Posts

Showing posts from April, 2020

निगम का 76.74 % अधिक आय का लक्ष्य, 4604 करोड़ कमाई व 2276 करोड़ खर्च का प्रावधान रखा

Image
कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन में नगर निगम ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक करके वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को सर्वसम्मति से पारित कर औपचारिकताएं पूरी की। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि बजट का प्रावधान करने में निगम अधिकारियों ने वर्तमान में चल रहे कोरोना संकट का कोई ख़याल नहीं रखा। पूर्व निर्धारित बजट को ही सर्वसम्मति से पास कर दिया। इसमें अधिकारियों ने यह यह सोचना भी जरूरी नहीं समझा कि कोरोना महामारी के चलते देश भर में छाए आर्थिक संकट का गुड़गांव के साथ नगर निगम की अर्थ व्यवस्था पर भी पड़ने वाला है। मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्त वर्ष 2020-21 में सभी स्रोतों से कुल 4604 करोड़ रुपए जुटाने और सभी मदों में कुल 2276 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। यहां यह तथ्य महत्वपूर्ण है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नगर निगम सभी स्रोतों से कुल 2605 करोड़ रुपए जुटने का लक्ष्य रखा था, मगर अनुकूल परिस्थिति होने के बावजूद 603 करोड़ रुपए ही प्राप्त कर सका जोकि कुल लक्ष्य का महज 23 फीसदी है। इतनी बड़ी असफलता के बावजूद निगम ने कोरोना संकट के वर्तम

अब बाहर से काम के लिए आ रहे लोगों के लिए संस्थानों को गुड़गांव में ही रहने की व्यवस्था करनी होगी, जिले के जो लोग बाहर नौकरी करते हैं, उन्हें भी वहीं रहना होगा

Image
जिला की सीमाओं, विशेषकर दिल्ली की ओर लोगों के आवागमन पर शुक्रवार से कड़ा अंकुश लगने जा रहा है। ज़िला प्रशासन अब कम से कम लोगों को सीमा पार आवागमन की अनुमति देगा, वो भी जब बहुत आवश्यक होगा तब। ये आदेश जिलाधीश एवं डीसी अमित खत्री द्वारा जारी किए आदेश शुक्रवार सुबह 10 बजे से प्रभावी होंगे। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है गुड़गांव में जो लोग काम कर रहे हैं लेकिन वे यहां के निवासी नहीं है, उनके लिए प्रबंधन गुड़गांव में ही रहने की व्यवस्था करें और जो व्यक्ति गुड़गांव जिला की सीमा के बाहर अन्य जगहों पर काम करते हैं परंतु वे गुड़गांव के रहने वाले हैं, ऐसे व्यक्ति भी संबंधित प्रबंधन से वहीं पर अपने आवास की व्यवस्था करवाएं ताकि प्रतिदिन सीमा पार आवागमन को समाप्त किया जा सके। जिला की सभी सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट तथा पुलिस नाकों के माध्यम से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में इन आदेशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी और इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय दंड संहिता 1860 के विभिन्न प्रावधानों के तहत आपराधिक कार्रवाई की जाएग

सीएम के हस्तक्षेप के बाद ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की फरीदाबाद में हो पाई एंट्री

Image
हरियाणा-दिल्ली बार्डर सील होने के बाद इस तरह की चौकसी है कि कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टरों तक को फरीदाबाद में आने की अनुमति नहीं दी गई। कोविड-19 के रूप में एनआईटी-3 नंबर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रूप में घोषित है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल लेने के साथ ही उनका यहां इलाज भी हो रहा है। ऐसे में स्टाफ के न पहुंचने से अस्पताल की दिक्कत बढ़ गई। मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास पहुंचा। उनके हस्तक्षेप के बाद डाक्टरों व अन्य स्टाफ की फरीदाबाद में एंट्री हो सकी। सीएम के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन ने दिल्ली व नोएडा आदि क्षेत्रों से आने वाले डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ को एंट्री पास जारी किया है। साथ ही उन्हें लाने और घर पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस भी उपलब्ध कराई गई है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 28 अप्रैल को हरियाणा-दिल्ली बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है। इसके बाद से डॉक्टर, पुलिस, बैंककर्मी आदि सभी लोगों को दिल्ली से फरीदाबाद और फरीदाबाद से दिल्ली आना-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। Download Dainik Bhaska

मनमाने ढंग से फीस मांगने वाले 9 निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने थमाया नोटिस, हफ्तेभर में जवाब देने को कहा, नहीं तो होगी कार्रवाई

Image
सरकार के आदेश के बावजूद जिले के कुछ स्कूल अभिभावकों पर मनमानी फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने गुरुवार को करीब 9 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे इस संबंध में एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है। इनसे पूछा गया है कि आदेश के बावजूद फीस की बढ़ोतरी और उसे जमा कराने के लिए अभिभावकों पर कैसे दबाव बना रहे हैं। विभाग के अनुसार समुचित जवाब नहीं देने वाले स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार गुरुवार को जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है, वे सभी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं। इन पर आरोप है कि ये अभिभावकों पर बढ़ी हुई फीस को जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। स्कूल अभिभावकों को पत्र जारी कर कह रहे हैं कि जल्द फीस जमा कराएं। अभिभावकों ने लगाया आरोप अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा के अनुसार सरकार के आदेश के बावजूद स्कूलों की मनमानी नहीं थम रही है। यह चिंता की बात है। लॉकडाउन में स्कूलों की मानवीयता दिखानी चाहिए और अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को राहत दी

इंग्लिश प्रीमियर लीग जून से शुरू होने सकती है, खिलाड़ियों का टेस्ट हफ्ते में 2 बार होगा

Image
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) को फिर से शुरू करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। क्लबों को अगर सरकार से ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत मिलती है तो वे सप्ताह में कम से कम दो बार खिलाड़ियों और अधिकारियों का टेस्ट करेंगे। कोरोनावायरस के कारण लीग मार्च से स्थगित है। स्पेनिश ला लिगा और जर्मनी की बुंदेसलिगा सहित अन्य यूरोपियन लीग से चर्चा के बाद प्रीमियर लीग के मेडिकल एडवाइजर डॉ मार्क जिलेट द्वारा यह मसौदा तैयार किया गया है। टेस्ट में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और सभी महत्वपूर्ण लोगों का टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट का पूरा खर्च लीग उठाएगी। शुक्रवार को शेयरहोल्डर्स के साथ होने वाली बैठक में इसे पेश किया जाएगा। लीग को जून से बिना फैंस के शुरू करने की तैयारी चल रही है। वहीं, फ्रेंच फुटबॉल लीग के आयोजकों ने मौजूदा सीजन खत्म करने की घोषणा की। आयोजकों ने लीग-1 में टॉप पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को विजेता घोषित कर दिया है। स्विस लीग 8 जून से, टीमें 11 मई से ट्रेनिंग करेंगी स्विस फुटबॉल लीग 8 जून से शुरू हो सकती है। हालांकि फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने नियमों में ढील दी है।

शिवदुर्गा विहार, डबुआ और पलवली को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी

Image
जिले में कंटेनमेंट व रेड जोन की संख्या बढ़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने शिवदुर्गा विहार, डबुआ व पलवली को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास भेजा है। इन तीनों जगह से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद यहां आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। इसके बाद क्षेत्र में बड़े स्तर पर फ्लू सर्वे अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सर्दी, खांसी, बुखार आदि की जानकारी लोगों से जुटाई जाएगी, जिससे क्षेत्र में कोरोना संदिग्धों की पहचान आसानी से हो सके। कोरोना संदिग्धों के सैंपल मोबाइल वैन से मौके पर ही लेकर उन्हें जांच के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजे जाएंगे। 29 अप्रैल को डबुआ में 30 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा 26 अप्रैल को शिवदुर्गा विहार और नहर पार स्थित पलवली में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। शिव दुर्गा विहार का पॉजिटिव युवक किडनी की बीमारी से ग्रसित है और वह दिल्ली के एक अस्पताल में 8 साल से उपचार करा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Lat

स्वास्थ्य विभाग का निर्णय, अब जिले की सभी सब्जी व अनाज मंडियों में थर्मल स्क्रीनिंंग के बाद दी जाएगी एंट्री

Image
जिले की मंडियों में कोरोना के दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला किया है। विभाग अब डबुआ सब्जी मंडी, नहर पार सब्जी मंडी, सेक्टर-16 सब्जी व अनाज मंडी और बल्लभगढ़ अनाज व सब्जी मंडी में पहुंचने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग से सर्दी, खांसी, बुखार आदि की जांच करेगा। इस दौरान यदि कोई संदिग्ध मिला तो उसका सैंपल लिया जाएगा। हाल ही में सेक्टर-16 सब्जी मंडी में एक आढ़ती काेरोना पॉजिटिव मिली है। वह पलवली गांव का रहने वाला है। इसके अलावा डबुआ सब्जी मंडी का भी एक आढ़ती संदिग्ध पाया गया है। इन दो मामलों के सामने आने के बाद उक्त मंडियों में पहुंचने वालों की अब पूरी जांच होगी। उनका पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने हर मंडी में 5 से अधिक टीमों को तैनात किया है। ये स्थानीय मंडी एसोसिएशन की मदद से अब हर आने-जाने वालों की पूरी जांच करेंगी। डबुआ मंडी में दिल्ली तक से लोग पहुंचते हैं दिल्ली के आजादपुर, गाजीपुर व ओखला की तरह डबुआ सब्जी मंडी फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों की सबसे बड़ी मंडी है। यहां 50 से अधिक आढ़ती हैं। साथ ही इस मंडी में सब्जी खरीदने के लिए फरीदाबाद से ले

कोरोना के एपिसेंटर वुहान के क्लब जैल एफसी की ट्रेनिंग शुरू, 18 को स्पेन से लौटे हैं खिलाड़ी

Image
चीन के फुटबॉल क्लब वुहान जैल के खिलाड़ी मैदान पर वापस लौट आए हैं। इस क्लब के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वुहान कोरोनावायरस का एपिसेंटर था। वुहान जैल क्लब के खिलाड़ी 18 अप्रैल को ही वापस चीन लौटे हैं। वे तीन महीने पहले ट्रेनिंग के लिए स्पेन गए थे। फिर कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन में फंस गए। उन्होंने करीब 104 दिन बाद घरेलू मैदान पर प्रैक्टिस की। क्लब ने कहा, ‘खिलाड़ी, कोच और स्टाफ के किसी अन्य सोशल एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध है। उनका टेंपरेचर रोज चेक किया जाता है। खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, एंट्री गेट, कैंटीन और फिटनेस सेंटर को पूरी तरह सेनिटाइज करके ही सभी को एंट्री दी जाती है।’ वुहान जैल पिछले सीजन में छठे नंबर पर थी। डिफेंडिंग चैम्पियन ग्वांगझू एवरग्रेंडे के खिलाड़ी भी लौटे डिफेंडिंग चैम्पियन ग्वांगझू एवरग्रेंडे क्लब ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लीग फरवरी से स्थगित है। क्लब को करीब 2 हजार करोड़ रु. का नुकसान हुआ है। एवरग्रेंडे वही क्लब है, जो सबसे बड़ा स्टेडियम बना रहा है। आयोजकों को उम्मीद है कि सीजन जून में शुरू हो सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read

जेएनयू: कार्यशाला में गुरूजी सीख रहे हैं ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म यूज करने के तरीके

Image
लॉकडाउन के बीच यूजीसी ने कमेटी की सिफारिश के बाद नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में देरी, 2019-20 के सत्र की बची पढ़ाई और परीक्षा पूरी करने के लिए टाइम मिलने और यूनिवर्सिटी को बदलाव की छूट देने के दिशा निर्देश के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई के बिना काम चलता नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि जेएनयू ने गुरुवार को दो दिन का शिक्षकों के लिए नए मॉड्यूल ‘मूडल’ का इस्तेमाल करके ‘डिजाइन, डेवलप एंड डिलीवर ऑनलाइन कोर्सेज विद मूडल लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम’ पर वर्कशॉप शुरू किया। जेएनयू वीसी प्रो. एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि देशभर के एक हजार से अधिक शिक्षक वर्कशॉप में भाग ले रहे हैं। कोविड19 और लॉकडाउन के बीच डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके शिक्षक किस तरह पढ़ाएं इसके प्रशिक्षण में जेएनयू सक्रिय भूमिका निभा रहा है। वो ये सीख सकेंगे कि अपनी जानकारी को किस तरीके से छात्रों तक डिजिटल प्लेटफार्म से पहुंचाएं। इतना ही नहीं कोविड 19 खत्म होने के बाद भी इसका किस तरह से इस्तेमाल करें। डिजिटल प्लेटफार्म के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण टाइम है कि शिक्षक किस तरीके से ये

29 अप्रैल को बांटना था पूरा राशन, ‘सीएम किट’ नहीं आने से 500 दुकानों पर ही बंटा

Image
(शेखर घोष) दिल्ली में 2017 राशन की दुकानों पर 71 लाख लोगों को 29 अप्रैल को राशन बांटा जाना था। लेकिन ‘सीएम किट’ और पूरा राशन नहीं पंहुचने से इसे सारी दुकानों पर नहीं बांटा जा सका। जबकि दिल्ली के सभी विधायकों ने 27 अप्रैल को ही अपने-अपने क्षेत्र में मैसेज भेज दिया कि मई महीने का राशन 29 अप्रैल को सुबह 9 बजे से मिलना शुरू हो जाएगा। मैसेज में यह भी था कि इस बार राशन दोगुना मिलेगा। साथ ही हर कार्ड पर एक ‘सीएम किट’ भी मिलेगी। इस संदेश के कारण बुधवार को ही दिल्ली के सभी 70 सर्कलों में राशन लेने के लिए भीड़ लग गई। कई जगह लड़ाई-झगड़े की नौबत आई। मुख्यमंत्री के घोषणा और विधायकों के मैसेज के बाद भी दिल्ली में 29 और 30 अप्रैल यानी दो दिन में केवल 500 दुकानों पर ही राशन बांटा गया। वहां ‘सीएम किट’ भी बांटी गई। नियमानुसार राशन बुधवार को ही सभी दुकानों पर मिलना शुरू हो जाना था। जहां राशन अभी तक नहीं बंटा वहां के दुकानदारों ने भास्कर को बताया कि उनके पास ‘सीएम किट’ ही नहीं पंहुची। ‘सीएम किट’ के बिना सामान्य राशन भी भी नहीं बांट सकते। खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा ही नाम नहीं छापने की शर्त पर बता

कोरोना मरीज 3515, 24 घंटे में 76 नए मरीजों की पुष्टि 3 लोगों की मौत

Image
दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार के पार पहुंच गया है। 24 घंटे में 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इस दौरान तीन मरीजों की मौत भी हो गई। मौत का अंकड़ा बढ़कर 59 पहुंच गया है। कोरोना के संबंध दिल्ली सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार तक दिल्ली में 1094 मरीज ठीक हुए। 24 घंटे में सिर्फ 2 मरीज ही ठीक हुए। कोरोना से मौत 59 हैं। एक्टिव केसों की तादाद 2362 है। कुल 3515 मरीजों में से 2352 की उम्र 50 साल से कम है। 612 की उम्र 60 और उससे ज्यादा है, जबकि 551 की उम्र 50-59 साल के बीच है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से मरने वाले 59 में से 51 पहले से बीमार थे। सरकार ने कोरोना की मृत्यु दर 1.68 फीसदी बताई है। इसमें से 5.06 फीसदी 60 और उससे ज्यादा उम्र के हैं। 3.27 फीसदी 50-59 साल के हैं। 0.43 फीसदी 50 और उससे कम उम्र के हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कुल 825 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 53 और वेंटिलेटर पर 5 मरीज हैं। सबसे ज्यादा लोकनायक में 276 मरीज भर्ती हैं। कोरोना केयर सेंटर में 1022 भर्ती हैं। इनमें सबसे ज्यादा नरेला में 473 हैं। यहीं मरकज के लोगों

दिल्ली में गुरुवार शाम को बदला मौसम, धूलभरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के कारण मिली गर्मी से राहत

Image
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 25 डिग्री दर्ज किया गया। ये चालू सीजन या इस साल की सबसे गर्म रात रही। अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली और तापमान 38.8 डिग्री पहुंच गया। पालम केंद्र पर अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा में नमी की मात्रा 40-79 फीसदी के बीच रही। शाम को मौसम बिगड़ा दिल्ली के तमाम इलाकों में तेज हवा में धूल-धक्कड़ से आसमान में अंधेरा सा भी छाया। तो वहीं गाजियाबाद और नोएडा में तेज आंधी चली जिसमें कुछ जगह पेड़ भी गिरे। तेज हवा के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश और ओले भी पड़े। दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिन तक प्रदूषण में सुधार की संभावना नहीं दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को प्रदूषण की मात्रा में तापमान बढ़ने के साथ वृद्धि देखने को मिली। दिल्ली में 138 एक्यूआई, फरीदाबाद में 169, गाजियाबाद में 124, ग्रेटर नोएडा में 111, गुड़गांव में 166 और नोएडा में 114 दर्ज किया गया। प्रदूषण की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी सफर के अनुसार अगले दो दिन भी प्रदूषण में कोई सुधार की बड़ी संभावना नहीं है। मॉडरेट श्रेणी में ही हवा रहेगी।दिल्ली-एनसीआर में

पायलट की समझदारी से पालम एयरबेस पर टला हादसा, टायर में गड़बड़ी के बाद रद्द किया टेक-ऑफ

Image
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पायलट की समझदारी से हादसा होने से टल गया। भारतीय वायु सेना ने जानकारी दी कि गुरुवार को एक डोर्नियर विमान पालम एयर बेस से नियमित उड़ान भरने के लिए तैयार था। लेकिन टेक-ऑफ रोल के दौरान पायलट को विमान ने एक टायर में गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। पायलट ने तुरंत टेक ऑफ रद्द करने का निर्णय लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक विमान और चालक दल सुरक्षित है और किसी भी तरह की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय वायु सेना के तकनीकी दल द्वारा विमान को तुरंत रनवे से हटा लिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Pilot sensibly postponed to Palam airbase, canceled take-off after tire disturbances from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KNyCDf

लॉकडाउन के 15 दिन मेंं 155 शराब तस्कर अरेस्ट

Image
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। इसके बावजूद दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी जारी है। दिल्ली पुलिस ने 1 से 15 अप्रैल के बीच शराब तस्करों के खिलाफ 147 मामले दर्ज कर करीब 155 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शराब तस्करों से करीब 18556 अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई है। ज्यादातर मामलों में तस्कर हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में ऊंचे दामों में बेच रहे हैं।लॉक डाउन होने की वजह से दिल्ली में शराब की दुकानें बंद है। ऐसे में तस्कर हरियाणा से चोरी छिपे अवैध शराब लाकर दिल्ली में उसे सप्लाई कर रहे हैं। तस्कर दिल्ली में ऊंचे दामों में शराब बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।शराब तस्कर खुलेआम काम कर रहे हैं इसका अंदाजा अप्रैल के पहले पखवाड़े में दर्ज आबकारी अधिनियम के मामलों को देखकर लगाया जा सकता है।शराब तस्करी के ज्यादातर मामले बाहरी, बाहरी नार्थ, द्वारका, रोहिणी, उत्तर पश्चिम और पश्चिम जिले में सामने आए हैं। इन्हीं जिलों में ज्यादातर तस्करों की गिरफ्तारी और इनसे शराब की बरामदगी हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaska

क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को भेजा चौथा नोटिस, टेस्ट की रिपोर्ट मांगी

Image
निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज का मुखिया मौलाना साद पिछले 32 दिनों से फरार चल रहा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच टीम भी मौलाना साद की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी भी साद पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस सूत्राें का कहना है कि जब भी क्राइम ब्रांच की जांच टीम छापेमारी करती है, साद को उसकी सूचना पहले ही मिल जाती है। जिससे वह अपना ठिकाना बदल देता है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए साद अपना हुलिया भी बदल सकता है। हालांकि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अब चौथा नोटिस जारी किया है। जिसमें पूछा गया है कि कोरोना वायरस का सरकारी अस्पताल में टेस्ट कराया है या नहीं। टेस्ट कराया है तो उसकी रिपोर्ट अब तक क्राइम ब्रांच को क्यों नहीं सौपी गई है। जबकि मौलाना साद का दावा है कि उसने 2 बार कोरोना टेस्ट करवाया है, दोनों ही रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। साद के मुतािबक इसमें से एक टेस्ट निजी लैब, लाल पैथोलॉजी में कराई गई है।सूूत्रों का कहना है कि मौलाना साद लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहा है। लॉकडाउन खुलने से सबसे पहले वह कोर्ट से जमानत लेने की कोशिश करेगा। निजामुद्दीन, शामली, आ

वजीराबाद में लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Image
वजीराबाद इलाके के संगम विहार में मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट के लैब टेक्नीशियन ने फांसी का फंदा लगाकर खु़दकुशी कर ली। मृतक की पहचान विजेंद्र सिंह (53) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने घटना के बारे में विजेंद्र के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल वजीराबाद थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। विजेंद्र वजीराबाद इलाके के संगम विहार में रहता था। बुधवार शाम को उसने अपने क्वार्टर के पंखे से लटकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिनों से परेशान चल रहा था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f8HIbG

आजादपुर मंडी में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले आए सामने, 43 को मंडी में ही किया क्वारेंटाइन

Image
देश की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को यहां और 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। आधिकारिक तौर पर मंडी में अब तक 15 कारोबारी और मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि एक व्यापारी के मुताबिक 28 में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी है। अभी तक 13 दुकानें सील कर दी गई हैं और 43 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। इस बीच मंडी ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, नासिक से आने वाली सब्जियांे और फल की आवक में कमी में देखने को मिली है। उत्तरी दिल्ली के डीएम दीपक शिंदे ने कहा है कि प्रशासन ने 116 टेस्ट मंडी के कारोबारी व मजदूरों के कराए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। डीएम के मुताबिक, ये लोग सीधे तौर पर मंडी से नहीं जुड़े थे। मंडी में बड़े स्तर पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर लोगों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक आदेश जारी कर मंडी में डॉक्टर और स्वास्थकर्मी की टीम को जांच के लिए मंडी में तैनात रहने का आदेश जारी किया गया है। इसबीच, आजादपुर मंडी को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है। मंडी आने वाले सभी मजदूर, व्यापारी, ड्राइवर और किसानों क

पुराने मरीजों को फोन कर इलाज देगा एम्स, 9115444155 पर फोन कर लें अपॉइंटमेंट

Image
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पुराने मरीजों का फोन के जरिए इलाज कर रहा है। अभी तक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने वाले को ही इलाज मिल रहा था। प्रशासन ने मरीजों के लिए फोन के जरिए अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा शुरू की है। ऐसे मरीज जिनका एम्स में इलाज चल रहा है और वह डॉक्टर से बात करना चाहते हैं वे 9115444155 पर फोन कर टेली कंसलटेशन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इधर, दो दिन में शुरू होगी सिर्फ बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन 1077 बुजुर्गों के लिए सरकार की हेल्पलाइन सेवा 1077 हाजिर रहेगी। डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) को उचित इंतजाम करने होंगे, ताकि 24 घंटे में कभी भी बुजुर्ग हेल्पलाइन पर फोन करें तो उन्हें सहायता मिले। मुख्य सचिव विजय देव ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया था कि दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन सुविधा शुरू नहीं की है, जबकि दिल्ली पुलिस ने कर दी है। सरकार ने अदालत को आश्वस्त किया था कि अगले दो दिनों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YkZGBH

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करके दी जानकारी, दो हॉटस्पॉट बने ग्रीन जोन

Image
दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 से घटकर 98 रह गई है। गुरुवार को कोई नया कंटेनमेंट जोन नहीं बना और पहले से बने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-एक स्थित वर्धमान अपार्टमेंट और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश के ई ब्लॉक को डी-कंटेनमेंट जोन में तब्दील करके ग्रीन जोन बना दिया गया। वर्धमान अपार्टमेंट 2 अप्रैल कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया था जिसमें 102 फ्लैट्स हैं। यहां प्रशासन ने 213 लोगों को स्क्रीन या टेस्ट किया जिसमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्धमान अपार्टमेंट में कोई नया केस नहीं आने और डि-कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की जानकारी ट्वीट करके दी। तर्क दिया गया यहां भी ऑपरेशन शील्ड को सफलता मिली है। 16 अप्रैल को मरीज गुड़गांव के अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गया था लेकिन दिशा निर्देशों को पूरा करने के लिए 30 अप्रैल को यहां के अतिरिक्त बंधन को खत्म किया गया। साउथ ईस्ट दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश के ई ब्लॉक में ई-284 से ई 294 तक कंटेनमेंट जोन 12 अप्रैल को बनाया गया था। यहां भी कोई नया केस नहीं आया जिसकी वजह से अब इस जोन को डि-कंटेनमेंट

सफदरजंग अस्पताल में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर पूरे सप्ताह पहन रहे एक ही मास्क और पीपीई किट

Image
(तोषी शर्मा) ‘एन-95 मास्क नॉट अवेलेबल इन स्टोेर’। सफदरजंग अस्पताल में ऐसा ही नोटिस चस्पा है। कोरोना वायरस से सीधे जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को मास्क तक नसीब नहीं हो रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर किन मुश्किल हालातों के बीच काम करने को मजबूर हैं। मास्क की कमी डॉक्टरों के लिए जान का खतरा होने के साथ-साथ सरकारी सिस्टम और कोरोना महामारी से निपटने के लिए की गई सरकारी तैयारियों की भी पोल खोल रही है। सूत्रों के मुताबिक सफदरजंग अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर एक ही पीपीई किट और मास्क को सात दिन तक पहनना पड़ रहा है। ऐसे में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा लगातार बना हुआ है। अस्पताल के कई डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अस्पताल के मेडिसिन वार्ड के तीन डॉक्टर मंगलवार को ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उसी वार्ड के बाहर एन-95 मास्क नॉट अवेलेबल इन स्टोर का नोटिस चस्पा किया हुआ है। ताकि अलग-अलग शिफ्ट में आ रहे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मास्क की मांग न कर सकें। कोविड-19 का इलाज कर रह

कोटा में फंसे छात्रों को जल्द वापस लाएगी दिल्ली सरकार, विदेशों में फंसे लोगों की जानकारी जुटाने के लिए जारी किया फार्म लिंक

Image
केंद्र सरकार की तरफ से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों को अपने राज्य आने के लिए जारी दिशा-निर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोटा में फंसे छात्रों को जल्द दिल्ली वापस लाने की व्यवस्था सरकार कर रही है। तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि गाइडलाइंस के हिसाब से दूसरे राज्यों के जो मजदूर दिल्ली में फंसे हुए हैं, उन्हें वापसी भेजने के लिए सरकार दूसरे संबंधित राज्यों से बातचीत कर रही है। जो के भेजने की प्रक्रिया है उसमें दिल्ली सरकार को मजदूरों के स्वास्थ्य जांच की स्क्रीनिंग करनी है और संबंधित राज्य उनके लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करेंगे। आप विदेश में फंसे हैं तो ऑनलाइन फार्म भरकर दें जानकारी, दिल्ली सरकार ने लांच किया ऑनलाइन फार्म दिल्ली सरकार ने विदेश में फंसे दिल्ली के निवासी या छात्रों की जानकारी जुटाने के लिए https://ift.tt/2yW9sj6 लिंक जारी किया है। अगर कोई दिल्ली का नागरिक विदेश में फंसा है तो वो खुद या परिवार का अन्य सदस्य इसकी जानकारी उस फार्म में भर सकता है। जानिए... कौन-कौन सी ज

कोरोना से आरएमएल अस्पताल की हालत डाउन, अब सफदरजंग व लेडी हार्डिंग रेफर करेंगे मरीज

Image
केंद्र सरकार का राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में कोरोना से मौतों का हॉट-स्पॉट बन गया है। राजधानी में कोरोना से अब तक हुईं 59 में से 26 मौत अकेले इस अस्पताल में हुई हैं। यहां ज्यादा मौतों का कारण अस्पताल पर सीरियस मरीजों का ज्यादा दबाव बताया जा रहा है। केंद्र सरकार ने भी यह बात मानी है कि अस्पताल पर सीरियस मरीजों का ज्यादा दबाव है। दिल्ली में सबसे पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों का इलाज होना शुरू हुआ था। केंद्र सरकार ने यहां आइसोलेशन वार्ड बनाया था। इसके बाद सफदरजंग, लेडी हार्डिंग, लोकनायक, राजीव गांधी आदि अस्पतालों में कोरोना के इलाज की व्यवस्था हुई। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वार्ड तो है लेकिन इसकी क्षमता कम है। 50 से ज्यादा मरीज यहां कभी भर्ती नहीं रहे लेकिन यहां कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा ज्यादा है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार तक 59 मौतों में से अकेले इस अस्पताल में 26 मौत हुई हैं। अ स्पताल प्रशासन का कहना है कि बहुत से मरीज बहुत क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में आए इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल पर कोरोना क

बाड़मेर से बस में पंजाब जाने की परमिशन लेकर जा रहे मजदूरों को श्रीगंगानगर पुलिस ने रोका, अपने जिले से निकलने की नहीं दी अनुमति

Image
एक तरफ राज्य सरकार जहां प्रवासी लोगों को अपने घर पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के जिले की सीमाओं पर लगे पुलिस नाके पर अपने घर जा रहे प्रवासी लोगों को बेवजह रोककर उन्हें परेशान करने का काम कर रहे हैं। ये राज्य सरकार के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। पंजाब के तरनतारन जिले के कोटवाड़ा गांव निवासी जगरूप सिंह ने बताया कि वह गत दो-तीन माह से राजस्थान के बाड़मेर जिले में फसल कटाई के लिए गया हुआ था। लॉकडाउन के कारण वही फंस गया। काफी प्रयास के बाद वहां से घर वापसी के लिए शिव तहसील के तहसीलदार द्वारा घर वापसी के आदेश दिए और बस के लिए परमिशन भी दी। वहां से बुधवार को रवाना हुए और गुरुवार सुबह जब अर्जुनसर पहुंचे तो जिले की सीमा पर श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस ने यह कहकर रोक दिया कि आपको आगे नहीं जाने दिया जाएगा। हमारे पूछने पर उन्होंने यह कहकर यह रोक दिया कि पंजाब की सीमा पूरी तरह से सील की जा चुकी है। वहां किसी का प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा है। इसलिए आपको वहां घुसने नहीं दिया जाएगा और आपको हमें श्रीगंगानगर में ही रखना पड़ेगा जो कि अब संभव नहीं है। सूरतगढ़ उपखंड अधिक

डीयू ने एकेडमिक कैलेंडर की डेट बढ़ाई, अब 28 अप्रैल की बजाय 15 मई तक चलेगी ऑनलाइन क्लास व ईवन सेमेस्टर

Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपना ईवन सेमेस्टर 15 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि अब 28 अप्रैल की जगह 15 मई तक सेमेस्टर की क्लास चलेंगी। इससे पहले लॉकडाउन की वजह से इसकी तारीख एक महीना बढ़ाकर 28 अप्रैल की गई थी। लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने और कोविड19 महामारी को इस ईवन सेमिस्टर विस्तार का कारण बताया गया है। एकेडमिक कैलेंडर में बदलाव के कारण जो कोर्स अभी पूरा नहीं हुआ है, उसे ऑनलाइन क्लास से पूरा करने का टाइम मिल गया है। डीयू के एकेडमिक कैलेंडर बदलाव के बीच यूजीसी की तरफ से सेमेस्टर टाइमिंग मिलने की खबर से छात्रों के लिए राहत की खबर है। उसमें नया सत्र 21 जुलाई की बजाय 1 सितंबर से शुरू करने की बात कही गई है। अलग-अलग कॉलेज व कोर्स में ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफार्म पर अलग-अलग तरह से कोर्स की पढ़ाई फैकल्टी करवा रही है। ऑनलाइन फार्म भरने में कोई दिक्कत सामने आ रही है तो संबंधित कॉलेज या संस्थान में करें संपर्क डीयू ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म स्टूडेंट पोर्टल पर 20 अप्रैल को जारी किए थे। 27 अप्रैल तक उसमें 1.5 लाख छात्रों ने फार्म भर दि

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 3439 हुई, बीते 24 घंटे में दो की गई जान

Image
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद थमने का नाम नहीं ले रही, लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों का आंकड़ा 3439 पहुंच गया है, जबकि 56 की मौत हो गई है। ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 1092 तक जा पहुंची है। कोरोना के संबंध में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के नए मरीज 24 घंटे में 125 सामने आए हैं। इन 125 पॉजिटिव मरीजों की पहचान 24 घंटे में 3020 सैंपलों की जांच के बाद हुई है। 24 घंटे में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि इस दौरान 14 मरीज ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के एक्टिव केसों की तादाद 2291 है। कुल 3439 मरीजों में से 2303 की उम्र 50 साल से कम है। 539 की उम्र 60 और उससे ज्यादा है, जबकि 539 की उम्र 50-59 साल के बीच है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से मरने वाले 56 में से 48 पहले से बीमार थे। सरकार ने कोरोना की मृत्यु दर 1.63 फीसदी बताई है। इसमें से 5.03 फीसदी 60 और उससे ज्यादा उम्र के हैं। 2.97 फीसदी 50-59 साल के हैं। 0.43 फीसदी 50 और उससे कम उम्र के हैं। दिल्ली में बुधवार तक 47,225 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 39,920 की रिपोर्ट निगेटिव है। 343

अब दिल्ली सरकार कोरोना जांच के लिए सैंपल नोएडा की एनआईबी लैब नहीं भेजेगी

Image
कोरोना जांच रिपोर्ट आने में देर होने के कारण दिल्ली सरकार ने अब नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (एनआईबी) लैब में भेजने पर रोक लगा दी है। 3 मई तक नोएडा की लैब में सैंपल नहीं भेजे जाएंगे। इसके अलावा सैंपल केंद्र सरकार की दूसरी लैब या फिर प्राइवेट लैब भेजे जाएंगे, ताकि रिपोर्ट टाइम पर आ सके। इस संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो लैब सैंपल जमा करने के एक दिन के अंदर रिपोर्ट दे उसे ही सैंपल भेजे जाएं। गौरतलब है कि कुछ अस्पताल की रिपोर्ट आने में एक सप्ताह तक का समय लग रहा था। आंबेडकर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट आने में ज्यादा वक्त लगने की वजह से कर्मचारियों ने नाराजगी भी जताई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bRpCc5

साउथ-वेस्ट डीएम ऑफिस के दो सिविल डिफेंस वालिंटियर निकले कोरोना पॉजिटिव

Image
दिल्ली में बुधवार को कोई नया कंटेनमेंट जोन सरकार की रिपोर्ट में सामने नहीं आया लेकिन केस लगातार सामने आ रहे हैं। साउथ वेस्ट के डीएम राहुल सिंह की पीएस के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्टाफ में जिन 17 लोगों की जांच कराई गई थी, उसमें दो सिविल डिफेंस वालिंटियर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएम की रिपोर्ट एक दिन पहले ही नेगेटिव आ गई है। डीएम की पीएस के सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ को होम क्वारेंटाइन करके खुद डीएम भी आइसोलेशन में हैं। हालांकि, ऑफिस के बाकी हिस्से में कोविड19 से जुड़े राहत और बचाव से संबंधित काम चल रहा है। अब साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 42 पहुंच गई है जिसमें 18 ठीक हो गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cZIoy3

सीआरपीएफ के जवान को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Image
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। जवान को बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद दफनाया गया। सीआरपीएफ ने बताया है कि जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले हफ्ते दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना की वजह से दम तोड़ने वाले जवान की उम्र 55 साल बताई जा रही है। बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिल्ली स्थित बटालियन में तैनात 15 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये जवान सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के हैं जिसके नौ कर्मी (23 अप्रैल) को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्यकर्मी ने झुककर दिया सम्मान स्वास्थ्यकर्मी ने झुककर दिया सम्मान हाथ उठाकर किया अभिवादन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोना वारियर को दी गई अंतिम विदाई from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zBdVYK

केजरीवाल बोले- प्रवासी मजदूरों, छात्रों को घर भेजने की तैयारी शुरू

Image
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों को घर भेजने के केंद्रीय गृह मंत्रालय आदेश पर दिल्ली सरकार प्रवासी मजदूर, पर्यटक और छात्रों को दिल्ली से उनके राज्य भेजने और दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को दिल्ली लाने की कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी। केजरीवाल ने केंद्र के आदेश के बाद ट्वीट किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासियों के संबंध में आदेश पारित किया गया। जिसके संबंध में हम अन्य राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं। सभी प्लानिंग करके आपको एक दो दिन में सूचित करेंगे। तब तक आप घर पर ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें। बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने देश में अलग-अलग जगह फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और श्रद्धालुओं को मूवमेंट की अनुमति दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kejriwal said - Preparations started to send migrant laborers, students home from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yeidVD