटे फोर्टिस एस्कार्टस अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट न्यूरोसर्जन एंड स्पाइन सर्जन डॉ. हिमांशु अरोड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति को इस वक्त सिर्फ डबल आई को याद रखना है। डबल आई यानी इम्युनिटी और आइसोलेशन। सिर्फ इन्हीं दो शब्द से कोरोना की जंग आसानी से जीती जा सकती है। उन्हाेंने बताया संक्रमित होने के बाद घर में खुद को आइसोलेट कर लिय

साउथ एमसीडी ने ओखला में वेस्ट टू वैल्थ प्लांट स्थापित के लिए इंडियन ऑयल व एनटीपीसी के साथ किया समझौता

Image
ओखला में वेस्ट टू वैल्थ प्लांट स्थापित करने के लिए साउथ एमसीडी ने मंगलवार को इंडियन ऑयल और एनटीपीसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विद्युत मंत्री आरके सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, महापौर अनामिका, निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती की उपस्थिति में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में हस्ताक्षार किए गए। निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने बताया कि इस नवीन परियोजना से हम ठोस कूड़े के निष्पादन की समस्या का समाधान कर पाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत संयंत्र के माध्यम से ठोस कूड़े से आरडीएफ को अलग किया जाएगा, जिससे सायन गैस और बिजली का उत्पादन होगा। सायन गैस लगभग एक मेगावाट बिजली का उत्पादन कर पाएगी। इस संयंत्र को स्थापित करने के लिए इंडियन ऑयल को ओखला लैंड फिल साइट पर एक एकड़ जमीन लीज/पट्टे पर दी जाएगी। साउथ एमसीडी संयंत्र पर उत्पादित बिजली को सस्ते दामों पर एनटीपीसी से खरीदेगा। उन्होंने बताया कि बिजली की खरीद से हम लगभग 2.6 करोड़ प्रतिवर्ष बचा पाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar h

जो इतिहास को भूल जाते हैं वह इतिहास में हुई भूल को और दोहराते हैं: राम माधव

Image
आपातकाल के काले अध्याय का वर्णन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि जो इतिहास को भूल जाते हैं वह इतिहास में हुई भूल को और दोहराते हैं इसीलिए आपातकाल की यादों की चर्चा करते रहना जरूरी है। ताकि देश के लोकतांत्रिक ढांचे और मूल्यों को और मजबूत बनाने के लिए इससे सबक लिया जा सके। माधव ने कहा कि आपात काल में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकार के विरोध में सरदार का वेश बनाकर गुजरात में अंडरग्राउंड मूवमेंट चलाया था। राज्यसभा सांसद होने के बाद डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए श्रीलंका के रास्ते अमेरिका चले गए थे। जहां से स्वामी वह इंदिरा गांधी का पोल खोलने का काम कर रहे थे और भारत आने के बाद भेष बदल कर रहे। आजकल बहुत सारे ऐसे बुद्धिजीवी नेता जो कह रहे हैं कि देश में मिनी आपातकाल जैसी स्थिति है, जो वर्तमान समय में ऐसी टिप्पणियों कर रहे हैं उनमें से आधे लोग खुद व उनके पूर्वज आपातकाल के लिए जिम्मेदार थे। यह बात माधव ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में वर्चुअल युवा जन संवाद रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा। माधव ने क

फोन पर बिजी रहती थी पत्नी, पति ने गला रेत कर दी हत्या

Image
नजफगढ़ इलाके में अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी। उसके गले को चाकू से रेता गया था। पुलिस ने इस केस में आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृत ललिता जाटव मोहल्ला, नजफगढ में रहती थी। उसकी रवि से शाद हुई थी, इस दंपति के दो बच्चे हैं। परिवार में पति रवि और दो बच्चे शामिल है। 27 जून की सुबह करीब सात बजे ललिता के देवर ने ही पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस को कॉलर ने जानकारी दी कि वह पत्नी के साथ बड़े भाई के घर आया था। उन्हें गेट अंदर से बंद मिला। काफी देर तक गेट बजाने पर उसके भाई ने दरवाजा खोल दिया। उसके भाई के कपड़े पर खून लगा हुआ था। जिसने बताया उसने पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में यह बात निकलकर सामने आई कि आरोपी शादी के बाद से ही पत्नी पर शक करता था। वजह, उसका लगातार फोन पर बिजी रहना था। इसी बात को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था, वारदात वाली रात यही हुआ। Down

युवक की करंट लगने से मौत, डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

Image
अमन विहार इलाके में सरकारी राशन लेने गए युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। करंट बंगाली क्लीनिक के छज्जे से निकले हुए सरियों से लगा था। मृतक की पहचान राकेश शर्मा (30) के रुप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही से हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस बंगाली क्लीनिक के आरोपी डॉक्टर की तलाश कर रही है। राकेश शर्मा परिवार के साथ रामा विहार, अमन विहार इलाके में रहता था। मृतक के जानकार नीरज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि गत सोमवार को वह रामा विहार, दुर्गा मंदिर के पास सरकारी दुकान से करीब 2 बजे राशन लेने गया था। उस समय वहां पर लंबी लाइन लगी हुई थी। लाइन में राकेश शर्मा रामा बंगाली क्लीनिक के गेट के सामने दुकान के छज्जे के पास खड़ा हुआ था। वह भी उसके पीछे लाइन में लग गया। क्लीनिक का छज्जा टूटा हुआ था और उसमें से सरिया नीचे की तरफ निकले हुए थे। सरियों में बिजली की फिटिंग के तार लिपटे हुए थे। उसने क्लीनिक के अंदर बैठे डॉ. गणेश शर्मा से कहा कि आपके सरियों से बिजली के तार लिपटे हुए है, इसमें करंट हो सकता है। मीटर से इन तारों के कनैक्शन को हटा दो, किसी को भी करंट लग सकता है। इस पर

कोरोना वायरस के पिछले चार महीनों का हर दिन हमारे लिए डॉक्टर डे जैसा रहे है:डॉ. मनीष

Image
कोराना वायरस का संक्रमण दिल्ली समेत देश में तेजी से फैल रहा है। लेकिन कोरोना वायरस से ज्यादा उसका तनाव लोगों को परेशान कर रहा है। वहीं यह तनाव डॉक्टरों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। कोरोना के इस मुश्किल घड़ी में डाक्टर दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। डॉक्टर मरीजों का उपचार करने के साथ एक दोस्त बनकर उनका तनाव को भी दूर कर रहे हैं। सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर व आरडीए प्रेसिडेंट डॉक्टर मनीष का कहना है कि पिछले चार महीने से कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे है। काफी मरीज कोरोना पॉजिटिव आए और ठीक होकर चले गए। अब भी पॉजिटिव मरीज आ रहे है और इलाज कर रहे है। शुरु में डाक्टरों को इलाज के समय डर लगता था लेकिन अब वह डर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। अब डॉक्टर पहले से बेहतर मरीजों का इलाज कर रहे हैै। डॉक्टर मनीष का कहना है कि इस कोरोना काल में हर दिन हमारे लिए एक जैसा है। इस दौरान काफी छुट्टियां आई लेकिन डॉक्टरों ने सभी दिन एक जैसे रहे है। सुरक्षा, निडरता और धैर्य के साथ हमें आगे रहकर अपने साथियों के सहयोग से समस्या से निपटना है:डॉ. अरविंद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्

डीसीडब्ल्यू ने तीन दिन से मृत बुजुर्ग के मामले में मांगी जांच रिपोर्ट

Image
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में तीन दिन से मृत बुजुर्ग महिला के शव मिलने के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा। उसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर महिला का बेटा परिवार के साथ रहता था। इस मामले में डीसीडब्ल्यू ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर जांच से संबंधित जानकारी 6 जुलाई तक देने को कहा है। आयोग ने मालवीय नगर थाना एसएचओ से मेंटिनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट-2007 के तहत कार्रवाई करने पर उससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही यदि एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की है तो उसका कारण समेत रिपोर्ट देने को कहा है। इसके अलावा आयोग ने मामले पुलिस की दर्ज एफआईआर की कॉपी, महिला या किसी के अन्य की बेटे के खिलाफ प्रताड़ना/मारपीट करने संबंधी शिकायत या पीसीआर कॉल की रिपोर्ट समेत इस मामले की जांच से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31tAsmp

पार्षद ज्योति रछौया को कारण बताओ नोटिस

Image
दिल्ली भाजपा के नगर निगम के नेताओं में गुटबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला नरेला जोन के चेयरमैन के चुनाव का है। जिसमें जेजे कालोनी नांगलोई की निगम पार्षद ज्योति रछौया को चुनाव के दौरान पार्टी लाइन से हटकर क्रॉस वोटिंग के आरोप में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आदेश गुप्ता ने कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि 72 घंटे में अपना स्पष्टीकरण दे। कि आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। बता दें कि इससे पहले नरेला जोन में विपक्ष के मदद के लिए चुनाव दौरान ही ज्योति रछौया ने 22 जून को बड़े नेताओं पत्र लिखकर 10 दिनों की छुट्टी मांगी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dOt7Ar

प्रधानमंत्री का 80 करोड़ को मुफ्त राशन का फैसला आत्मनिर्भर भारत के लिए दृढ़ संकल्प: मनोज तिवारी

Image
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने के फैसले को जनहित और राष्ट्र का पहला फैसला बताया है। तिवारी ने कहा है कि देश के लोगों ने दस को तक अखबारों और विभिन्न समाचार माध्यमों से यही सुना था। कि रखरखाव के अभाव में हजारों टन अनाज सड जाता था। पर फूड सिक्योरिटी बिल तो पास होते थे और गरीबों को राशन नहीं मिलता था। बाजार में राशन की कालाबाजारी होती थी लेकिन करोड़ों लोगों तक अनाज नहीं पहुंचता था। मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों लोगों की भूख की चिंता कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि केंद्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों की सरकार है। जिसकी हर योजना और उसका क्रियान्वयन अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए है। सबको साथ लेकर सब के विकास की चिंता करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से 80 करोड़ लोगों को जहां भूख की चिंता से मुक्ति मिलेगी। वही कोरोना जै

सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली पुलिस को दी 25 हज़ार कोविड सेफ्टी किट

Image
भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली पुलिस के लिए 25 हजार कोविड सेफ्टी किट पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव काे सुपुर्द की। किट्स में सैनिटाइजर्स, फेस मास्क और फेस शील्ड शामिल हैं। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी भी जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में थे। प्रवेश वर्मा ने कहा उनके पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. साहिब सिंह वर्मा ने जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के मकसद से राष्ट्रीय स्वाभिमान के नाम से स्वयंसेवी संस्था बनाई थी, उसे अब वह चलाते हैं और हर साल अपने पिता की पुण्यतिथि पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की मदद के लिए पहल करते हैं। इस मौके गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी और प्रवेश वर्मा ने दिल्ली पुलिस के कोरोना वॉरियर्स की जमकर तारीफ की। पुलिस कमिश्नर ने भी मंत्री और सांसद का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि दिल्ली पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए इसी तरह काम करती रहेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gdmGIz

एकमुश्त संपत्तिकर भुगतान पर मिलेगी 15 % छूट, समय बढ़ाया

Image
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के संपत्ति करदाताओं को अब एक मुश्त भुगतान पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस लाभ का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को हो सके इसलिए निगम ने संपत्ति कर जमा करने की तिथि को 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी है। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बताया की निगम ने वर्ष 2020-21 के लिए समय पर एकमुश्त भुगतान करने पर 15 प्रतिशत की छूट के साथ संपत्ति कर के भुगतान की अंतिम तिथि 30 जून 2020 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दी है। जय प्रकाश ने कहा कि यह निर्णय उन संपत्ति करदाताओं की सुविधा के लिए लिया गया है जो 15 प्रतिशत की छूट का लाभ किसी कारणवश नहीं ले सके थे। जय प्रकाश का कहना है कि अंतिम तिथि के बढ़ने से गंभीर करदाताओं को सुविधा मिलेगी जो पहले कर जमा नहीं कर सके थे, वहीं दूसरी ओर निगम को भी राजस्व प्राप्त होगा। इसलिए यह निर्णय जनता के हित में लिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ifWYVH

293 खिलाड़ियों की मप्र खेल अकादमियों से छंटनी, पिछले साल 22% खिलाड़ी बाहर हुए थे इस साल 33%

Image
खेल विभाग की वीडिंग आउट प्रोसेस में कोरोना का प्रभाव देखने को मिला है। इस साल खेल अकादमियों से 293 (32.99%) खिलाड़ी बाहर किए गए हैं। जबकि 595 (67%) रिटेन हुए हैं। पिछले साल 176 खिलाड़ी बाहर (वीडआउट) हुए थे यानी 22 प्रतिशत। खेल विभाग ने उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं। कारण, कोरोना वायरस का बढ़ता प्रभाव। कोरोना के बाद खेल विभाग खिलाड़ियों की सीमित संख्या चाहता है, इसीलिए इस साल अकादमियों में नए प्रवेश के लिए ट्रायल भी नही हो रहे हैं। बॉडी कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स से 75 खिलाड़ी बाहर इस बार बॉडी कॉम्बैट, बॉडी कॉन्टैक्ट और वॉटर स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा छंटनी हुई है। सबसे ज्यादा रेसलिंग (33) में, जो 11% है। बॉडी कॉम्बैट-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स (जूडो, कुश्ती, कराते, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो) में 75 खिलाड़ी बाहर किए गए हैं यानी 26.13%। जबकि वॉटर स्पोर्ट्स (स्विमिंग, कयाकिंग-केनोइंग, रोइंग और सेलिंग) से 76 खिलाड़ियों को बाहर किया है, जो 26.48% है। इन खेलों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है। किस खेल के कितने खिलाड़ी आर्चरी 17, एथलेटिक्स 14, बैडमिंटन 4

2 जुलाई को है वासुदेव द्वादशी, इस व्रत को करने खत्म हो जाते हैं जाने-अनजाने में हुए पाप

Image
आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की द्वादशी तिथि को वासुदेव द्वादशी पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन खासतौर में भगवान श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत रखने के बहुत लाभ हैं। पूर्व में हुए ज्ञात-अज्ञात पापों का नाश हो जाता है। उपवास का शाब्दिक अर्थ है उप यानी समीप और वास का अर्थ है पास में रहना। यानी भोजन और सभी सुखों का त्याग कर के भगवान को अपने करीब महसूस करना ही उपवास है। ऐसे करें पूजन वासुदेव द्वादशी के दिन प्रात: जल्द स्नान करके श्वेत वस्त्र धारण कर भगवान श्रीकृष्ण का सोलह प्रकार के पदार्थों से पूजन करें। इस दिन भगवान को हाथ का पंखा और फल-फूल विशेष रूप से चढ़ाने चाहिए। पंचामृत भोग लगाना श्रेष्ठकर है। इस दिन भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम जपने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मां देवकी ने रखा था व्रत पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां देवकी ने भगवान कृष्ण के लिए यह व्रत रखा था। इस दिन कृष्णजी की पूजा करने के लिए एक तांबे के कलश में शुद्ध जल भरकर उसे वस्त्र से चारों तरफ से लपेट दें। इसके बाद कृष्णजी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा करें। जरूरतमंदों को जरूरी चीजों का

अब 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर योग निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु

Image
बुधवार, 1 जुलाई यानी आज आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी है। इसे देवशयनी एकादशी पर्व कहा जाता है। काशी के धर्म ग्रंथों के जानकार पं. गणेश मिश्र ने बताया कि इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने तक योग निद्रा में रहते हैं। इस एकादशी पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा के बाद शयनकरवाने की परंपरा है। इस एकादशी पर श्रद्धा अनुसार व्रत और उपवास रखा जाता है। भगवान विष्णु का अभिषेक किया जाता है और दान दिया जाता है। इसके बाद कार्तिक महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि यानी 25 नवंबर को विशेष पूजा पाठ के साथ भगवान को जगाया जाएगा। इस दिन को देव प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है। भगवान विष्णु के जागने के बाद इस दिन से मांगलिक कामों की शुरुआत हो जाएगी। वामन पुराण के अनुसार 4 महीनेपाताल में रहते हैं भगवान विष्णु वामन पुराण के अनुसार, भगवान विष्णु ने वामन अवतार में राजा बलि से तीन पग भूमि दान में मांगी थी। भगवान ने पहले पग में पूरी पृथ्वी, आकाश और सभी दिशाओं को ढक लिया। अगले पग में स्वर्ग लोक ले लिया। तीसरा पग बलि ने अपने आप को समर्पित करते हुए सिर पर रखने को कहा। इस तरह दान से प्रसन्न होकर भगवान ने बलि को पाताल

इस महीने 6 राशि वालों को जॉब और बिजनेस में मिल सकता किस्मत का साथ

Image
जुलाई में ग्रहों की विशेष स्थिति का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार इस महीने 12 में से 6 राशियों के लिए समय अच्छा रहेगा। जुलाई में मेष, वृष, कन्या, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि वाले लोगों को जॉब और बिजनेस में सितारों का साथ मिलेगा। सोचे हुए काम भी पूरे हो सकते हैं। इनके अलावा मिथुन, कर्क, मकर और मीन राशि वाले लोगों को पूरे महीने संभलकर रहना होगा। इनके अलावा सिंह और धनु राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला समय रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार 12 राशियों का फल मेष - इस महीने आपकी जॉब और बिजनेस में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं। कामकाज को लेकर यात्रा हो सकती है, लेकिन आपको सावधानी रखनी होगी। कामकाज में मेहनत के साथ इनकम भी बढ़ सकती है। लव लाइफ के समय अच्छा रहेगा। दूसरों के मामलों में दखल देने से आपको बचना होगा। इस महीने टैक्स, कर्जा या किरायदारी संबंधी मामलों में उलझने बढ़ने की संभावना है। सेहत के नजरिये से ये महीना आपके लिए ठीक है, लेकिन आपको दांत संबंधी समस्या हो सकती है। वृष - महीने की शुरूआत में रुके

कमेंटेटर भी खिलाड़ी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव करते हैं, श्वेत खिलाड़ी की स्किल और अश्वेत की ताकत पर अधिक बात होती है

Image
जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद अश्वेत के साथ भेदभाव का मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल मैच के दौरान कमेंटेटर भी खिलाड़ी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव करते हैं। प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) ने डैनिश फर्म रन रिपीट के साथ मिलकर रिसर्च कराया है। इसमें स्पेनिश लीग ला लिगा, इंग्लिश लीग प्रीमियर लीग, इटैलियन लीग सीरी ए और फ्रेंच लीग लीग-1 के 2019-20 सीजन के 80 मैचों का एनालिसिस किया गया है। इसमें पाया गया है कि कमेंटेटर लाइटर स्किन वाले खिलाड़ी के इंटेलिजेंस, वर्क एथिक्स के बारे में ज्यादा बात करते हैं। वहीं डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की क्षमता, ताकत और पावर के बारे में बात की जाती है। लाइटर स्किन वाले खिलाड़ियों की स्किल, लीडरशिप और नॉलेज के लिए लगातार तारीफ जबकि डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की आलोचना से फुटबॉल देख रहे दर्शकों की सोच पर असर पड़ता है। 2074 बयान की समीक्षा की गई रिसर्च 634 खिलाड़ियों पर हुआ। इसमें कमेंटेटर के 2,074 बयान की समीक्षा की गई। खिलाड़ियों को स्किन के आधार 1 से 20 तक का स्कोर दिया गया और फिर लाइटर स्किन वाले खिलाड़ी या डार्क स्किन

अतनु की हुईं दीपिका; दाे तीरंदाजों का अब एक निशाना, लद्दाख के इतिहास में पहली बार बिना भागीदारी के मनाया गया हेमिस फेस्टिवल

Image
तीरंदाजी के दो धुरंधर मंगलवार को एक-दूजे के हो गए। ओलिंपियन पद्मश्री दीपिका और अतनु दास ने सात फेरे लेकर जिंदगी की नई पारी शुरू की। अतनु दास ने दीपिका को मास्कपहनाकर रक्षा का नया वचन दिया। अतनु दास सात बारातियों के साथ सोमवार को ही रांची पहुंच गए थे। वहीं परिवार की ओर से करीब 50 लोग समारोह में शामिल थे। शादी के बाद सीएमहेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ और विधायक सुदेश महतो व नवीन जायसवाल सहित कई लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सीएम ने कहा-दीपिका हमारे राज्य की शान है। उन्हें जीवन की नई पारी की शुभकामनाएं। लद्दाख के इतिहास में पहली बार बिना भागीदारी के मनात्योहार लेह-लद्दाख का दो दिवसीय हेमिस फेस्टिवल मंगलवार से शुरू हो गया है। लद्दाख के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इसे सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा है। कोविड-19 को देखते हुए पहले दिन फेस्टिवल में 13 भिक्षु, 13 काली टोपी वाले नर्तक और पारंपरिक वेशभूषा वाले 16 नर्तक शामिल हुए। त्योहार लेह के एक खाली यार्ड में मनाया जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं- ‘गुरु रिन्पोछे पद्मसंभव 8वीं सदी में महान बुद्धिष्ट मास्टर थे। उन्होंने लद्दाख से बुरी आत्

पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए सेंन्ट्रल दिल्ली पुलिस ने लांच किया ‘ई बीट बुक’ प्रणाली

Image
अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून व्यवस्था की अहम कड़ी माने जाने वाली बीट पुलिसिंग को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ई-बीट बुक प्रणाली को लागू किया जा रहा है। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर बीट ऑफिसर कोरोना संक्रमण से बचे रहेंगे और क्षेत्र के लोगों से बिना सीधे संपर्क आए ही बेहतर तरीके से अपना काम कर सकेंगे। वारदात के चंद सेकंड में सीसीटीवी के आईपी सिस्टम से वारदात की वीडियो मंगवा कर अपराधी की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार कर सकता है। जिससे अपराध को सुलझाने में मदद मिलेगी। बीट प्रभारी पुलिसकर्मी ई बीट बुक प्रणाली से क्षेत्र में अपराध को नियंत्रण करने, अपने अधिकारियों और एक्सपर्ट से भी साझा कर उनके अनुभव का मदद उठा सकते हैं। अब डायरी के जगह बीट ऑफिसरों के पास होगी ई बीट बुक’ अब भविष्य में दिल्ली पुलिस के बीट ऑफिसरों को डायरी के बजाय ई बीट बुक’ यानि टैबलेट होगा। इस टैबलेट में पावर पॉइंट और एमएस वर्ड को मिलाकर संयुक्त रूप पैटर्न तैयार किया गया ‘ई बीट बुक’ होगा। ई बीट बुक’ को बीट ऑफिसर अपने फोन में डाउनलोड कर प्रयोग कर सकेंगे। जिसमें हर एरिया के बीट ऑफिसर के बीट का मैप

अक्षरधाम खेलगांव में एक सप्ताह में शुरू होगा 500 बेड का कोविड सेंटर

Image
राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। इसके साथ ही सरकार मरीजों के इलाज के लिए बेड की संख्या भी बढ़ा रही है। पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम के पास खेल गांव में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। यह सेंटर एक सप्ताह के अंतर काम करना शुरू कर देगा। सेंटर को डॉक्टर फॉर यू वॉलेंटियर ग्रुप संचालित करेगा। इस ग्रुप की तरफ से ही डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार के एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि कोविड केयर सेंटर एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। यहां पर मेडिकल से संबंधित सामान लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि सेंटर को कोविड अस्पताल लोकनायक से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी इस पर निर्णय होना बाकी है। सेंटर को शुरू करने के लिए कार्रवाई तेजी से चल रही है। सभी सुविधाएं होगी कोविड केयर सेंटर पर बेड पर ऑक्सीजन से लेकर सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। ताकि आपातकालीन में मरीज को आक्सीजन दी जा सके। इसके बाद जरूरत पड़ने पर संबद्ध अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा। यह होगा फायदा पूर्वी दिल्ली के मरीज

1 जुलाई से राज्य के लोग कर सकेंगे बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन, कोरोना की वजह से पुजारी और समितियां अभी यात्रा शुरू करने के पक्ष में नहीं

Image
नेशनल अनलॉक की प्रक्रिया में 1 जुलाई से उत्तराखंड के चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री मंदिरराज्य के आम दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानमप्रबंधन बोर्ड ने 29 जून को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मंदिर समितियां और पुजारी अभी दर्शन शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं। इस संबंध में हमने बद्रीनाथ के रावल ईश्वरप्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित विनोद प्रसाद शुक्ला, गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, यमनोत्री मंदिर समिति सचिव कृतेश्वर उनियाल से बात की है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम दर्शन के लिए आने वाले लोगों को बोर्ड की वेबसाइट https://ift.tt/31RZQAk पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही मंदिरों में दर्शन करने की अनुमति मिलेगी। भक्तों को अपने साथ ई-पास और फोटो आईडी अनिवार्य रूप से रखना होगा। इनके आधार पर जिला पुलिस धाम क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति देगी। अन्य राज्य के लोगों को, क्वारैंटाइन किए गए, कंटेंमेंट और बफर झोन से आने वाले लोगों

आरडब्ल्यूए संगठनों ने की सेक्शन लोड पर फिक्स चार्ज समाप्त करने की मांग

Image
सेव अवर सिटी कैंपेन के आरडब्ल्यूए संगठनों ने बिजली मीटर पर सेक्शन लोड और फिक्स चार्ज को ऑर्गनाइज लूट करार दिया है। सोमवार को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) को लिखे पत्र में सेक्शन लोड पर फिक्स चार्ज न लेकर मैक्सिमम डिमांड इंडिकेटर (एमडीआई) पर फिक्स चार्ज लेने की मांग की गई है। बता दें एमडीआई बिजली का उपभोक्ता के एक माह एक समय में उपयोग अधिकतम लोड होता है। इसकी जानकारी देते हुए सेव अवर सिटी के कन्वीनर राजीव काकरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने लागू लॉकडाउन में बिजली की खपत नहीं करने के बावजूद उपभोक्ताओं को दो से ढाई हजार रुपए का बिल भेजा जा रहा है। इससे उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सेक्शन लोड और फिक्स चार्ज बिजली कंपनियां मनमानी राशि वसूल रही है। इसको वापस लेने के लिए हम वर्ष 2008 से मांग कर रहे है। जब उपभोक्ता मीटर लगाते समय मीटर, केबल और प्रति किलोवॉट के अनुसार सिक्योरिटी राशि जमा कराता है तो फिर उससे फिक्स चार्ज के नाम पर पैसा क्यों वसूल किया जा रहा है। इससे सीधे सीधे बिजली कंपनियों को फायदा हो रहा है। एक उपभोक्ता 10 से 11 किलो वॉट के बिजली का मीटर लगाता है, लेक

दिल्ली वालाें काे बचाने के लिए बहादुरगढ़ के काेराेना विजेता दे रहे प्लाज्मा

Image
काेराेना काे हराकर घर लाैटे बहादुरगढ़ के बहादुर लाेग अब दिल्ली के काेराेना मरीजाें की जान बचाने के लिए आगे आरहे हैं। दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी के जरिये काेराेना के गंभीर मरीजाें का इलाज किया जाता है। काेराेना से ठीक हाे चुके लाेगाें का प्लाज्मा ही दूसरे मरीजाें काे दिया जाता है। ऐसे में दिल्ली के अस्पतालाें से बहादुरगढ़ के काेराेना काे हरा चुके लाेगाें के पास अपील आरही है। बहादुरगढ़ के लगभग 71 लाेग काेराेना काे हरा चुके हैं। इनमें से दाे लाेग दिल्ली के लाेगाें के लिए प्लाज्मा डाेनेट भी कर चुके हैं। राेहतक की इंदिरा काॅलाेनी के काेराेना विजेता के पास भी दिल्ली से प्लाज्मा दान करने के लिए काॅल आई। अब पीजीआई राेहतक में भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है। जल्द ही यहां पर भी यह विधि से काेराेना मरीजाें का इलाज हाेने की उम्मीद है। एक युवा इंजीनियर यहां पर प्लाज्मा दान कर चुके हैं और दाे ने और सहमति जताई है। पीजीआई से करीब 180 लाेग काेराेना से ठीक हाेकर घर जा चुके हैं। अब इनसे भी संपर्क साधा जाएगा। केस-1: मेदांता से अपील आने पर सब्जी व्यापारी ने दान किया प्लाज्

डोर टू डोर स्क्रीनिंग पर रोक, अभी कंटेंनमेंट जोन में स्क्रीनिंग व सिरो सर्वे को प्राथमिकता

Image
केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली में डोर टू डोर स्क्रीनिंग पर फिलहाल रोक लगा दी है। यह निर्णय दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। अभी कंटेंनमेंट जोन में डोर टू डोर सर्वे और सिरो सर्वे को प्राथमिकता में लिया जाएगा। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने समीक्षा में पाया कि कंटेंनमेंट जोन और सिरो सर्वे को प्राथमिकता दी जाए। इसके बाद बाकी दिल्ली में डोर टू डोर स्क्रीनिंग को लेकर कार्रवाई की जाएगी। केन्द्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 35 लाख घरों की 6 जून तक डोर टू डोर स्क्रीनिंग के आदेश दिए थे। बता दें दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्राालय ने डॉ. वीके पॉल समिति गठित की थी। समिति की सिफारिशों पर दिल्ली सरकार के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस ने प्लान जारी किया था। इसके अंदर कंटेंनमेंट जोन का रिव्यू और री-मैपिंग और री-डिजाइनिंग 26 जून तक करने, ताकि बेहतर प्रबंधन और मॉनीटरिंग हो सके। वहीं, कोरोना संक्रमण के फैलाव का पता लगाने के लिए 27 जून से 10 जुलाई तक सिरो सर्वे, कंटेंनमेंट

दिल्ली में कोई दिक्कत तो मैं जिम्मेदार, अच्छे का क्रेडिट वो ले लें- केजरीवाल

Image
दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान देने के एक दिन बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी बात रखी। कोरोना की तैयारी को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के श्रेय लेने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से कोई एक सरकार नहीं जीत सकती। सभी लोगों के साथ आकर लड़ने से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनता ने दिल्ली की जिम्मेदारी मुझे दी है। यदि टेस्टिंग नहीं हो रही है या कोई और दिक्कत है तो उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। जो अच्छा हो रहा है कि उसका पूरा क्रेडिट चाहे वो ले लें। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किसी दिक्कत को दूर करने के लिए मुझे यदि किसी के पैर भी पकड़ने पड़े तो मैं पकडूंगा। केजरीवाल ने कहा कि इस समय राजनीति नहीं करना है। लोगो की जान बचाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जून में काम शुरू होने पर मदद की। केंद्र ने पीपीई किट, टेस्टिंग किट, आक्सीजन सिलेंडर, रेलवे कोच, डॉक्टर और नर्स की सुविधा मांगने पर हमें उपलब्ध कराएं। कोई एक सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकती। इसमें बड़े देश फेल हो गए। इसलिए राजनीत

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, शाम को धूल भरी आंधी, कुछ इलाकों में बारिश

Image
राष्‍ट्रीय राजधानी दि‍ल्ली में सोमवार शाम को घने बादल छाने के साथ कई जगह तेज बारिश हुई है। राजधानी में तेज़ हवा चलने से मौसम बदल गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली। यही नहीं, बारिश की वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी सुहाना हो गया। आपको बता दें कि कुछ घंटे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली का मौसम तेजी से बदल जाएगा। गौरतलब है कि शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था। शाम को आई तेज आंधी और हल्की बारिश से तापमान में आई गिरावट से दिन भर से उमस और गर्मी का सामना कर रहे लोगों को कुछ राहत मिल गई। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि मानसून कमजोर पड़ गया। अब 4 जुलाई के बाद मौसम में बदलाव होगा और बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। 4 जुलाई के बाद से दिल्ली एनसीआर में मजबूत होगा मानसून स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा इस समय पूर्वोत्तर भारत के तराई क्षेत्रों तक बनी हुई है। मध्य पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र व उत्तर-पूर्वी दिशा में एक टर्फ बना हुआ है। इन सभी के प्रभाव