Posts

Showing posts from January, 2021

नवगठित मानेसर निगम क्षेत्र को 7 जोन व 2 डिवीजन में बांटा, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की हुई बैठक

Image
नवगठित नगर निगम, मानेसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की पहली बैठक रविवार को आईएमटी स्थित एचएसआईआईडीसी ऑडिटोरियम में हुई। बैठक में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद तथा नगर निगम, मानेसर के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने नागरिकों से विकास परियोजनाओं के बारे में सुझाव लिए तथा आश्वासन दिया कि आप लोगों से प्राप्त सुझावों और आपकी अपेक्षाओं के अनुसार क्षेत्र का विकास किया जाएगा। बैठक में उपस्थित विभिन्न गांवों के सरपंचों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि नगर निगम बनने के बाद पूरे मानेसर क्षेत्र का विकास योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। क्षेत्र में सीवरेज, ड्रेनेज, सडक़, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही अन्य विकास कार्य भी योजनाबद्ध तरीके से किए जाएंगे। नगर निगम, मानेसर के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम, मानेसर द्वारा नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर कार्य किया जाएगा। इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। उन्होंने नगर निगम मानेसर क्षेत्र में शामि

रेलवे स्टेशन पर जुटे दैनिक यात्री व एनआरएमयू के पदाधिकारी, लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग

Image
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार को दैनिक यात्री और नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें लॉकडाउन लागू होने के बाद करीब 10 माह से बंद पड़ी ईएमयू ट्रेनों को फिर से चलाने की रेलवे से मांग की गई। इस बारे में पदाधिकारियों ने एक मांगपत्र डिप्टी एसएस डीएस भंडारी को सौंपा। बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद शाखा के सचिव देवेंदर सिंह ने की। बैठक में शामिल दैनिक यात्रियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक फरीदाबाद-दिल्ली सेक्शन की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया है। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। क्योंकि मेट्रो व अन्य परिवहन सेवाएं ट्रेनों की अपेक्षा काफी महंगी है। बैठक में लोगों ने कहा कि ट्रेन से मात्र 10 से 15 रुपए में यात्री पलवल से दिल्ली तक आसानी से सफर कर सकता है। लेकिन अन्य साधनों से रोज 60 से 100 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। लोकल ट्रेनों के न चलने से हाइवे पर वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है। इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों ने

टूटी सड़कों व गंदगी से परेशान लोगों ने निगम को जगाने के लिए बजाए ढोल

Image
टूटी सड़कों और गंदगी से परेशान शहर के लोगों ने रविवार को ढोल बजाकर नगर निगम को जगाने की शुरुआत की। पहले दिन लंबे समय से टूटी पड़ी प्याली हार्डवेयर रोड पर लोगों ने ढोल बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्षों से सड़कें टूटी पड़ी हैं लेकिन अधिकारियों को यह दिखाई नहीं देता। पूरा शहर गंदगी से अटा पड़ा है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक माह तक चलेगा। इसमें शहर के इसी प्रकार के मुद्दों को उठाया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों में यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश खटाना, सृष्टि बचाओ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, अखंड ज्योति सेवा मंडल की अनुराधा भारद्वाज, वूमेन संगठन की माधवी सक्सेना, पुरुष अधिकार मोर्चा के नरेश मेहंदीरत्ता, पुरुष अधिकार अभियान के सरदार बलजीत सिंह, मानव जनहित एकता परिषद के सचिन तंवर, भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद के जय शर्मा आदि शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3sc65LX

राष्ट्रीय स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गुड़गांव की चंद्रकांता रही प्रथम

Image
राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गुड़गांव की सेक्टर 14 गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय स्तर पर लाल नाथ हिंदू कॉलेज की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा चंद्रकांता ने शानदार पोस्टर तैयार कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं रेवाड़ी स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रीति और चंडीगढ़ गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा रितिका ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38wCntl

तेज हवाओं के चलते गिरेगा राजधानी का तापमान, अब फिर बढ़ेगी ठिठुरन

Image
राजधानी दिल्ली के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेज हवाओं के चलते दो डिग्री तक की गिरावट आएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच दिल्ली में हवा की रफ्तार 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। वहीं कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई थी। जिससे वाहनों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं अगले कुछ दिनों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच हवा की गति में इजाफा होगा। इस दौरान, खासतौर पर सोमवार से बुधवार तक हवा की रफ्तार पच्चीस किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इससे ठंड में इजाफा होगा और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की कम आ सकती है। मिलेगा प्रदूषण से छुटकारा तेज हवाओं से दिल्ली के वातावरण में मौजूद प्रदूषण भी काफी हद तक साफ हो जाएगी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक हवा के रफ्तार पकड़न

द्वारका के एक फ्लैट में मेड ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

Image
द्वारका सेक्टर 23 इलाके के एक अपार्टमेंट में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान शिवानी उर्फ भूरी (19) के तौर पर हुई जो गोयला डेयरी क्षेत्र में रहती थी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक अक्षरधाम अपार्टमेंट सेक्टर 19 पॉकेट तीन के एक फ्लैट में यह घटना हुई। मामले की सूचना फ्लैट मालिक आशीष ठाकुर ने दी थी। यहां आशीष पत्नी और दो बच्चों के साथ बीते चार पांच साल से किराए पर रह रहे हैं। दंपति गुडगांव में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत हैं। मौके पर मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया शिवानी ने चुन्नी के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। उसके शरीर के बाहरी हिस्से पर चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस को बताया गया यह महिला करीब पांच महीने से बतौर मेड काम कर रही थी। वह इसी फ्लैट में ही रहती थी। कभी कभार अपने परिजनों से मिलने घर भी जाती थी। क्राइम टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। किन परिस्थितियों में इस युवती ने खुदकुशी की यह अभी जांच में साफ नहीं हो सका है। Download Dainik Bhaskar

कैब बुक कराई ड्राइवर को चाकू दिखाकर की लूटपाट

Image
द्वारका में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यहां एक कैब बुक कर बदमाशों ने चालक को लूट लिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक पलवल, हरियाणा के रहने वाले राजकुमार अपने मालिक वीरेंद्र की मारुति डिजायर कार ओला में किराये पर चलाता है। तड़के सेक्टर ९ मेट्रो स्टेशन से उसे एक बुकिंग मिली। यहां से दो युवक कार में सवार हो गए। एक युवक आगे बैठ गया। आगे बैठे युवक ने राजकुमार का फोन लेकर किसी को कॉल किया। हालांकि बात नहीं हुई। जब कैब शाह मोहम्मदपुर रेलवे फाटक के पास पहुंची, तभी पीछे बैठे युवक ने राजकुमार को चाकू लगा दिया। इसके बाद आगे बैठे युवक ने तीन हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागजात छीन लिये। दोनों बदमाश ने ड्राइवर को गाड़ी वापस घुमाने के लिए बोला और सेक्टर सात द्वारका स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास बदमाश कार से उतर गये और वहां खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गये। पुलिस ने मामले की सूचना पर केस दर्ज कर लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MJn4Fe

ठगों ने झांसे में लेकर मोबाइल के बजाय थमाए कांच का टुकड़ा

Image
अमन विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को झांसे में लेकर मोबाइल की बजाय कांच का टुकड़ा थमाकर फरार हो गए। पीड़ित की पहचान पवन कुमार के रुप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक पवन कुमार परिवार के साथ करण विहार पार्ट-2, किराड़ी सुलेमान नगर में रहता है। पवन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह चैंपियन चलाने का काम करता है। वारदात वाले दिन वह घर से वह करण विहार पार्किंग मे जा रहा था, जहां उसकी गाडी खथी। जब वह गेट नंबर-11 के पास पहुंचा तभी बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने कहा कि हमें पैसों की बहुत जरूरत है आप ये मोबाइल ले लीजिए और हमें रुपए दे दीजिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Thugs took a piece of glass instead of mobile from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39mtYrx

उधारी देने से मना करने पर दो भाईयों को चाकू मारकर किया घायल

Image
रणहौला इलाके में उधार रुपए देने से मना किया तो दबंग ने दो भाईयों को चाकू से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायलों की पहचान रविंद्र और आनंद के रुप में हुई है। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक रविंद्र परिवार के साथ अंबेडकर प्लेश, बापरोला विहार मे रहते है। घायल ने पुलिस को दिए बयान मे बताया कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हो गया था। जिसके कारण अभी वह कोई काम नहीं करता है। वारदात वाली शाम करीब 4 बजे उसी की गली में रहने वाले अरुण नामक युवक उनके घर आया। उसने कुछ हजार रुपए उधार मांगे। इस पर रविंद्र ने कहा कि वह कोरोना होने के कारण कोई काम नहीं कर रहा है। इसलिए उसके पास पैसे नहीं है। इसके बाद अरुण उसके भाई आनंद से गाली गलौच करने लगा। इस पर तीनों में हाथापाई हो गई। इसी बीच अरुण ने अपनी जेब से चाकू नुमा चीज निकाली और दोनों भाईयों पर वार कर उनके जांघ मे घोंप दी। खून से लथपथ हालत देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को दीन दयाल उपा

निगमों के बकाया फंड की मांग को लेकर आप के खिलाफ घर-घर जा रही भाजपा

Image
दिल्ली सरकार पर नगर निगमों का बकाया 13000 करोड़ रुपए की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा ने रविवार को दिल्ली में जनसंपर्क अभियान चलाया। बकाया फंड को लेकर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता वेस्ट पटेल नगर से नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बदरपुर के मोलड़बंद विस्तार, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने पंडित पंत मार्ग, सांसद रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद गांव, सांसद गौतम गंभीर ने त्रिलोकपुरी, दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष व विधायक विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी के विनोबा कुंज अपार्टमेंट, दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया के मिनी मार्केट, ग्रीन पार्क, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने नवीन शाहदरा, रोहताश नगर, प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पांडव नगर के गणेश नगर कॉम्पलेक्स में जनसंपर्क अभियान चलाया और निगम के 13000 करोड़ रुपए संबंधित पत्रक भी अपने क्षेत्रों में जनता को वितरित किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BJP going door-to-door against AAP for demanding outstanding funds of corporations from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LB

गीता कॉलोनी में युवक को गोली मारने वाली आरोपी गिरफ्तार

Image
गीता कालोनी इलाके में एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम नीरज है। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो गया है। पुलिस इससे पूछताछ कर आरोपी को तलाश रही है। पुलिस ने बताया छह जनवरी की रात गीता कालोनी एरिया में एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि गोली शफीक उर्फ छोटू को लगी है। उसे गंभीर हालात में स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच में पुलिस को पता चला कुछ दिन पहले शफीक का नीरज नामक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The accused who shot the youth arrested in Geeta Colony from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bqSGK9

ट्रांजिट ओरिएंटेड पॉलिसी के तहत प्राइवेट डेवलपर भी बना सकेंगे इन्फ्लुएंस जोन प्लान, डीडीए ने शर्त भी तय की

Image
राजधानी की सड़कों पर वाहनों को कम करने की ट्रांजिट ओरिएंटेड पॉलिसी (टीओडी) के तहत अब प्राइवेट डेवलपर भी इन्फ्लुएंस जोन प्लान बना सकेंगे। इन्फ्लुएंस जोन प्लान में संबंधित ट्रांसपोर्ट हब या स्टेशन के आसपास के 800 मीटर के दायरे में डेवलपमेंट करने की पूरी रूपरेखा बनाई जाती है। अभी डीडीए ही प्लान बनाने के लिए अधिकृत है। डीडीए ने टीओडी पॉलिसी में संशोधन करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पर जनता से सुझाव-आपत्तियां मंगाने के लिए पब्लिक नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है। इस संशोधन के बाद प्राइवेट डेवलपर या व्यक्ति किसी भी बड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट हब/स्टेशन के आसपास के 800 मीटर के दायरे में डेवलपमेंट प्लान बना सकेगे। इसके लिए उसके आसपास रहने वाले लोगों को भी साथ लाना होगा। इसमें प्राइवेट डेवलपर की मनमानी रोकने के लिए डीडीए ने शर्त भी तय की है। जिसके अनुसार यदि साइट खाली है तो वहां पर बनने वाले 50 प्रतिशत घर 80 वर्गमीटर एफएआर तक के होना अनिवार्य है। इसके अलावा यदि घर पहले से बने है तो वहां पर नए बनने वाले 50 प्रतिशत घर 60 वर्गमीटर एफएआर तक के बनाना अनिवार्य होगा। ताकि सभी वर्ग के लोग

जलते चूल्हे की आग से किसानों को सड़क पर लड़ाई लड़ने की मिल रही ताकत

Image
दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघु बॉर्डर पर पिछले करीब 40 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच दो चीजों की अब तक कमी नहीं हुई है, तो वह है उनके खाने-पीने का सामान और उनका जज्बा। इस संघर्ष के केंद्र में तो सड़क पर हो रहा प्रदर्शन है लेकिन इनको ताकत प्रदर्शन स्थल के पास बनी रसोई में जल रहे चूल्हों की आग से मिल रही है, जो कड़कड़ाती सर्दी में भी उनकी पेट की आग को शांत कर संघर्ष की ज्वाला को जलाए हुए है। सिंघु बॉर्डर पर अधिकतर किसान पंजाब से आए हैं और केंद्र के तीन कानूनों के खिलाफ अपने नेताओं द्वारा किए गए ‘दिल्ली चलो के आह्वान पर गत वर्ष 26 नवंबर से जमे हुए हैं। प्रदर्शन स्थल पर दिनभर भाषणों का दौर, विरोध के तराने और ‘सडा हक, ऐथे रख और ‘जो बोले सो निहाल जैसे नारे आम हैं। वहीं दूसरी ओर लंगर में हजारों प्रदर्शनकारियों के लिए खाना बनता है जो केंद्र द्वारा मांगे माने जाने तक प्रदर्शन स्थल से हटने के मूड में नहीं है। गुरदासपुर से आए 45 वर्षीय पलविंदर सिंह ने कहा कि वह एक दिन सिंघु बॉर्डर पर जत्थे के साथ बीच सड़क पर रसोई घर बनाने के लिए आए। उन्होंने बताया कि वह सुबह क

शहीद इंस्पेक्टर के बेटे और दुकानदार में विवाद, केस, मोबाइल और सोने की चेन छीन लेने का आरोप

Image
बाटला हाऊस एनकाउंटर में शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा के बेटे और दुकानदार के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों ओर से मिली शिकायत के मद़्देनजर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक कर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में शहीद इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा के बेटे दिव्यांशु ने आरोप लगाया वह अपने कजन के साथ टैंपर ग्लास इंस्टॉल कराने इस दुकान पर आया था। देर होने पर उसकी कहासुनी हो गई जहां दुकानदार ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि, मौके पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई रिकॉर्डिंग में दुकानदार संचित और दिव्यांशु दोनों ही एक दूसरे के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आए। इस घटना के बाद दिव्यांशु वहां से चला गया जो बाद में मौके पर अपने दो पीएसओ के साथ फिर से दुकान पर पहुंचा। इस बार दिव्यांशु के हाथ में लकड़ी भी थी। दूसरी बार दिव्यांशु की दुकानदार से फिर बहस हो गई। इस बार पीएसओ भी उसमें शामिल हो गए। इस बीच दिव्यांशु ने दुकानदार को थप्पड़ मारने की कोशिश की। शोर मचा तो वहां लोग एकत्रित हो गए। Download Dainik Bhaskar App to read

रोहिणी में किया चार मार्गों का नामकरण

Image
रोहिणी सेक्टर-2 और सेक्टर-3 स्थित मार्गों का नामकरण मां बनभौरी मार्ग, बाबा हरिदास मार्ग, गोविंद राम साहनी मार्ग व सूर्यकवि पंडित लखमी चन्द मार्ग के नाम से किया। नामकरण रविवार को भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने किया। इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने क्षेत्रीय पार्षद द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निगम के सभी पार्षद नागरिकों की सेवा में दिन रात लगे हुए है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार निगमों का 13000 करोड़ रुपए रोक कर बैठी है जिसके कारण निगमों को कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। महापौर जय प्रकाश ने कहा कि निगमों का 13000 करोड़ रुपए उनका संवैधानिक अधिकार है और उसे हम दिल्ली सरकार से लेकर रहेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nxQOSr

शकूरपुर इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या

Image
शकूरपुर इलाके में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम विजय कुमार है। इस पर भी एक केस दर्ज है। उस मामले में वह कुछ महीने पहले ही पैरोल पर छूटकर आया था। पुलिस ने बताया सुभाष प्लेस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। इस वारदात को रंजिश के चलते अंजाम दिया गया। मृतक के फोन की कॉल डिटेल और घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली थी कि शकूरपुर डीडीए मार्केट के पास एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस को शव के पास खून बिखरा मिला। पुलिस ने आशंका व्यक्ति की है कि युवक पर किसी धारदार हथियार से देर रात ही हमला किया गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Youth stabbed to death in Shakurpur area from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ozA1iT

शराब तस्करों के ठिकाने पर छापा मारने गई टीम पर हमला, तीन जवान घायल

Image
मुंडका इलाके में शराब की तस्करी की सूचना के बाद छापा मारने गई एक्साइज विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। वारदात में एक्साइज विभाग के तीन जवान घायल हो गए। घायलों की पहचान हेड कांस्टेबल परमजीत, महेंद्र और राजकुमार के रुप में हुई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुटटी दे दी गई। इस संबंध में पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि बक्करवाला निवासी सुंदर व उसके सहयोगियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप आरोप है कि जहां एक्साइज विभाग की टीम पर हमला हुआ उस इलाके में स्थानीय पुलिस की मिली भगत से शराब का धंधा चल रहा है। आरोपी हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे। आरोपी सुंदर का शराब सप्लाई के अलावा इलाके में शराब के ठिए है, जहां लोगों को शराब परोसी जाती है। एक्साइज विभाग की टीम को इलाके में काफी समय से अवैध

इलेक्ट्रानिक चिप की मदद से होगी आवारा पशुओं की पहचान, अब नॉर्थ एमसीडी एक योजना बना रही है

Image
सड़कों, गलियों, पार्कों समेत कई अन्य जगहों पर आवारा पशुओं की एक बहुत बडी समस्या है। इनके मालिक इन्हें खोलकर छोड़ देते है और पूरे दिन ये घूमते रहते है। ऐसे ही आवारा पशुओं पर काबू पाने के लिए अब नॉर्थ एमसीडी एक योजना बना रही है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक चिप का सहारा लेगी और नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में सभी पशुओं में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाई जाएगी। ताकि सड़क पर घूमने वाले पशुओं के मालिकों की आसानी से पहचान हो सके और उनके मालिकों के खिलाफ नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा सके। साथ ही आवारा पशुओं की वजह से होने वाले सड़क हादसों में जिम्मेदारी भी तय हो पाएगी। नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने कहा कि निगम इस पूरी योजना पर काम कर रही है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। इस योजना से काफी हद तक आवारा पशुओं की समस्या का समाधान हो जाएगा। योजना को लागू करने के बाद सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु जिनके मालिक होते हैं, उनकी ना सिर्फ पहचान हो पाएगी बल्कि सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी नगर निगम आसानी से कर पाएगी। Download Dainik

दिल्ली में 16 जनवरी से 89 केन्द्रों पर शुरू होगा वैक्सीनेशन : सत्येन्द्र जैन

Image
राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली में 16 जनवरी से 89 निजी और सरकारी केन्द्रों पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। दिल्ली में 12-14 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने यह जानकारी दी। जैन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन रखने और टीकाकरण संबंधी सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। अब बस वैक्सीन आने का इंतजार है। जैन ने कहा कि टीकाकरण के लिए दिल्ली में करीब एक हजार केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने फिलहाल दिल्ली सरकार से 89 वैक्सीन सेंटर निर्धारित करने को कहा था। जिसे हमने पूरा कर लिया है। इसमें 40 सरकारी और 49 प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल होंगे। पहले चरण में हेल्थ वर्कर जैन ने बताया कि 2 लाख 25 हजार हेल्थ वर्कर को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस, सफाई कर्मचारी, जल बोर्ड के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिन टीचर्स ने काम किया, उनको सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में जोड़ा है। जैन ने बताया कि सभी वैक्सीन केंद्रों को किसी ने क

चीनी एप से युवक ने लिया था लोन रिकवरी वालों से तंग होकर खुदकुशी की

Image
बिना किसी गारंटी लोन देकर चीनी एप युवाओं को फंसा रही है, जो कोई इनके मकड़जाल में फंसता है, उसके लिए लोन के जंजाल से बाहर निकलना मुश्किल होता है। एप कर्मचारी लोन रिकवरी के लिए उसकी बदनामी सामाजिक तौर पर करते हैं। उसके मोबाइल में मौजूद सभी कांटेक्ट पर फोन करके उसे फ्रॉड बताकर, लोन नहीं चुकाने वाला कहते हैं। इसी तरह के दबाव में आकर द्वारका सेक्टर 23 इलाके के शाहबाद मोहम्मदपुर गांव में रहने वाले हरीश ने जान दे दी। घटना पिछले साल की है। हरीश के मोबाइल पर आए एक फोन को जब उसके पिता तो उठाया तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा था लोन कब तक चुकाओगे। महज 3000 हैं। अगर वह नहीं चुका सकते तो लोन लिया ही क्यों? एप वालों ने घर आने से मना कर दिया। हरीश की छोटी बहन का कहना है 25 नवंबर को सुबह से लेकर शाम तक उसके पास कम से कम 7 से 8 फोन आए थे, सबने यहीं पूछा कि क्या आप हरीश हो जानते हो? हरीश ने हमसे लोन लिया हुआ है और वह चुका नहीं रहा है। तब परिजनों का माथा ठनका और फिर उनकी समझ में आया कि कहीं ना कहीं हरीश ने आत्महत्या इस लोन के जाल में फंसकर की है। लोन उसने एक एप के माध्य

घर में लगी आग, झुलसने से एक व्यक्ति की मौत

Image
नंद नगरी इलाके में घर में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय जगदीश के तौर पर हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया बीती रात जगदीश 45 साल जो बनारस का रहने वाला था, घर में लगी आग की चपेट में आ गया। इस वजह से उसकी मौत हुई है। जिस घर में आग लगी वह अमित का है, जहां 4 आदमी रहते थे। यहां रहने वाले दो व्यक्ति अपने गांव गए हुए थे। इम्तियाज सिद्दीकी अभी वहीं रहा है। उसने पुलिस को बताया कि वह दिन में घर पर खाना खाने आया था, तब जगदीश शराब पी रहा था। शाम 7 बजे जब वह वापस आया तो जगदीश जली हुई हालत में मिला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3sbnc0w

गीता कॉलोनी में जबरन धर्म परिवर्तन कराया, दो अरेस्ट

Image
गीता कॉलोनी इलाके में किशोर ने एक विशेष धर्म के चार लोगों पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। इल्जाम लिंग और धर्म परिवर्तन के है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर एक नाबालिग समेत मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 16 वर्षीय पीड़ित परिवार के साथ गीता कॉलोनी इलाके में रहता है। आरोप है वर्ष 2017 में वह डांस करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात रिहान से हुई। रिहान उसे डांस करवाने लेकर जाने लगा। रिहान ने उसकी मुलाकात साहिल उर्फ शैली, सनाया खान और सद्दाम खान से करवाई। ये लोग उसे नशे के इंजेक्शन व दवाई देने लगे। 2018 में ऑपरेशन कराकर पीड़ित का लिंग परिवर्तन करा दिया गया। उसने पुलिस से शिकायत की बात कही तो आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया। उसके साथ कुकर्म भी किया गया। इसके बाद किशोर को मुस्लिम बन नमाज पढ़ने के लिए कहा गया। आरोपियों ने उसकी पिटाई की। लॉकडाउन में वह उनके चंगुल से छूटकर भाग गया। परिजनों को आपबीती बताई। आरोप है कि 20 दिसंबर को चारों आरोपी पीड़ित के फ्लैट पर पहुंच गए। करीब डेढ़ लाख रुपए और सोने की चेन लूट ली। पीड़ित वहां से भाग निकला और मामले की सूचना पुलिस को दी। Down

100 से ज्यादा कौवे, कबूतर, बत्तख मरे, नमूने जांच को भेजे

Image
कोरोना के बाद बर्ड फ्लू के देश के अलग-अलग इलाके में मामले में सामने आने के बाद दिल्ली भी अलर्ट है। रविवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कबूतर, कौवे, चील और बतख मृत मिलने के मामले सामने आए। पशुपालन विभाग की टीम ने नमूने एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेज दिए। हालांकि अब तक दिल्ली में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली में मृत पक्षियों के जालंधर भेजे नमूने की रिपोर्ट सोमवार को आने की संभावना है। इस रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली सरकार आगे के लिए कदम उठा सकती है। बर्ड फ्लू के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पक्षियों मृत पाए जाने के मामले सामने आ रहे है। डीडीए ने एहतियातन जनता के लिए अपने एक दर्जन से ज्यादा पार्कों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। रविवार को डीडीए की तरफ से उपलब्ध कराई जानकारी अब तक संजय लेक त्रिलोकपुरी में 27 बतख मर चुकी है। बता दे यहाँ शनिवार को 10 बतख मृत पाई गई थी। रविवार को 17 बतख की मौत हो गई। इसके अलावा सरिता विहार जिला पार्क में 24 कौवे, जिला पार्क पीपीजी में 4 कौवें, सेंट्रल नर्सरी द्वारका सेक्टर-5 में 14 कौवें, प्रीत विहार में 10 कौवें, दिलशाद गार्डन

जो लोग अच्छे हैं, उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और जो अच्छे नहीं हैं, उनके साथ भी अच्छा व्यवहार करें

Image
सुबह-सुबह अच्छे विचार पढ़ने से हमारी सोच पर सकारात्मक असर होता है। इसका असर दिनभर बना रह सकता है। सोच सकारात्मक होती है तो हमें दैनिक कामों में भी सफलता के साथ ही शांति भी मिल सकती है। नकारात्मक विचारों की वजह से न तो सफलता मिल पाती है और ना ही मन शांत होता है। इसीलिए सोच सकारात्मक बनाए रखनी चाहिए। यहां जानिए ऐसे ही कुछ और विचार... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today motivational story about success and happiness, how to get success in life, quotes in hindi, quotes for sharing from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38t2ktH

आ गई देश की उम्मीदों की तारीख, 16 जनवरी से लगेंगे कोरोना के टीके

Image
देश में 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा। पहले फेज में 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। फिर 50 वर्ष से अधिक उम्र के 26 करोड़ और 50 साल से कम उम्र के एक करोड़ ऐसे लोग जो जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें वैक्सीन लगेगी। अगले 1-2 दिन में वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट के साथ समझौता हो जाएगा। अभी सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है कि ये दो कंपनियां किस दर पर सरकार को वैक्सीन देगी। सीरम ने कीमत 200 रु. प्रति डोज रखी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी तक राज्यों के कोल्डचेन सेंटर तक वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी। ताकि राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग जिलों और वैक्सीनेशन सेंटर तक अगले दो से तीन दिनों तक वैक्सीन पहुंचा दी जाए। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत एक नहीं बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोनावायरस वैक्सीन के साथ मानवता की रक्षा के लिए तैयार है।’ 1. हमें वैक्सीन लगवाने के लिए क्या करना होगा? कोविन (CO WIN) एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सरकार ने अभी इस एप को जारी नहीं किया है। प्रधानमंत्

हेड कांस्टेबल रतनलाल की हत्या में महिला की जमानत याचिका खारिज

Image
दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हुई दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल की हत्या के मामले में आरोपी एक महिला की जमानत याचिका खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव ने दिल्ली के चांद बाग निवासी तबस्सुम की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि उसके मोबाइल फोन की सीडीआर से खुलासा हुआ है कि वह कई सह-आरोपियों के लगातार संपर्क में थी। न्यायाधीश ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता के साथ मामले के समूचे तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करते हुए मैं इसे आवेदक को जमानत देने का सही मामला नहीं मानता और जमानत आवेदन खारिज किया जाता है। न्यायाधीश ने उल्लेख किया कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि प्रदर्शनकारियों और आयोजकों ने भीड़ में शामिल लोगों को उकसाया तथा कुछ शरारती तत्वों ने घटनास्थल को घेर लिया और वे पत्थरों, छड़ों, धारदार हथियारों और अन्य तरह के हथियारों के साथ पूरी तरह लैस प्रतीत दिखे थे। उन्होंने कहा कि यहां तक कि एक बुर्कानशीं महिला भी पुलिस दल पर छड़ों जैसी चीजों से हमला करती स्पष्ट र

करोड़ों की जालसाजी में कंपनी निदेशक गिरफ्तार

Image
आर्थिक अपराध शाखा ने एसोटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसने निवेशकों को फ्लैट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। आरोपी पर फर्जीवाड़ा के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी की पहचान नोएडा निवासी संजीव श्रीवास्तव के रूप में हुई। सुधीर कुमार गुप्ता ने ठगी की शिकायत दी थी, एसोटेक कैनोपी के विभिन्न टावरों में आवासीय इकाइयों की पेशकश की गयी। पीड़ित ने चालीस फ्लैट बुक किये। आरोपी के प्रस्ताव को स्वीकार कर पीड़ित ने कुल कीमत का भुगतान करने वाली योजना के अनुसार बिक्री मूल्य का तीस फीसदी अतिरिक्त 5.16 करोड़ रुपये भुगतान किया। बाद में शिकायतकर्ता प्रोजेक्ट साइट पर गया तो वह वहां कार्य शुरू नहीं हुआ मिला। 8 जनवरी को पुलिस ने उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। 40 कंपनियों का निदेश है आरोपी आरोपी मूलत: बिहार का रहने वाला है। कालीकट एनआईटी से उसने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली। इसके बाद वह रियल एस्टेट के कारोबार में आ गया। उसने एबीएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरूआती की, जो बाद में एसोटेक कांट्रेक्ट इंडिया लिमिटेड विलय ह

ईस्ट और नार्थ जिला समेत 5 उपायुक्तों का ट्रांसफर

Image
दिल्ली के उप-राज्यपाल के आदेशों पर दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के दो उपायुक्तों सहित ईस्ट व नार्थ दिल्ली नगर निगमों के तीन उपायुक्तों का तबादला कर दिया गया है। वहीं ईस्ट दिल्ली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और एजीएमयूटी कैडर के 2012 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी ए. नेडुचेजियन का तत्काल प्रभाव से पुडुचेरी तबादला किया गया है। दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग की डिप्टी सेक्रेटरी (सर्विसेज) अंजू मंगला की ओर से जारी किये गये आदेशों के मुताबिक जिन सभी 5 डिप्टी कमिश्नर्स का तबादला किया गया हैं। वह सभी एजीएमयूटी कैडर के 2012 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के ईस्ट जिला उपायुक्त एजीएमयूटी कैडर के 2012 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा का गोवा तबादला किया गया है। वहीं, नार्थ दिल्ली जिला राजस्व उपायुक्त और एजीएमयूटी कैडर के 2012 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी पंकज कुमार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह तबादला किया गया है। इसके अलावा ए- नेडुचेजियन के साथ-साथ ईस्ट दिल्ली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और एजीएमयूटी कैडर के 2012 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी वाई वीवीजे र