निगम का 76.74 % अधिक आय का लक्ष्य, 4604 करोड़ कमाई व 2276 करोड़ खर्च का प्रावधान रखा
कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन में नगर निगम ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक करके वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को सर्वसम्मति से पारित कर औपचारिकताएं पूरी की। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि बजट का प्रावधान करने में निगम अधिकारियों ने वर्तमान में चल रहे कोरोना संकट का कोई ख़याल नहीं रखा। पूर्व निर्धारित बजट को ही सर्वसम्मति से पास कर दिया। इसमें अधिकारियों ने यह यह सोचना भी जरूरी नहीं समझा कि कोरोना महामारी के चलते देश भर में छाए आर्थिक संकट का गुड़गांव के साथ नगर निगम की अर्थ व्यवस्था पर भी पड़ने वाला है। मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्त वर्ष 2020-21 में सभी स्रोतों से कुल 4604 करोड़ रुपए जुटाने और सभी मदों में कुल 2276 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। यहां यह तथ्य महत्वपूर्ण है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नगर निगम सभी स्रोतों से कुल 2605 करोड़ रुपए जुटने का लक्ष्य रखा था, मगर अनुकूल परिस्थिति होने के बावजूद 603 करोड़ रुपए ही प्राप्त कर सका जोकि कुल लक्ष्य का महज 23 फीसदी है। इतनी बड़ी असफलता के बावजूद निगम ने कोरोना संकट के वर्तम